15 hajar me best smartphone:- हैलो दोस्तो नमस्कार आज की पोस्ट मे मैं आपको 15 hajar me best smartphone कौन सा आपको खरीदना चाहिए, जिससे की आपको उस मोबाइल मे सब फीचर्स भी मिले तो चलिये शुरू करते हैं आज की ये पोस्ट जो की हैं best smartphone under 15 thousand.
15k रुपया एक अच्छा खासा पैसा हुआ और वो भी इंडिया मे जहां सबसे ज्यड़ा लोग 10 हजार से लेकर 15 हजार तक के smartphone सबसे ज्यड़ा खरीदते हैं इसी लिए मैंने भी इसी को सोच कर आपके लिए 15 hajar me best phone के नाम आपको बताने जा रहा हूँ।
15 hajar me best smartphone
दोस्तो मैंने आपको इस पोस्ट मे 3 best smartphone under 15k rupees को बताया हैं और ये 3 best smartphone को आप link के जरिये वहाँ से जकर Purchase कर सकते हैं, तो बिना देरी के शुरू करते हैं top 3 smartphone under 15 thousand rupees.
1.Realme 6
Top 3 best smartphone के लिस्ट मे सबसे पहला जो फोन हैं वो आता हैं realme के तरफ से और इस फोन का नाम हैं Realme 6. Realme 6 को अभी हाल ही में Launch किया गया हैं और इस फोन के Specification कमाल के हैं।
Specification of Realme 6 smartphone
- 6.5 inch IPS LCD का Full Hd display वो भी 90hz का Refresh rate के साथ, साथ मे डिस्प्ले को Gorilla Glass 3 से protect भी किया गया हैं।
- Dsiplay मे 16 MP का Screen Hole Front camera दिया गया है, और इसका बॅक मे plastic body दिया गया हैं।
- Rear मे 64 Mp Samsung जीएम1 मैं केमरा दिया गया हैं और साथ मे 8 MP + 2 +2 MP का Quad कैमरा Setup दिया गया हैं।
- 4300 mah की बैटरि वो भी type c यूएसबी के साथ दिया गया हैं। 30 watt का Vooc charging का सपोर्ट मिलता हैं और चार्जर भी Box मे हि मिलता हैं।
- Processor की बात करें तो Mediatek Helio G90T का इस्तेमाल किया गया हैं जो की एक अच्छा SOC हैं gaming और Multitasking के लिए।
- Android 10 और realme ui के साथ आता हैं।
- WideVine L1 का सपोर्ट मिलता हैं
- Side Mount FingerPrint Sensor
- Tripple card slot [2 sim+1 memory] कार्ड सपोर्ट
- 4k Video Recording + 1080p 60fps + slow motion video recoding
- 4GB Ram और 64GB Rom के साथ आता हैं।
दोस्तो Realme 6 का कीमत की बाते करें तो ये 13999 रुपया मे मिलने वाला सबसे best smartphone हैं 15 हजार के भीतर। Realme 6 आपको Flipkart पर मिल जाएगा आप वहाँ से Purchase कर सकते हैं।
>>Online पैसा कमाए
2.Redmi Note 9 Pro
Top 3 best smartphone Under 15K Rupees के लिस्ट मे दूसरा जो फोन हैं वो आता हैं रेडमी के तरफ से और इस फोन का नाम हैं Redmi Note 9 Pro। इस फोन को अभी हाल ही में Launch किया गया हैं और इस फोन के Specification कमाल के हैं।

Specification Of Redmi Note 9 Pro Smartphone
- 6.67 inch का IPS LCD डिस्प्ले और वो भी Gorilla Glass 5 का Protection के साथ साथ।
- 16 mp का Display hole केमरा और बॅक मे आपको Glass body दिया गया हैं।
- Rear मे Quad केमरा दिया गया हैं जो की 48Mp का सेन्सर के साथ साथ 8 MP+2+5एमपी का केमरा दिया गया हैं जो की Realme 6 के जैसा ही हैं।
- NAVIC Indian GPS का सपोर्ट मिलता हैं।
- 5020 mah की बैटरि वो भी type c यूएसबी के साथ दिया गया हैं। 18 watt का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता हैं और चार्जर भी Box मे हि मिलता हैं।
- Processor की बात करें तो Snapdragon 720G का इस्तेमाल किया गया हैं जो की एक अच्छा SOC हैं gaming और Multitasking के लिए बहुत ही पर्फेक्ट हैं।
- Android 10 और MIUI11 के साथ आता हैं।
- Side Mount FingerPrint Sensor
- Tripple card slot [2 sim+1 memory] कार्ड सपोर्ट
- 4K Video Recording + 1080p 60fps + slow motion video recoding
- 4GB Ram और 64GB Rom के साथ आता हैं।
- WideVine L1 का सपोर्ट मिलता हैं
दोस्तो Redmi Note 9 Pro का कीमत की बाते करें तो ये 13999 रुपया मे मिलने वाला सबसे बेस्ट smartphone हैं 15 हजार के भीतर। Redmi Note 9 Pro आपको Flipkart पर मिल जाएगा आप वहाँ से Purchase कर सकते हैं।
3.Vivo Z1 Pro
Vivo Z1 PRO जेओ केआई Vivo के तरफ से आने वाला एक मात्र फोन हैं जो की हमारे top 3 best smartphone Under 15k के अंदर आता हैं।
हालांकि Vivo Z1 PRO को लॉंच हुआ कुछ समय बीत गया हैं लेकिन अगर आपको एक अच्छा Storage और बढ़िया Selie वाला केमरा खोज कर रहे हैं तो ये आपके लिए Best Smartphone Option हैं।

Specification Of Vivo Z1 PRO Smartphone
- 6.3 इंच का FULL HD डिस्प्ले पीछे मे आपको प्लास्टिक बॉडी मिलता है
- Snapdragon 712 AIE Processor
- 32 Mp का selfie वो भी display hole मे मिलता हैं
- Tripple रियर कैमरा 16+8+2 एमपी का
- 5 हजार की बैटरि वो भी 18 वाट की फास्ट चार्जर के साथ
- WideVine L1 का सपोर्ट मिलता हैं
- Ultra Gaming Mode
- Rear FingerPrint Sensor
- 4k Video Recording + 1080p 60fps + slow motion video recoding
- Tripple card slot [2 sim+1 memory] कार्ड सपोर्ट
Vivo Z1 PRO की कीमत की बात करें तो ये Flipkart पर इसका 4GB+64GBवाला वारिएंट 13990 रुपया मे मिल रहा हैं।
Final Word
दोस्तो हमने इस पोस्ट मे 15 hajar me best smartphone के नाम जाना, जो की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद निर्णय ले सकेंगे की मुझे 15 हजार मे कौन सा Smartphone लेना चाहिए।
आप Top 3 best smartphone Under 15K Rupees के लिस्ट मे Samsung M30s को भी चेक कर सकते हैं इसके अलावा 15k के range मे आप redmi note 8, Realme 5i को भी देख सकते हैं।
लेकिन मेरी तरफ से ये तीन फोन ही हैं जो की Realme 6, Redmi Note 9 Pro और Vivo Z1 pro हैं जो की हमारे best phone under 15k के लिस्ट मे आते हैं।
अपनी प्रतिक्रिया दें।