
Google AdSense अगर आपको पैसे कमाने हैं तो ये लेख मे मैं आपको Google Adsense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?
Google Adsense क्या है?
AdSense एक गूगल का प्रॉडक्ट हैं और अगर आप Internet चला रहे हैं तो Google के बारे मे भी जरूर जानकारी होगी। AdSense भी गूगल का एक अंग हैं ।
वर्ष 2003 मे गूगल ने बिज्ञापन को दिखन एके लिए एक बिशेष प्रकार के Product को launch किया जिसका नाम Google AdSense था आज Internet पर बहुत सारे Advertisement Network चल रहे हैं लेकिन Google का AdSense उनमे से सबसे अच्छा हैं।
आपने गौर किया होगा की जब आप यूट्यूब या किसी वैबसाइट पर विजिट करते होंगे तब आपको कुछ Video ad या image/Text ad दिखाई देते हैं ये सभी ad AdSense ही Publish करता हैं।
इनहि Ads के through आपकी कमाई होती हैं और AdSense की भी Earning होती हाँ आगे मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप AdSense से पैसे कमा सकते हैं और कितने पैसे कमा सकते हैं ।
AdSense कैसे काम करता हैं?
असल मे AdSense आपके Ads के calculation का काम करता हैं जैसे आपके ad कितने लोग देख रहे हैं कितने लोगो ने Click किया हैं ये सब का डाटा रखती हैं।
AdSense का बेसिकली येही काम हैं Ad को Youtube या site पर दिखाना और उस Ads पर की सारी डाटा और Information को रेकॉर्ड करना और कितना Earning हो रहा हैं वो बताना।
इसका simple word मे कह सकते हैं की Ad की Anylatics को सारी संभालती हैं ये AdSense ।
AdSense मे आपको आपकी account के बारे मे पूरी जानकारी मिलती हैं जैसे आप आज कितना कमाए, कल कितना कमाए, पूरे महीने की कमाई और आपके बैंक मे वो पैसा कितना आया ये सब जानकारी मिलती हैं।
मान लीजिये आपको अपने product या किसी चीज का advertisement चालवाना हैं तो आप क्या करेंगे Google के Adword के through आप payment करके अपने Poduct को google को बता देंगे, अब गूगल आपकी Product को ऑनलाइन इंटरनेट पर Ads दिखाता हैं through AdSense ।
अब वहीं लोगो के Ads को Google एकत्रित करके आपके site, youtube पर दिखताई हैं और उसी ads के मदद से आपकी अर्निंग होती हैं।
जो Ads करने के लिए google को देता हैं वो Advertiser कहलाता हैं और जहां ये Ads दिखते हैं उनको Publisher कहते हैं।
तो जो पैसा Advertiser लगाता हैं अपने ad को दिखने के लिए उसी पैसे के 68% पैसा Publisher को मिलता हैं और 28% पैसा गूगल यानि की AdSense खुद अपने पास रखता हैं।
नोट- सीधी भाषा मे अगर कहे तो AdSense , Advertiser के ads को Publisher के साइट or Youtube channel पर दिखाता हैं ये AdSense बीच का कम करता हैं Advertiser और Publisher के बीच का।
Google AdSense से पैसे कैसे कमाए ?
Google AdSense से पैसा कैसे कमाए ? ये सवाल बहुत लोग जानना चाहते हैं तो चलिये मैं आपको इसके बारे मे detail जानकारी बताता हूँ की आप AdSense से कैसे पैसा कमा सकते हैं और कितने पैसा कमा सकते हैं?
AdSense से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक AdSense का account होना चाहिए और ये AdSense का अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कोई Website या Youtube चैनल का होना बहुत ही जरूरी हैं वो ये Website or Channel AdSense के Policy का पालन कर रहा होना भी जरूरी हैं।
Website से पैसे
सबसे पहले तो अगर आप एक Website बनाते हैं तो वो वाला वैबसाइट पर कम से कम 20 post होना बहुत ही जरूरी हैं और सभी पोस्ट Unique होना चाहिए और 1 हजार वर्ड से अधिक होना चाइए इसके अलावा कोई भी word कहीं से copy नही होना चाहिए।
20 post लिखने के बाद और Website को अछे से Setup करने के बाद आप जाके AdSense पर अपने Gmail से Apply करेंगे ।
अगर आपका website AdSense के policy का पालन कर रहा हैं तो आपको AdSense का approval मिल जाएगा और मेल मे आपको ये चीज का पता चलेगा।
AdSense के मिलने के बाद बस AdSense का Ads अपने website पर लगाये और आपका Earing स्टार्ट हो गया जितना ज्यड़ा लोग आपके website पर visit करेंगे उतना ही ज्यड़ा आप पैसा कमा सकेंगे।
जादा जानकारी के लिए नीचे वाली पोस्ट को अवश्य पढे की website कैसे बना के पैसे कमाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़े - ● Photography से पैसे कैसे कमाए? ● ऑनलाइन पैसा कमाने के 19 तरीके ? ● Course सेल कैसे करे और इससे पैसे कैसे कमाए? ● 2021 मे ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
Youtube channel से पैसे
दोस्तो आप सेम चीज Youtube से भी AdSense के साथ मिल केर पैसे कमा सकते हैं बस आपको एक यूट्यूब चैनल को बना हैं और उसपर विडियो को डालना हैं जैसे ही आपके चैनल पर 1 हजार Subscriber और 4 हजार watch hour हो जाते हैं वैसे ही आप AdSense का approval ले सकते हैं।
AdSense के approval लेने के बाद आपके Videos पर ads आना स्टार्ट हो जाएगा और आपके पैसे भी कमाना स्टार्ट हो जाएगा याद रहें की आपके video को जितना लोग देखेंगे उतना ज्यड़ा से ज्यड़ा Earning होगी।
नीचे मैंने एक details पोस्ट लिखी हैं इसपर की कैसे आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं, आप उस पोस्ट को पूरा पढ़िये आपको Youtube से पैसा कमाने की जानकारी हो जाएगी।
YouTube से पैसे कैसे कमाए-(Guide 2021)
Google AdSense का Approval कैसे ले
- Google AdSense का का Approval अगर आपके चैनल/वैबसाइट पर चाहिए तो उसके लिए आपके चैनल/वैबसाइट Google AdSense के policy का पालन करना बेहद जरूरी होना चाहिए।
- Google AdSense के Policy की बात करे तो आपके विडियो मे Porn, Terrorism, copyright [किसी दूसरे का content, hatespeech, abuse,] इत्यादि जैसे चीज के उपर आपके पोस्ट/Video नही होना चाहिए।
- Google AdSense का approval लेने से पहले आप अपने Channel/Wesbite को complete anylasis कर लिजीय की कहीं कुछ चीज बाकी तो रह नही गया जैसे पोस्ट की संख्या, कोई copyright, कोई गलत content इत्यादि।
- हमेशा Google AdSense के अप्लाई करने से पहले आप जिस Gmail से webseite/Channel को बने हैं उसी Gmail का प्रयोग करें।
- अगर आप website के लिए AdSense apply कर रहे हैं तो ध्यान रहें की आपके site पर जरूरी pages जैसे Privacy, About, Contact, Disclaimer pages बने होने चाहिए तथा आपको एक अच्छा स Domain जैसे .com या .in लेना चाहिए।
- चैनल के लिए हमेशा याद रहें की 1 हजार subscriber और 4 हजार watch hour होने के बाद ही AdSense के लिए अप्लाई करें नही तो उससे पहले apply करने पर आपको approval नही मिलेगा।
Google AdSense की भीतर की जानकारी
अगर आपको AdSense का approval मिल गया हैं तो आपको AdSense open होने बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे क्या आप सभी के बारे मे जानते हैं तो मैं उनही option के बारे मे आपको बताने जा रहा हूँ।

CPC क्या होता हैं?
CPC का पूरा नाम Cost Per Click होता हैं और इसका मतलब होता हैं की अगर आपके Website/Channel पर कोई Viewer आ रहा हैं और वो बंदा आपके एक ad पर क्लिक कर रहा है तो आपको उस 1 click के कितने doller मिल रहे हैं।
अब cpc आपको हर एक ad के अलग अलग रहे हैं ये depend करता हैं visiter कहाँ का हैं वो ad कैसा हैं लेकिन इंडिया मे basically जो cpc मिलता हैं वो 0.1$ से लेकर 0.45$ तक अक्सर देखे गए हैं ये उपर नीचे हो सकता हैं कोई Adject जानकारी नही हैं।
CPM क्या होता हैं?
CPM पूरा नाम Cost Per Thousand होता हैं और ये आपके 1000 ad के impression से कितना doller का income हो रहा हैं इसी को बाटत हैं।
मन लीजिये की आपके ad पर Visiters आ रहे हैं और उन सभी visiter ने आपके ad को 1 हजार बार देखा तो इनहि ad को कलकुलाते करके CPM निकाल जाता हैं।
CTR क्या है?
CTR का पूरा नाम Click Through Rate होता हैं अब इसका मतलब मैं आपको समझता हूँ CPM और CPC को Calculate करके CTR निकाला जाता हैं यानि की आपका CTR कितना
होगा ये CPC और CPM पर depend करत हैं । अब आपके मन लीजिये 1 हजार बार आपके साइट पर ad दिखते हैं और Visiter अब उन 1 हजार मे से कितने बार ad पर click करते हैं इसी का CTR Calculate करके एक % मे डाटा निकलती हैं।
CPA क्या है?
CPA का पूरा नाम Cost Per Action होता हैं। इसका इस्तेमाल सबसे कम होता हैं, असल मे इससे हम Real Time Viewrs को track पाते हैं की वो हमरे साइट से कोई product, sale, ad click इत्यादि के लिए क्या कर रहा हैं।
उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर यह लेख पसंद आया होगा तो अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिये।
Nice information
Thanks bro