इस लेख में हम जानेंगे कि Referral Code क्या होता है और Referral Code कैसे बनाए. आप सभी लोगों ने कभी ने कभी सोशल मीडिया पर Referral Code के बारे में सुना होगा, जहाँ लिखा होता है रेफेर करो और पैसे कमाओ | Referal code देखते ही हमारे मन मे एक सवाल आता है कि Referral Code क्या होता है और Referal Code का मतलब क्या होता है.
रेफेर कोड शब्द का इस्तेमाल सबसे ज्यादा मुंख्यतः Applications में होता है, आज के समय मे जितने भी पॉपुलर एप्प्स है उन सब मे Referal Code सिस्टम होता है. ऐसे में हम जब जब रेफरल कोड देखते है तो हमारे मन मे बार बार यही सवाल आता है कि Referal Code का मीनिंग क्या होता है. आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Referral Code Meaning In hindi क्या होता है और रेफेरल कोड कैसे बनाए.

तो चलो बिना देरी किये जानते है कि Referral Code क्या होता है इसका उपयोग क्यो किया जाता है और referral Code कैसे बनाए.
Referral Code क्या होता है
जब हम किसी व्यक्ति के द्वारा भेजी गई Link से किसी App या वेबसाइट को ओपन करके अकॉउंट बनाते समय या अकॉउंट बनाने के बाद हम जो कोड डालते है उस Code को Referral Code कहते है. रेफेरल कोड पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका होता है.
App को डाउनलोड करने व Website पर अकॉउंट बनाने के लिए हम जिस लिंक का उपयोग करते है उस लिंक को Referral Link कहते है. कुछ प्रसिद्ध Apps केवल Referral Link का इस्तेमाल करते है लेकिन ज्यादातर apps में Referral Code और Referral Link दोनों का इस्तेमाल किया जाता है.
Referral Code Meaning In Hindi
रेफेरल कोड एक तरह का Tracing Code होता है, जिससे पता चलता है कि आपने कितने लोगों से ऐप को डाउनलोड करवाया है और App में Account बनवाया है. Referral Code एक यूनिक कोड होता है जो हर व्यक्ति का अलग अलग होता है जिसमे अंक व अंग्रेजी अक्षर शामिल होता है.
जब हम किसी के पास अपना Referral Code और Referral Link भेजते है तब हमे referral code से पता चलता है कि उस व्यक्ति ने हमारा एप डाउनलोड किया है या नही. कोई व्यक्ति किसी एप के कितने downloads करवाता है यह पता करने का सबसे आसान तरीका रेफेरल कोड है.
बाकी दूसरे तरीको के मुकाबले यह काफी आसान तरीका है क्योंकि Referral Code काफी छोटा कोड होता है जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से याद रख सकता है और इस्तेमाल कर सकता है. आजकल तो ज्यादातर एप referral link में ही रेफरल कोड डाल देते है जिसके कारण कुछ भी याद नही करना पड़ता है.
Referral Code कैसे बनाए
आप जिस App का रेफरल कोड बनाना चाहते है उस एप को सबसे पहले डाउनलोड करे और उसमें में अपना एक अकॉउंट बनाए. उसके Refer and earn वाले सेक्शन में जाए और अपना Referral Code बनाए. बनाए गए Referral Code को आप सोशल मीडिया पर शेयर करके इससे पैसे कमा सकते है. यहा पर हमने कुछ प्रसिद्ध Apps का रेफरल कोड दिया है.
Referral Code बनाने से आपको और एप के डेवलपर दोनों को फायदा मिलता है. रेफरल कोड से मिलने वाले फायदों के बारे में हमने नीचे बताया है.
Referral code के फायदे
किसी भी वेबसाइट या ऐप को जल्दी से जल्दी पॉपुलर बनाने के लिए Referral Code सिस्टम का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे है जो कि कुछ इस प्रकार है.
1. Referral Code आपके प्रोडक्ट को काफी तेजी से बढ़ाने में मदद करता है क्योंकि इसके चलते आपके Users ही आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करते है. जिससे आपके प्रोडक्ट की वैल्यू बढ़ जाती है और आपको अच्छा लाभ होता है.
2. अपने प्रोडक्ट में Referral Code सिस्टम इस्तेमाल करने से आपके यूज़र्स आपके प्रोडक्ट में ज्यादा रुचि लेते है और वो लोग आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करते है. क्योंकि इससे उनको भी थोड़ा बहुत कमीशन मिलता है.
3. Referral Code से अपने प्रोडक्ट को Trace करने में आसानी होती है इससे पता चलता है कि आपका प्रोडक्ट को किन किन लोगों तक पहुंचा है और उसे किसने वहां पहुंचाया है.
4. आज कल सभी बड़ी कम्पनियाँ जैसे Google pay, Phone Pe और Paytm आदि सभी Reffer And Earn सिस्टम यानी Referral Code का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कराती है.
यह भी पढ़े - 1. Lol क्या है और Lol Meaning in Hindi 2. Resident Individual का मतलब क्या होता है 3. Refurbished का मीनिंग क्या होता हैं 4. Swag का मतलब क्या होता है 5. Meme का मतलब क्या होता है और Meme कैसे बनाए
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा लेख Referral Code क्या है इसका मतलब क्या होता है और Referral Code Meaning In Hindi पसंद आया होगा. और आपको Referral Code और Link कर बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे Comment (टिप्पणी) में पूछ सकते हो.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Accounts पर भी जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को Referral code का Meaning पता चल सके.
दोस्तो हमने इस ब्लॉग पे ओ=और बहुत सारे टॉपिक के ऊपर पोस्ट लिखे हुए है अगर आपको कोई पोस्ट पढ़ना है तो जाके पढ़ सकते है आपको पढ़ के बहुत जानकारी मिलेगी मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिए बाय |
Very nice information abt what is refferal & refferal code. Thanks.
बहुत बहुत धन्यवाद !
Bahut acchi Jankari hai or Aapka Article bahut accha hai.
धन्यवाद!
Acha Article hai! keep Hardworking
Thanks For Your Feedback