इस लेख में हम जानेंगे कि Million, Billion और Trillion का मतलब क्या होता है. आज के समय मे हम सोशल मीडिया पर हर जगह पर मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन के बारे में सुनते रहते है और लिखा हुआ भी देखते है तो आज के बाद इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप मिलियन, ट्रिलियन और बिलियन के बारे में समझ जायेंगे और आगे से आपको कोई परेशानी नहीं होगी|
और यह आपने कभी ने कभी जरूर सुना होगा उस व्यक्ति के पास बिलियन (Billion Means in Hindi)डॉलर संपत्ति है और उसके मिलियन (Million Means in hindi) में सब्सक्राइबर है.
तो आपको भी मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन का मतलब पता नहीं है और आप जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो आज हम आपको बताएंगे कि 1 मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन कितना है.
साथ ही हम आपको बताएंगे कि 1 मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन डॉलर कितना होता है. तो लेख को पूरा जरूर से पढ़ना.
Million कितना होता है? (Million Means in Hindi)
मिलियन एक इंग्लिश शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ दस लाख होता है. और मिलियन का मतलब दस लाख रुपये होता है यानी यदि आपके पास दस लाख रुपये है तो इसका मतलब की आपके पास 1 Million रुपये है. Youtube पर यदि किसी के 1 मिलियन Subscriber है तो इसका मतलब की उसके 10 लाख Subscriber है.
अब आप लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर 10 Million कितना होता है? जिस तरह 1 मिलियन का मतलब दस लाख होता है उसी हिसाब से 10 मिलियन का मतलब 1 करोड़ होता है.
इसी तरह से देखा जाए तो 50 मिलियन का मतलब 5 करोड़ और 1000 Million का मतलब 100 करोड़ होता है.
1 मिलियन डॉलर कितना होता है? - 1 मिलियन डॉलर का मतलब 7 करोड़ 34 लाख 62 हजार 800 रुपये होता है. और 10 मिलियन डॉलर का मतलब 73 करोड़ 46 लाख 78 हजार 500 रुपये होता है.
डॉलर का Rate ऊपर नीचे होता रहता है जिसके करना यह रकम भी घटती - बढ़ती रहती है.
Billion कितना होता है? (Billion Means in Hindi)
बिलियन एक इंग्लिश का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ एक अरब होता है. 1000 मिलियन से 1 बिलियन बनता है और 1 बिलियन का मतलब 1 अरब होता है.
यानी यदि किसी व्यक्ति के पास यदि 1 बिलियन की समाप्ति है तो इसका मतलब उनके पास 1 अरब रुपये है और वो अरब पति है.
10 बिलियन कितना होता है? - 1 बिलियन का मतलब 1 अरब होता है और 10 Billion का मतलब 10 अरब होता है. 50 बिलियन बराबर 50 अरब होता है. इसी तरह देखा जाए तो 100 Billion का मतलब 100 अरब रुपये यानी 1 खरब होता है.
1 बिलियन डॉलर कितना होता है? - 1 बिलियन डॉलर का मतलब 73,49,35,50,000 होता है. और 10 बिलियन डॉलर का मतलब 7,34,96,40,00,00 रुपये होता है. डॉलर का Rate ऊपर नीचे होता रहता है जिसके करना यह रकम भी घटती - बढ़ती रहती है.
Trillion कितना होता है? (Trillion Means in Hindi)
ट्रिलियन एक इंग्लिश का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ एक खरब होता है. और 1 Trillion का मतलब एक लाख करोड़ यानी 1 खरब होता है. Million और Billion के बारे में हम बहुत बार सुनते है लेकिन Trillion एक बहुत बड़ी संख्या होती है जिसके बारे में हम बहुत ही कम सुनते है.
10 ट्रिलियन कितना होता है? - एक ट्रिलियन बराबर 1 खरब होता है और 10 Trillion का मतलब का 10 खरब यानी 10 लाख करोड़ होता है. 1000 बिलियन से मिलकर एक Trillion बनता है.
यह भी पढ़े - ● 1K और 1M का मतलब क्या होता है ● Resident Individual का मतलब क्या होता है ● Swag का मतलब क्या होता है? ● Referral Code का मतलब क्या होता है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Million, Billion और Trillion कितना होता है पसन्द आया होगा. और अब आपको मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन का मतलब पता चल गया होगा.
यदि अभी भी आपके मन मे इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Accounts पर भी जरूर से शेयर करें ताकि और लोगो को Million, Billion or Trillion in hindi के बारे में पता चल सके.
Lucent GK today
Sir,
My website is related to education, which has a lot of important information, can you give a backlink to my website, it will be very kind of you. Thank you