1K Meaning In Hindi :- नमस्कार दोस्तों आप सभी का गैजेट मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है. हम लोग अक्सर Youtube, Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखते है की वहा पर 1k, 10k, 100k और 1M, 10M, 100M लिखा हुआ होता है. ऐसे में हम सब लोगो के मन में एक सवाल आता है की K और M का Meaning क्या होता है.
यदि आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई देने वाले 1K व 1M का मतलब नही पता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्योकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 1k Meaning In Hindi व 1M Meaning In Hindi की विस्तार से जानकारी दी है. जिसे पूरा पढने के बाद आपको पता लग जायेगा की 1K और 1M का मतलब क्या होता है.

तो चलो बिना देरी किये जानते कि सोशल मीडिया 1k Likes और 1M फॉलोवर्स दिखाई देते है उनका मतलब क्या होता है.
1k और 1M का Meaning क्या होता है?
आज हम सभी लोग हर एक काम शॉर्टकट तरीके से करना चाहते है ऐसे में हर एक काम / शब्द के लिए अपना एक शार्टकट बना लेते है. इसी आदत के चलते सोशल मीडिया व इंटरनेट पर 1K व 1M का निर्माण हुआ है. सभी लोग सोशल मीडिया पर इसका इस्तेमाल करते है लेकिन बहुत ही कम लोगो को 1K और 1M meaning के बारे में पता है.
यदि आप भी Facebook, Instagram और Youtube जैसे सभी सोशल मीडिया नेटवर्क्स पर 1k, 10k, 100k और 1M, 10M, 100M जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते है तो आपको इनका मीनिंग भी पता होना चाहिए है. तो चलो बिना देरी किए 1K और 1M का meaning जानते है.
1K का मतलब क्या होता है
वैसे तो केवल K के बहुत सारे मीनिंग हो सकते है. लेकिन सोशल मीडिया पर जो K हम इस्तेमाल करते है उसका मतलब अलग होता है.
Math में K का मतलब Kilo होता है और एक Kilo में कुल 1000 यूनिट होती है. इस अद्धर पर देखा जाए तो 1k का मतलब 1 Kilo यानी कि कुल 1000 units होता है. इसी Kilo के आधार पर देखा जाए तो आज Facebook, Instagram, और YouTube जैसी सोशल मीडिया वेबसाइटो पर जो 1K इस्तेमाल करते है उसका मतलब 1 हजार होता है.
सोशल मीडिया पर 1k के अलावा भी 5k, 10k और 100k का भी उपयोग किया जाता है, जिनका मतलब कुछ इस प्रकार से होता है।
- 5K का मतलब 5 हजार (5,000) होता है।
- 10K का मतलब 10 हजार (10,000) होता है।
- 100K का मतलब 1 लाख (100,000) होता है।
आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर 1K के अलावा 1M भी दिखाई देता है, तो चलो अब 1M का Meaning भी जान लेते है।
1M का मतलब क्या होता है
जब सोशल मीडिया वेबसाइटो पर Comment, Likes, Subscriber या Followers की संख्या 999K से ज्यादा हो जाती है तो वहाँ पर K की जगह M दिखाई देने लग जाता है ऐसे में आपको 1M का भी मतलब पता होना चाहिए.
1M Meaning ने किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया है ये पहले से ही एक mathematical term है जिसका उपयोग गणना करने के लिए किया जाता है. Math में M का फूल फॉर्म Million होता है और Million का मतलब दस लाख (1,000,000) होता है।
ऐसे यदि आपको किसी यूट्यूब Channel पर 1M लिखा हुआ होता है, तो इसका मतलब की उसके 10 लाख Subscriber है। और यदि 1.5M लिखा हुआ होता है, तो इसका मतलब 15 लाख होता है।
सोशल मीडिया पर 1M के अलावा 5M, 10M और 100M भी लिखा हुआ होता है , जिनका मतलब कुछ इस प्रकार से होता है।
- 1M मतलब 10 लाख होता है।
- 10M मतलब 1 करोड़ होता है।
- 100M मतलब 10 करोड़ होता है।
यह भी पढ़े - 1. Referral Code Meaning In hindi 2. User Id Meaning In hindi 3. Lol Meaning in Hindi 4. AM और PM का मतलब क्या होता है 5. Mi का Full Form क्या है
1K और 1M का उपयोग क्यों करते हैं
हम लोग दैनिक जीवन में शॉर्टकट का इस्तेमाल काफी जयादा करते है जिसके चलते हम सोशल मीडिया पर 1 हजार की जगह 1k और 10 लाख की जगह 1M लिखते है. सोशल मीडिया पर 1k और 1m लिखें का सबसे बड़ा कारण ये है इससे काफी जगह बच जाती है व लिखने में समय भी कम लागत है.
यदि हम सोशल मीडिया पर likes, comments या Subscribers को 1000 या 10,00,000 लिखते है तो लोगो को समझने में काफी दिक्कत होती है. जिसके चलते सभी लोग 1K और 1M का उपयोग करते है, जिसे देखकर कोई भी आसानी से समझ सकता है कि कितनी संख्या लिखी हुई है।
इसके अलावा यूज़र्स को 1K और 1M को संख्या में लिखना भी कठिन होता है और इसी चकर में कही बार तो यूज़र्स गलत संख्या भी लिख देते है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए ही आज Facebook, Instagram और Youtube जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 1K और 1M का उपयोग किया जाता है।
1K और 1M के क्या फ़ायदे हैं?
आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 1 हजार व 10 लाख की जगह 1K व 1M का उपयोग करने से जो भी फायदे मिलते है, वो कुछ इस प्रकार से है।
जब हम सोशल मीडिया पर 1000 और 10,00,000 का उपयोग करते है तो देखने मे अच्छा नही लगता है, जबकि 1K और 1M देखने मे अच्छा लगता है और ज्यादा जगह भी नही लेता है।
वो बात बेशक अलग है कि यदि किसी को 1K या 1M का Meaning नही पता होता है तो वो ऐसे कुछ और भी समझ सकता है। जैसे कि कुछ लोग 1K को 1Kb और 1M को 1MB समझ लेते है जो कि गलत है।
क्योंकि सोशल मीडिया पर 1K का मतलब 1 हजार और 1M का मतलब 10 लाख होता है। तो ऐसे में यदि आपको सोशल मीडिया में कही पर भी 1M दिखाई देता है तो उसका मतलब की वो 10 लाख है।
Social Media पर 1K और 1M की Value कितनी होती है?
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व यूट्यूब आदि सोशल मीडिया Sites पर जब Follower, like, comment और Subscribers की संख्या को 1K और 1M लिखा जाता है।
यदि आपको अभी भी नही पता चला है कि सोशल मीडिया पर 1k और 1M की वैल्यू क्या होती है, तो नीचे दिए गए उदाहरण से आपको पता चल जाएगी।
1K का मतलब :- 1 हजार Likes / Followers / Views / Comments और Subscribers आदि।
1M का मतलब :- 10 लाख Likes / Followers / Views / Comments और Subscribers आदि।
यदि आपको Likes, Followers, Subscribers, Views या Comments कही पर भी 1K दिखाई देता है तो वो संख्या 1 हजार है और यदि 1M दिखाई देता है तो वो संख्या 10 लाख की होती है।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको 1K और 1M का मतलब क्या होता है? के बारे में पता चल गया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे इन एप्प्स से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते हो।
आपको ये जानकारी कैसा लगा आप इस जानकारी को अपने दोस्तो को बताइए और उनके सामने जीनियस बनिए|
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ मे अपनी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram आदि पर जरूर से भेज ताकि उनको भी इन अप्प्स के बारे में पता चल सके
Thanks bhai
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करे