नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम आपके लिए एक खुश खबरी लाए हैं जो Paytm से मिली है। दरअसल पेटीएम ने अपना पहला क्रेडिट कार्ड लांच कर रहा है।
पेटीएम ने घोषणा की है कि वह अपना क्रेडिट कार्ड लांच करने जा रहे है ताकि नए उपयोगकर्ताओं के लिए क्रेडिट मार्केट में शामिल होना आसान हो सके। कंपनी ने कहा है कि उसके नए क्रेडिट कार्ड को "जनता के लिए एक औपचारिक क्रेडिट प्रणाली तक पहुंचने की लोकतंत्रीकरण" करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
पेटीएम एक खास सर्विस को डिज़ाइन कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को अपने लेन-देन को मैनेज करने और कार्ड के उपयोग पर पूरी तरह कंट्रोल रखने में मदद करेगा। इस प्रक्रिया को सक्षम करने के लिए पेटीएम अग्रणी बैंकों के साथ साझेदारी करने का विचार कर रहा है।

पेटिएम ने एक लक्ष्य भी रखा है कि वो अगले 12 से 18 महीनों में 20 लाख लोगों को अपना पहला Paytm क्रेडिट कार्ड देंगे। पेटीएम नें अपने ब्लॉग पर कहा है कि उनके क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य है कि वह नए युवा कामगारों और कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों तक क्रेडिट कार्ड के अनुभव को लाना चाहते हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इसका उद्देश्य कार्डधारकों को वास्तविक समय में अपने लेन-देन का प्रबंधन करने के लिए पूर्ण नियंत्रण प्रदान करना है
कंपनी अपने एक भाषण में कह चुकी है कि हमारा उद्देश्य कार्डधारकों को रीयल टाइम में अपने लेनदेन को मैनेज करने के लिए पूरा कंट्रोल देना है।
पेटिएम अपने क्रेडिट कार्ड में बहुत सारी सुविधा देने वाला है। इस कार्ड के कार्डधारक आसानी से जरूरत पड़ने पर अपने कार्ड के पिंन नम्बर को बदल सकते हैं। इसके अलावा कार्डधारक जब चाहे कार्ड के पते को बदल सकता हैं।
यह भी पढ़े ● एन्क्रिप्शन क्या है? Encryption की पूरी जानकारी ● co क्या है और कैसे बनते हैं पूरी जानकारी
इसके साथ ही अगर आपको नुकसान या किसी धोखा धड़ी का डर है तो आप तुरंत इस कार्ड को ब्लॉक भी कर पाएँगे। अगर गलती से आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है तो आप डुप्लिकेट कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप बकाया क्रेडिट-सीमा को भी देख सकते हैं।
सबसे अच्छी बात है कि पेटीएम अपने उपयोगकर्ताओं के पैसे की सुरक्षा के लिए धोखाधड़ी लेन देन के खिलाफ बीमा सुरक्षा भी प्रदान करेगा।
पहले यदि आपको क्रेडिट कार्ड को लेने की जरूरत होती थी तो आपके इसके लिए किसी नौकरी से जोड़ा होना होता था या कोई बिज़नेस का व्यापारी होने की अवाश्यकता होती थी। या फिर अगर आप एक Student है तो माँ तथा पिता की गारंटी की जरूरत पड़ती थी। मगर Paytm क्रेडिट कार्ड में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस कार्ड को किसान और मजदूर तक बनवा सकते हैं। इसके अलावा Paytm क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने के कई दूसरे फायदे भी है।
इससे पहले हम आपको इस कार्ड के बारे में ज्यादा बताए चलिए जान लेते हैं कि आपको इस कार्ड से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
पेटिएम क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के फायदे
- आपका क्रेडिट कार्ड पूरा कंट्रोल होगा आप जब चाहे इसकी डीटेल में बदलाव कर सकते हैं।
- कार्ड के खो जाने पर आपका डुप्लिकेट कार्ड बनवा सकते हैं या उसको ब्लॉक कर सकते हैं।
- कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान होगा।
- आपको कैश बैक और दूसरे फायदे भी मिलेंगे।
- किसी प्रकार के फ्रोड होने की दशा में पैसे की सुरक्षा के लिए बीमा भी मिलेगा।
- लेन-देन करने पर आपको कैश बैक भी मिलेगा।
पेटीएम को इससे क्या फायदा होगा
हमारे अनुसार क्रेडिट कार्ड लांच करने से Paytm को काफी फायदा होगा। क्योंकि क्रेडिट कार्ड के द्वारा Paytm वित्तीय दुनिया में लक्षित व्यावसायिक अवसरों का फायदा उठाएगी। जिससे कंपनी को भविष्य में कामयाबी की नई ऊँचाइयों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
किस आधार पर दिया जाएगा क्रेडिट कार्ड
जहाँ तक ग्राहकों को पेटीएम First क्रेडिट कार्ड देने की बात है तो ये ग्राहकों को उनकी पेटीएम एप्प पर लेन-देन और तथा उनके पारंपरिक क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाएगा।
कंपनी के ऋण कारोबारी भावेश गुप्ता के अनुसार इस क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य Students और नए युवा व्यापारियों को अच्छे वित्तिय जीवन की ओर बढ़ाने के लिए बनाया गया है।
कंपनी के मुताबिक क्रेडिट कार्ड की सारी प्रकियाएं ऑनलाइन ही होगी यानी की उसको Apply करने से लेकर जारी करने के सभी कार्य ऑनलाइन ही होंगे। तो ये कार्ड ना केवल ग्राहकों के लिए फ़ायदेमंद होगा बल्कि कंपनी के लिए भी काफी फ़ायदेमंद साबित होगा।
इस कार्ड से मार्किट को बदलने में भी मदद मिलेगी साथ ही नए लोगों को क्रेडिट कार्ड की दुनिया से जुड़ने का मौका मिलेगा।
पेटिएम क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें
Paytm ने हाल ही में अपने पहले क्रेडिट कार्ड की घोषणा की है। इसलिए इसके लिए Apply करने की अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि अभी Paytm ने क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह लांच नहीं किया है। अभी तक उन्होंने केवल औपचारिक रूप से अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में घोषणा की है।
यह भी पढ़े ● DP का मतलब व फुल फॉर्म क्या होता है ● अपने नाम की ringtone टोन कैसे बनाए मोबाइल से
आप खुद Paytm के एप्प पर जाकर Search box में क्रेडिट कार्ड टाइप कर के देख सकते हैं। वहाँ जब आप क्रेडिट कार्ड के Option पर क्लिक करेंगे तो आपको Coming soon लिखा दिखाई देगा।
Really informative article. Really looking forward to read more. Cool. Amalee Adams Coh
Thanks