इस लेख में हम जानेगे की LG किस देश की कंपनी है और LG का मालिक कौन है. आप लोगो ने अपने बच्चन में एलजी का मोबाइल फोन जरूर से इस्तेमाल किया होगा नही तो फिर आपके घर मे LG का कोई न कोई प्रोडक्ट जरूर से होगाI
ज्यादातर लोग घर के इलेक्ट्रॉनिक सम्मान के लिए LG के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि इनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी बहुत तगड़ी होती है.
आज पूरी दुनिया मे करोड़ो लोग LG द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन उनमें से ज्यादा लोगो को नही पता है कि LG कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा जिसमे हमने बताया है कि एलजी किस देश की कंपनी है और एलजी का मालिक कौन है साथ ही हमने LG के इतिहास की भी जानकारी दी है.

LG किस देश की कंपनी है
एलजी साउथ कोरिया (दक्षिण कोरिया) देश की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में स्थित है. Lg कंपनी मोबाइल फोन के साथ साथ मॉनिटर, फ्लैश मेमोरी, डिस्प्ले, TV, ऑडियो वीडियो प्लेयर, होम सिनेमा सिस्टम, प्रोजैक्टर, लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर और ऍयर कण्डीशनर आदि प्रोडक्ट्स बनाती है और पूरी दुनिया मे Sell करती है.
एलजी का मालिक कौन है
LG कंपनी के फाउंडर व मालिक का नाम कू इन-होवी (Koo In-hwoi) है जिन्होंने अक्टूबर 1958 को एलजी की स्थापना की थी. क्वांग-मो कू (Kwang-Mo Koo) कंपनी के चेयरमैन है, Jo Seong-Jin कंपनी के वाईस चेयरमैन व Ceo है, Jung Do-Hyun कंपनी के प्रेजिडेंट व CFO और I.P. Park कंपनी के प्रसिडेंट व CTO है.
Lg का इतिहास
1947 में Lak Hui Chemical Industrial Corp के नाम से एक कंपनी शुरू की जिसका शार्ट फॉर्म Lucky था. 1958 में lucky व Goldstar दोनों साथ में मिल गई और नई कंपनी का निर्माण हुआ जिसका नाम LG रखा गया था. LG का Full Form "Lucky Goldstar" है लेकिन कंपनी के Logo के अनुसार कंपनी का पूरा नाम Life Good है.
Zenith Electronics एलजी का ही एक Sub brand है जिसे 1995 में LG ने खरीदा था. LG साउथ कोरिया की चौथी सबसे बड़ी Chaebol है जिसने 2014 में US$55.91 billion डॉलर की ग्लोबल Sells की थी.
Lg मुख्यत चार केटेगरी Home Entertainment, Mobile Communications, Home Appliances व Air Solutions और Vehicle Components के प्रोडक्ट्स बनाती है.
भारत मे एलजी कंपनी सबसे ज्यादा रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन बनाती है ओर इसमे इनकी पकड़ काफी मजबूत है. 2008 तक LG दुनिया की चौथी सबसे बड़ी LCD टेलीविजन बनाने वाली कंपनी थी. आज एलजी की पूरी दुनिया मे 128 फैक्टरियों है जिनमे कुल 83 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है.
यह भी पढ़े - 1. Micromax किस देश की कंपनी है और माइक्रोमैक्स का मालिक कौन है 2. Lava किस देश की कंपनी है और lava का मालिक कौन है 3. Tecno किस देश की कंपनी है और Tecno का मालिक कौन है 4. Poco किस देश की कंपनी है और Poco का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख LG किस देश की कंपनी है और इसका का मालिक कौन है पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि एलजी साउथ कोरिया देश की एक कंपनी है और एलजी के मालिक का नाम ….. है उन्होंने 29 मार्च 2000 को LG की स्थापना की थी.
यदि अभी भी आपके मन LG कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चले कि LG कहा कि कंपनी है और LG का मालिक कौन है.
दोस्तो इसके अलावा मैने अपने इस ब्लॉग पे बहुत सारे आर्टिकल डाले हुए है जिसको आप रीड कर सकते है इस ब्लॉग में इतना ही.
Nice information
शुक्रिया