Top 5 Useful Apps for Android :- वैसे तो आज के समय मे इंटरनेट की इस दुनिया में आपको बहुत सारे एप्प्स देखने को मिल जाते है, जिन में से कुछ तो हमारे जीवन को सरल बनाने के लिए बहुत ही जरूरी है। लेकिन कुछ ऐसे भी एप्प्स जो हमारे किसी भी काम मे नही आते है।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसे एप्प्स के बारे में बताया है जो आपके लिए बहुत ही Useful साबित होंगे। जिनमे से कुछ मनोरंजन के साधन बन सकते है और कुछ आपके मोबाइल को उपयोग करने के कार्य को सरल बनाने में काम आ सकते है।
हेलो दोस्तो आप सभी का Gadget Masterji पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Top 5 Useful Apps for Android की लिट दी है जो आपके Android मोबाइल के लिए है। एक बार इन सब एप्प का यूज़ आपको जरूर से करना चाहिए।
Top 5 useful Apps For Android
ये Top 5 Useful Apps केवल आपके Android मोबाइल के लिए है। इन मे से कुछ एप्प्स आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होंगे।
तो चलो अब बिना देरी किये Android मोबाइल के लिए Top 5 Useful Apps For Android देखते है, कौन कौनसे है।
Fake Chat
सबसे पहले एप्प का नाम Fake Chat है। आपने ने बहुत बारे इंस्टाग्राम व फेसबुक जैसी सोशल मीडिया पर Whatsapp की चैट देखी होगी जो बहुत ही वायरल होती है।
उन में से ज्यादातर व्हाट्सएप्प चैट्स किसी लड़के व लड़की के बीच की बात चीत के होते है। ये सब बिलकुल ही फेक होते है लेकिन देखने मे एक दम असली ही लगते है।
ऐसे ज्यादातर व्हाट्सएप्प चैट्स इसी अप्प की मदद से बनाए जाते है। यदि आप भी किसी को मूर्ख बनाना चाहते हो या फिर किसी के साथ मे मजाक करना चाहते हो तो इस एप्प की मदद ले सकते हो।
आप लोग बहुत ही आसानी से fake Chat एप्प का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति के साथ मे व्हाट्सएप्प की फेक चैट बना सकते हो।
यह भी पढ़े :- Youtuber के लिए 07 best apps
इस एप्प से बनाई हुई चैट को आप बहुत ही आसानी से अपनी सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम व फेसबुक आदि पर शेयर कर सकते हो और लोगो के साथ मे प्रैंक कर सकते हो।
Fake Chat एप्प की खासियत ये है कि इससे बनाई गई चैट देखने में एक दम असली ही लगती है। कोई भी व्यक्ति इसे देखकर आसानी से विश्वास कर सकता है।
Oreo Tv
जैसा की आप सब को पता ही है आज हमे अपना पसंदीदा शो देखने के लिए टीवी का प्रयोग करते है और टीवी इसके लिए हमसे पैसे भी लेती है। ऐसे में ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
Oreo Tv एप्प की मदद से आप टीवी पर आने वाले किसी शो या प्रोगाम को अपने android मोबाइल में देख सकते हो वो भी बिलकुल ही फ्री में।
ऐसे में यदि आप किसी भी शो, मूवी, प्रोग्राम या गाने आदि बिल्कुल फ्री में अपने मोबाइल से सुनना व देखने चाहते हो तो इस एप्प का उपयोग कर सकते हो।
इस एप्प की सबसे अच्छी खासियत ये है कि जो भी शो, प्रोग्राम या मूवी पर चलती है उसे आप इस एप्प की मदद से अपने मोबाइल में ही लाइव देख सकते हो, वो बिना एक भी पैसा दिए।
Test Your Phone
हम सभी लोग जब भी किसी व्यक्ति या दुकान से पुराना मोबाइल खरीदते है तो हम सिर्फ उस मोबाइल की बाहर की कंडीशन देखते है जैसे कही से टूटा हुआ तो नहीं।
हम कभी उस मोबाइल के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की जाँच नही करते है। हम कभी भी नही देखते है कि क्या वो मोबाइल चार्ज होता है, क्या उसका माइक व स्पीकर काम करता है और क्या इसका ब्लूटूथ सही से काम करता है।
लेकिन मोबाइल की बाहर की कंडीशन से ज्यादा जरूरी उसका हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर जरूरी होता है, ऐसे में किसी भी मोबाइल का सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर से सम्बंधित किसी भी जानकारी को देखने को लिए आप Test Your Phone का उपयोग कर सकते हो।
जैसे ही आप इस एप्प को उस मोबाइल में डाउनलोड करके install करते हो उस मोबाइल की सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर से सम्बंधित सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाती है।
जैसे कि मोबाइल के सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर की कंडीशन क्या है, बेटरी कितने दिन चलती है आदि। तो ऐसे में कभी भी कोई पुराण फ़ोन खरीदने से पहले एक बार इस एप्प को जरूर से install करे।
Whatsanga
जैसा कि आप सब लोगो को पता ही है आज से कुछ समय पहले हम अपने व्हाट्सएप्प में 30 सेकेंड का स्टेटस लगा पाते है, लेकिन अभी व्हाट्सएप्प ने इस फीचर को बंद कर दिया है।
जिसके बाद से हम केवल 15 सेकेंड का वीडियो ही अपने स्टेटस में लगा पाते है, जिसके कारण बहुत सारे लोगो को 30 सेकंड का वीडियो लगाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़े :- Email id कैसे बनाए ? मात्र 2 मिनट में (Complete Guide)
लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि अब इंटरनेट पर Whatsanga एप्प उपलब्ध है। जिससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
इस एप्प की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सएप्प के स्टेटस में 30 सेकंड का वीडियो लगा पाओगे।
ऐसे में यदि आप अपने व्हाट्सएप्प पर बहुत ही ज्यादा स्टेटस लगते हो और आप 30 सेकंड का स्टेटस भी लगाना चाहते हो तो एक बार इस एप्प को जरूर से Try करके देखे।
Font Change
आपने बहुत बार देखा होगा कि कुछ लोगो के मोबाइल में जो फॉन्ट होता है वो अलग होता है, जो देखने मे काफी अच्छा भी लगता है।
तो ऐसे में यदि आप भी उनकी तरह ही अपने मोबाइल के फॉन्ट में किसी भी प्रकार का बदलाव करना चाहते हो तो आप इस Font Change एप्प का उपयोग कर सकते हो।
इस एप्प में आपको लगभग सभी तरह के Fonts देखने को मिल जाते है फिर चाहे वो फ्री हो या Paid हो। साथ ही आप किसी भी फॉन्ट को चुन सकते हो।
यह भी पढ़े :- 10 best android apps for bloggers 2020
तो ऐसे में यदि आप भी अपने मोबाइल का फॉन्ट बदलना चाहते हो तो Font Change अप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे। ऐसा करते ही आपके मोबाइल में सभी जगह का फॉन्ट चेंज हो जाएगा।
आप Vivo, Oppo, Realme और Samsung आदि के मोबाइलों में इस एप्प की मदद से फॉन्ट चेंज कर सकते हो, अपने मोबाइल का फॉन्ट बदलने के लिए एक बार इस का उपयोग जरूर से करे।
तो ये वो Top 5 Useful Apps for Android है जिनका उपयोग आपको 2020 में करना चाहिए, जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते है। साथ ही आपके बहुत सारे कार्यो को भी आसान बना देंगे।
आपने क्या सीखा Best Useful Apps के बारे में
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Top 5 Useful apps For Android in 2020 के बारे में पता चल गया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे इन एप्प्स से सम्बंधित कोई बागी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते हो।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ मे अपनी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram आदि पर जरूर से भेज ताकि उनको भी इन अप्प्स के बारे में पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।