दोस्तो अब जमाना गया की कोई आदमी को ट्रेन पकड़ना है तो वो घंट पहले स्टेशन चला जाता था और स्टेशन पर ट्रेन को पता करने के लिए कई जगहो और आदमी से पूछता था।
अब स्थिति बदल गया अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप बिना किसी को परेशान के ट्रेन की स्थिति जान सकते है की वो ट्रेन अभी कहाँ है कब तक आएगी कितना देर है।
दोस्तो आज लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफोन है और अगर आपको ट्रेन से संबधित कुछ भी जानकारी जानना है तो आप घर बैठे है या स्टेशन कहीं से भी ट्रेन की लोकेशन हो या अपना PNR स्टेटस जान सकते है।

दोस्तो मैंने आपको 5 ट्रेन चेक करने वाला एप्प्स के नाम बताता हूँ जिसके मदद से आप ट्रेन चेक कर सकते है कहीं से भी। साथ ही सभी एप्प्स का download Link साथ मे दिया है यहाँ से download कर सकते है।
Train चेक करने वाला Apps (Top 5)
दोस्तो अब बिना किसी देरी के जानते है वो 5 कौन कौन से apps हैं जिनके मदद से आप भारत के किसी भी ट्रेन को Track और उसी पूरी जानकारी ले सकते है,
की वो अभी कहा है, स्टेशन कब तक आएगा, कैन्सल तो नहीं हुआ, रूट बदलना का और PNR भी चेक कर सकते है आप इसे ट्रेन का लोकेशन देखने वाला एप्प्स भी कह सकते है।
Requirement [आवश्यकता]
अगर आपको ट्रेन को चेक करना है तो आपके पास क्या क्या साधन उपलब्ध होने चाहिये वो सबसे बड़ी बात है। मैं आपको कुछ आवश्यकता बताता हु जो की बेसिक है।
- Smartphone
- इंटरनेट
- Station का नाम कहीं जाना है तब और PNR चेक करना है तो PNR number पता होना चाहिए।
- App जो की आगे मैं बताऊंगा।
नीचे मैंने आपको ट्रेन चेक करने वाला एप्प्स बारे मे बताया है आप यहीं से सीधे download कर सकते हैं तो चलिये बिना किसी देरी के App का नाम बताना शुरू करते है।
1. Where is my Train: Indian Railway Train Status
App Name- Where is my Train
Size- 11 Mb
Download- 100,000,000+
Rating- 3+
Special Features- Running status, Offline use, PNR check..etc
Where is my Train अब तक का मेरा पसंदीदा app है ये app मोबाइल मे हमेशा रहता है मई काही भी ट्रैवल करता हु ट्रेन से तो ये app मुझे बहुत ही जादा मदद करता है।
बात हो किसी ट्रेन का Train No निकालने की या PNR स्टेटस चेक करने की या हो किसी ट्रेन का लाइव लोकेशन बता है।
इस app की सबसे बड़ी खासियत की अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप इसे Offline मे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. IRCTC Train PNR Status
App Name- IRCTC Train PNR Status
Size- Varies with device
Download- 50,000,000+
Rating- 3+
Special Features- Running status, Offline use, PNR check, Ticket booking....etc
आप इस App की मदद से ट्रेन लाइव स्टेटस और पीएनआर स्टेटस देख सकते है इसके अलावा किसी भी ट्रेन का सीट बर्थ देख सकते है की वो खाली है की नहीं, मेट्रो ट्रेन की सेवा को भी track कर सकते है।
आप इस App की मदद से Train की टिकिट को अपने फोन से ही बूक कर सकते है, इसमे आपको रिजिनल भाषा का भी ऑप्शन मिलता है और तो और ऑफलाइन मे भी इस App की मदद से Train की टिकिट को अपने फोन से ही बूक कर सकते है।
इसमे आपको रिजिनल भाषा का भी ऑप्शन मिलता है और तो और ऑफलाइन मे भी इस app को use कर सकते है।
इसे भी पढे- -Top 3 best video editing apps -Best Photo Banane Wala Apps For Android (2021) -Android App Kaise banaye। -Complete Guide in Hindi [2021]
3. NTES
App Name- NTES
Size- 7.7Mb
Download- 10,000,000+
Rating- 3+
Special Features- Running status, simple UI, etc
दोस्तो ट्रेन का लोकेशन चेक करने के लिए NTES भी एक बेस्ट app है जिसके मदद से आप आसानी से आप किसी भी ट्रेन का Running Status देख सकते है।
इसके अलावा दो स्टेशन के बीच के ट्रेन, Cancelled Train, Divert Train की जानकारी भी आप इस App की मदद से आसानी से ले सकते है।
इस App की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसका यूसर इंटरफ़ेस बहुत सरल है जिसको आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
4. Live Train Status
App Name- Live Train Status
Size- 3.5Mb
Download- 5,000,000+
Rating- 3+
Special Features- Running status, PNR status, Train Between Stations, Fare inquiry....etc
अब मैं जो चौथा ट्रेन चेक करने वाला जो App का नाम बता रहा हूँ वो है Live Train Status, और यह एप्प्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
इस APP की कुछ खास फीचर की बात करें तो इसमे आपको PNR status, Train Between Stations, Train schedule, इत्यादि जैसे बहुमूल्य सुबिधा उपलब्ध हैं।
5. Train Running Status Live
App Name- Train Running Status Live
Size-16Mb
Download- 100,000+
Rating- 3+
Special Features- Running status, PNR status, Train Between Stations, Seat Availability....etc
अब दोस्तो जो सबसे अंतिम और 5th app है उसका नाम है Train Running Status Live ये भी कुछ सिमिलर app है जो की मैंने उपर बताया हैं।
इसमे भी आप वही PNR status, Train Between Stations, Train schedule, इत्यादि जैसे बहुमूल्य सुबिधा उपलब्ध हैं।
Note- सभी app बिलकुल फ्री है और आप मेरे दिये गए लिंक से सीधे download कर सकते है।
ट्रेन चेक करने वाला एप्प्स (Top 5) मे आपको मैंने बेहतरीन apps के नाम और उसके बारे मे कुछ इन्फॉर्मेशन दिया हूँ मुझे उम्मीद है आपको पसंद आया होगा।
इस पोस्ट को share कीजिये अपने दोस्तो भाइयों के पास ताकि उनको भी मदद मिल सके जब वे ट्रैवल करेंगे जब।
अपनी प्रतिक्रिया दें।