Zebronics Indie 4.1 Channel Multi-Media Speaker Review in Hindi- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी अपने घर के लिए या ऑफिस के लिए कोई अच्छा होम स्पीकर
की खोज कर रहे है तो इस पोस्ट मे मैं आपको Zebronics कंपनी की एक बहुत ही शानदार मोडेल जो की Zebronics Indie 4.1 Channel Multi-Media Speaker है इसका मैं आपको रिवियू देने वाला हु।
मैंने इसका Unboxing और रिवियू अपने YouTube चैनल पर पहले ही कर दिया है जिसे आप देख सकते है है।

मैं इस पोस्ट मे आपको Zebronics Indie 4.1 Channel Multi-Media Speaker की खासियत, कीमत और साथ मे ही आप यही से इस होम थिएटर को खरीद सकते है तो चलिये शुरू किया जाए।
Zebronics Indie 4.1 Channel Multi-Media Speaker Review in Hindi
दोस्तो इस कमाल के होम स्पीकर को आप खरीद सकते है लिंक नीचे की ओर दिया हुआ है और मैं आपको इसके कुछ अछे अछे फीचर्स के बारे मे बता देता हु जिससे की इस प्रॉडक्ट के बारे मे कुछ जानकारी मिल जाएगी।
मैं इस होम स्पीकर को लगभग 6 महीने से use कर रहा और इसका साउंड क्वालिटी बेस्ट है bass भी अच्छा है और connectivity बहुत आसान है।
Key Fetures

- LED Display
- Multi connectivity options like BT/SD/USB/ MMC
- Musical LED
- FM and a fully functional remote control
- easy control. Comes with Play, Next/prev button
- Total Output Power 105w, Subwoofer 45watts
- Warranty - 1 year
Price and Buy Link
दोस्तो मैंने इसे Amazon से खरीदा था और उस समय मुझे ये ऑफर मे मात्र 3999 rs मे मिल गया था अभी इसका कीमत घटता बढ़ता रहता है लेकिन अगर आप ऑफर मे लेते है हैं तो आपको एक अच्छा डील मिल सकता है जैसे मुझे मिला।
यहाँ से खरीद सकते है......
अपनी प्रतिक्रिया दें।