क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाने की सोच रहे हैं? क्या आपको इंटरनेट से पैसा कमाना हैं तो यूट्यूब आपके लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है। इस पोस्ट मे हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारे मे सम्पूर्ण बात लेख के जरिये बताने वाला हूँ।
जो समय आप यूट्यूब पर विडियो देखने के लिए देते हैं वहीं समय देकर आप यूट्यूब पर अपना विडियो डाल के पैसे कमा सकते है मैं इस पोस्ट मे यूट्यूब से पैसा कमाने के 5 तरीके बताने वाला हूँ तो चलिये शुरू करते है।

यूट्यूब क्या है?
वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे यूट्यूब क्या हैं और इस पर क्या किया जाता हैं, लेकिन फिर भी मैं बता देता हूँ यूट्यूब एक गूगल का Video streaming Product हैं जहां आप विडियो को ऑनलाइन देखते हैं।
यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी Online streaming साइट हैं जहां पर एक दिन मे लाखो विडियो को अपलोड किया जाता हैं तथा करोड़ो लोग यहाँ पर आते है विडियो को देखने।
यूट्यूब पर आपको सभी प्रकार की विडियो मिल जाएंगे जैसे नृत्य, कला, सिंगिंग, खेल, नाटक, टेक संबन्धित इत्यादि।
यूट्यूब पर विडियो कैसे डालें?
यूट्यूब पर आप अपना खुद का विडियो भी अपलोड कर सकते हैं जिससे दूसरे लोग भी आपके विडियो को देखते हैं और आपको Subscribe, Like करते हैं।
यूट्यूब पर अपना विडियो डालने के लिए बस आपको एक Gmail से लॉगिन करके अपना चैनल बना लेना हैं और विडियो को अपलोड कर देना हैं।
यूट्यूब एप्प्स मे कोर्नर पर अपलोड का ऑप्शन रहता हैं वहाँ से आप विडियो को सिलैक्ट कर लेना हैं और उसके बाद उस video का Title, Descreption देना हैं और उसे Upload पर क्लिक कर देना हैं कुछ देर बाद आपकी विडियो अपलोड हो जाएगी।
Note- याद रहें की ये विडियो यूट्यूब के POLICY के खिलाफ नही होना चाहिए इसलिए पहले आपको यूट्यूब के POLICY को पढ़ लेना होगा।
यूट्यूब पर पैसा कमाने से पहले ये काम करे
Youtube channel को बनाइये
यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए जिसको आप एक Gmail के मदद से आसानी से बना सकते हैं।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सिर्फ आपको यूट्यूब एप्प्स मे या Youtube.com पर जा सकते हैं ये काम आप अपने मोबाइल या कम्प्युटर दोनों से कर सकते हैं।
यूट्यूब पर जान के बाद सिर्फ आपको Gmail से लॉगिन करना हैं और create चैनल कर देना हैं और चैनल का कोई नाम दे देना हैं।

चैनल को कस्टमाइज़ करे
अपने यूट्यूब चैनल बनाने के बाद उसे कस्टमाइज़ करना हैं ये बहुत आसान हैं आपको एक Logo और Youtube Banner को वहाँ पर लगाना हैं और कुछ आपके चैनल के बारे जानकारी About section मे दाल देना हैं।
इसके बाद आपका चैनल का काम समाप्त हो गया अब इंतज़ार हैं आप विडियो को कब डाल रहे हैं मतलब Upload कब कर रहे हैं।
इसे भी पढे:- > फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए? > फोटो बेच कर लाखो कमाए? > डाटा एंट्री करके पैसे कमाए?
विडियो कैसा होना चाहिए?
उदाहरण के लिए मुझे Tech मे बहुत रुचि हैं इसलिए मैंने Tech से संबधित channel बनाया हैं और वहाँ केवल मैं Tech video जी अपलोड करता हूँ।
इसी तरह आपको भी एक कटेगारी चुन लेना हैं जैसे Tech, Dance, Singing, Music, comedy, Vloging, coocking, Lifestyle.......etc बहुत सारे कटेगारी हैं।
जिसके बारे मे आप विडियो को अपलोड कर सकते हैं बस याद रहे की आप जिस चीज का विडियो बना रहे हैं उसमे आपको रुचि के साथ साथ जानकारी भी होना चाहिए।
यूट्यूब के लिए विडियो कैसे बनाए?
यूट्यूबके लिए आपको विडियो अपने फोन से बनाना हैं या अगर आपके पास केमरा हैं तो और अच्छा हैं।
अगर आपके पास Budget हैं तो Boya का M1 माइक ले सकते हैं ये करीब 800 रुपए का आता हैं क्यूंकी इससे आपकी आवाज बेहतर ढंग से रेकॉर्ड होती है।
YouTube से पैसे कैसे कमाए?
मैं आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के 5 से ज्यादा तरीके बताने वाला हूँ। जिसके मदद से आप बहुत सारे पैसे बना सकते हैं वो भी घर बैठेऑनलाइन।
1.AdSense
यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके चैनल पर Google Adsence का Approval लेना होता हैं जिसके मदद से आपके विडियो पर बिज्ञापन(ads) दिखाये जाते हैं और इनहि बिज्ञापन से ही आपको पैसे मिलते है।
Adsense से आपको बहुत सारा पैसा मिलेगा लेकिन उसके लिए आपके चैनल को बड़ा करना होगा आपके विडियो पर VIEWS लाना होगा।
2.Affliate Marketing
Amazon या Flipkart से आप कोई समान खरीदते जरूर होंगे, इसके साथ ही इन कंपनी का एक affiliate programme होता हैं जिससे अगर आप उस तो उस प्रॉडक्ट का आपको कुछ कमिशन मिलता हैं।
अब मान लिया की 10 हजार का फोन हैं amazon पर और मैंने उसे अपने लिंक से यूट्यूब पर या अपने Viewers को उस फोन को SELL करवाता हूँ इससे मुझे उस फोन का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा।
अगर 10 हजार का फोन पर 2% भी commission मिलता हैं तो समझ लीजिये आपको 200 रुपया बन गया।
अब इसी के हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं की Affliate Marketing से कितना कमाई हैं, आपके पास इतना बड़ा चैनल हैं एक विडियो पर इतने views भी आते हैं और अगर आप अपने Viewrs के थ्रु अपने लिंक से प्रॉडक्ट सेल करवांगे तो लाखो कमा सकते है।
3.Sponsership से पैसे कैसे कमाए
Sponsership का मतलब हैं की आप किसी कंपनी के प्रॉडक्ट को Review हैं और उस प्रॉडक्ट का Purchase Link को पने विडियो के Descreption मे लगते हैं जिससे आपके Viewers भी उस प्रॉडक्ट को खरीद सके।
अगर आप उस प्रॉडक्ट का रिवियू करते हैं तो कंपनी उसके बदले आपको पैसे देती हैं, जिससे आपको पैसे मिलते है, याद रखिए अगर आपका channel जितना बड़ा हैं उसी के हिसाब से हि कंपनी आपको पैसा देगी।
4.Merchendise से पैसे कमाए
Merchandise से आप अपना खुद का कोई समान बेच सकते हैं। मान लो आपके Million मे SUBSCRIBER हैं आप अपने Brand नामे से कुछ चीज बनवा लेते हैं जैसे Tshirt, Hat, Glasses...etc और उसे अपने SUBSCRIBER से कहते हो की आप उसे खरीदे।
जब आपके SUBSCRIBER इन सब समान को खरीदेंगे तब उसमे आप ही का फायदा हैं और वे खरीदेंगे भी क्यूकी वो आपके चाहने वाले जो हैं और वो आपके ब्रांड को अपने पास रखना चाहते हैं।
5.Paid Promotion
Paid Promotion के जरिये भी आप अपने चैनल से बहुत पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपके चैनल को बड़ा करना होगा।
अगर आप दूसरे चैनल को अपने चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं जिसके लिए आप एक बड़ा amount चार्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा बहुत सारे लोग रहते हैं जिनके shop, apps, blog...etc का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढे:- > कोर्स बेच कर पैसे कैसे कमाए जाते है? > Affliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? > Google Adsence से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
Youtube से पैसा कमाने के अन्य तरीके
course बेच कर
अब यूट्यूब पर बहुत सारे लोग course सेल कर रहे हैं और अगर आपका Courses मे सही इन्फॉर्मेशन हैं तो लोग आपके कोर्स को खरीद भी सकते हैं, और इन एक कोर्स के लिए आप 1 हजार से लेकर 50 हजार तक चार्ज कर सकते हैं।
अब ये कोर्स आपके Knowledge पर निर्भर करता हैं जैसे आप क्या चीज के बारे मे course बेच रहे हैं जैसे कुछ पोपुलर कोर्स की बात करे तो Blogging, SEO, Youtube, Apps Devlopment etc के बारे मे कोर्स बना के बेच सकते हैं।
सभी यौतुबर आज के टाइम Instagram प्रयोग करते हैं Facebook चलाते हैं और इसी के मदद से आप इन Social Account पर फ़ालोवर बढ़ा कर इससे पैसे भी कमा सकते हैं।
Instagram पर आपके अगर बड़े Follower हैं तो Instagram पर भी आपको sponsorship मिलेगी जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।
फ़ेसबुक पेज पर भी लाइक बढ़ाइए और Page पर ad लगा के आप Facebook Ad से बहुत पैसे कमा सकते हैं।
इसका मतलब ये हुआ की आप Youtube की traffic/fan following को प्रयोग कर बाकी जगह पर भी पैसा कमा सकते हैं।
Youtube से अच्छा कमाने के लिए कुछ Tips
- यूट्यूब से अच्छा कमाने के लिए सबसे पहले अपने चैनल को बड़ा बनाना होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल से जुड़ सके।
- यूट्यूब पर हमेशा Positive Thinking रखे और अपने Audiance के साथ जुड़े रहे।
- हमेशा अपने Video को रेगुलर अपलोड करे ।
- अपने चैनल पर कभी भी गलत promotion न करें जिससे आपकी image गंदा हो।
- हमेशा अपने video मे tag, descreption का प्रयोग करें।
- चैनल पर हमेशा Quality Video ही अपलोड करें।
- अपने विडियो को हमेशा social account पर share करें।
- चैनल पर कभी भी copy video नही डालें।
- अपने audiance को channel subscribe करने के लिए उत्साहित करें।
Youtube से कितना कमा सकते हैं।
अगर आपका Tech चैनल हैं तो सबसे उस category वाले चैनल पर बहुत अच्छा Earning होता हैं। लेकिन मान लीजिये एक अनुमानित आंकड़ा आपको बताए हैं जैसे 1 हजार अगर आपके एक विडियो पर views आते हैं तो लगभग आपको Adsense मे 1$ जमा हो जाते हैं।
इसे भी पढे:- > ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 आसान तरीके? > Dropshipping से पैसे कैसे कमाए जाते है? > fiverr से कितना कमा सकते हैं
अब ये कोई Guarantee नही हैं कभी कभी 1 हजार के 4-5 doller भी मिल जाते हैं और कभी कभी 1 Doller भी मुश्किल हो जाता हैं, ये सारा Depend करता करता हैं आपके CPC, RPM, और Ads पर। आपके विडियो पर जितना अधिक views आएगा उतना अधिक पैसा कमाएंगे।
दोस्तो हमने इस पोस्ट मे लगभग बहुत सारे टॉपिक को कवर कर लिया हैं जैसे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके और यूट्यूब से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं।
दोस्तो उम्मीद हैं मुझे की आप इस पोस्ट को पढ़ के यूट्यूब से पैसा कमाने के बारे जा गए होंगे और अगर इससे संबन्धित कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेंट करिए मैं आपका उत्तर जरूर करूंगा।
अपनी प्रतिक्रिया दें।