नमस्कार दोस्तों आप सभी का गैजेट मास्टरजी ब्लॉग पर एक बार फिर से स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेगे की अपने मोबाइल / लैपटॉप से YouTube से Mp3 गाना डाउनलोड कैसे करे. आज के टाइम में हर कोई व्यक्ति गाने सुनने या विडियो देखने के लिए youtube का इस्तेमाल करते है. ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है की हमें कोई गाना पसंद आ जाता है और हम उसे डाउनलोड करना चाहते है.
ऐसे में हमारे मन में एक सवाल जरुर से आता है की आखिर YouTube से Mp3 song डाउनलोड कैसे करे. आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है की अपने मोबाइल में youtube से mp3 गाना डाउनलोड कैसे करे.

तो चलो बिना देरी किये जानते है की YouTube से Mp3 गाना डाउनलोड कैसे करे?
YouTube से Mp3 गाना डाउनलोड कैसे करे
वैसे तो इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे apps मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को MP3 में डाउनलोड कर सकते है लेकिन आज के इस लेख में हमने सबसे बेहतरीन एप Vidmeta के बारे बताया है जिसका इस्तेमाल करके भी आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को एमपी 3 में डाउनलोड कर सकते है.
इसके बारे मे विस्तार से जानकारी मेने निचे दिए है.
1. सबसे पहले आप जिस विडियो को एमपी 3 में डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक कॉपी कीजिये.
2. अब अपने ब्राउज़र में Vidmeta Youtube To Mp3 वेबसाइट को ओपन करे.
3. अब Search or paste YouTube link here वाले बॉक्स में जिस विडियो को डाउनलोड करना है उसका लिंक डाल दीजिये.
4. लिंक डालने के बाद Click here to get music बटन पर क्लिक कीजिये.
5. उसके बाद अपनी गाने की Quality चुने और फिर Download बटन पर क्लिक करे.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से बिना किसी एप का इस्तेमाल करे youtube से mp3 गाना डाउनलोड कर सकते है.
दुसरे जितने भी एप्स और वेबसाइट है उन सब में काफी एड्स आते है जिसके चलते आपको गाना डाउनलोड करने में काफी दिक्कत आती है. लेकिन vidmeta वेबसाइट में आपको बहुत ही कम एड्स देखने को मिलता है और आप बहुत ही आसानी से मात्र कुछ मिनटों में इससे youtube से mp3 गाना डाउनलोड कर सकते है.
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा लेख YouTube से Mp3 गाना डाउनलोड कैसे करे पसंद आया होगा. और अब आपने youtube से mp3 गाना डाउनलोड करने का तरीका सिख लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे Comment (टिप्पणी) में पूछ सकते हो.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Accounts पर भी जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को vidmeta एप के बारे पता चल सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।