इस लेख में हम जानेंगे कि Youtube किस देश की कंपनी है और Youtube का मालिक है. इंटरनेट व सोशल मीडिया की दुनिया मे आप सब लोगो ने Youtube का तो नाम सुना ही होगा. आज Youtube की वजह से लाखों लोगों ने अपनी अलग पहचान बना रखी है. आपने अपने जीवन मे कभी ने कभी यूट्यूब का इस्तेमाल किया होगा और आपकी तरह ही करोड़ो लोग हर दिन यूट्यूब का इस्तेमाल करते है.
लेकिन आज भी ज्यादातर लोगो को यह नही पता है कि Youtube कहा कि कंपनी है और Youtube का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Youtube किस देश की कंपनी है और Youtube का मालिक कौन है साथ ही हमने Youtube के इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.
Youtube किस देश की कंपनी है
आपको बता दे Youtube गूगल का ही एक Sub-Brand है और Google अमेरिका की कंपनी है तो इसका Youtube भी अमेरिका की कंपनी है. भले यूट्यूब एक अमेरिकन कंपनी है लेकिन इसका चीन को छोड़कर सब देशो में किया जाता है क्योंकि चीन में Google और इसके सभी प्रोडक्ट्स बैन है.
आज Youtube के पास लगभग 2.3 Billion यूज़र्स है जो यूट्यूब पर वीडियोस देखते है और लग्भग 40 Million यूट्यूब चैनल्स है जो हर मिनट लग्भग 500 hours का वीडियो अपलोड करते है. आज के समय Videos देखने के लिए सबसे ज्यादा यूट्यूब का ही इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यहाँ हर एक तरह का वीडियो बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाता है.
यूट्यूब का मालिक कौन है
वैसे देखा जाए तो Youtube गूगल का ही एक प्रोडक्ट है तो Google ही इसका मालिक होता है लेकिम यूट्यूब के फाउंडर Jawed Karim, Steve Chen और Chad Hurley है इन तीनो ने मिलकर 14 फरवरी 2005 को अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में यूट्यूब की स्थापना की थी जहां पर आज यूट्यूब और गूगल का मुख्यालय है.
यूट्यूब वीडियो देखने के साथ पैसे कमाने का भी बहुत ही बढ़िया तरीका है आज करोड़ो लोग यूट्यूब से हर महीने लाखों करोड़ों रुपये कमाते है. वैसे यूट्यूब पर पैसे कमाना उतना भी आसान नही आपको काफी महेनत करनी पड़ती है और अपने चैनल को Successfull बनाना पड़ता है और यूट्यूब की गाइडलाइंस को फॉलो करना पड़ता है.
यह भी पढ़े - 1. Facebook किस देश की कंपनी है और फेसबुक का मालिक कौन है 2. Whatsapp किस देश की कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है 3. Instagram किस देश की कंपनी है और इंस्टाग्राम का मालिक कौन है 4. Twitter किस देश की कंपनी है और Twitter का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Youtube किस देश की कंपनी है और Youtube का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Youtube एक अमेरिकी कंपनी है और Youtube के मालिक Jawed Karim, Steve Chen और Chad Hurley है इन चारों ने मिलकर 21 फरवरी 2005 को Youtube की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन मे Youtube कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Youtube कहा कि कंपनी है और Youtube का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।