इस लेख में हम जानेंगे कि Dekh bhai Ye Ek Vip Number Hai Jio Caller Tune Kaise Set Kare ? तो यदि आप भी अपने जिओ में देख भाई ये एक वीआईपी का नम्बर है कॉलर तूने लगाना चाहते हो तो इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना।
वैसे तो Jio सिम में बहुत सारी अलग अलग प्रकार की Attitude jio Caller Tune देखने को मिलती है लेकिन ये एक Vip नम्बर है कॉलर Tune सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जिओ कॉलर तूने है।

इस लेख हमने ये एक Vip नम्बर है जिओ कॉलर कैसे सेट करे? के साथ साथ ye ek vip number hai jio caller tune download कैसे करे इसके बारे में भी बताया है।
Ye ek VIP Number Hai Caller Tune Jio Set Kaise Kare ?
हम में से ज्यादातर लोग Jio में कोई भी कॉलर tune सेट करने के लिए Jio Music एप्प का उपयोग करते है, लेकिन Ye ek Vio Number hai caller Tune अभी जिओ म्यूजिक एप्प पर मौजूद नहीं है। इसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके सेट कर सकते हो। ये एक VIP नम्बर है Jio Caller Tune सेट करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका
मोबाइल में Message Box को Open करें
सबसे पहले अपने मोबाइल का Message बॉक्स Open करे और नया मैसज बनाकर उसमें Ye vip number hai मैसेज में लिखकर 56789 पर भेज दे। आपको लिखने में आसानी हो इस लिए हमने नीचे एक स्क्रीनशॉट भी दे रखा है।

Caller tune को सेलेक्ट करें
अब जिओ की तरह से आपको मैसज में एक Caller Tunes की लिस्ट आएगी। उसमें से Ye Vip Number hai वाली कॉलर ट्यून सेलेक्ट करनी है उसके लिए मैसज के Reply में 1 लिखकर भेज दे।

All Callers को सेलेक्ट करें
अब आप से पूछा जाएगा कि आप किन कॉलर्स के लिए Ye Ek Vip Numbr Hai Caller Tune सेट करना चाहते हो, उसमे All Callers सेलेक्ट करने के लिए मैसज के रिप्लाई में 1 लिखकर भेज दे।

Caller Tune को Confirm करें
अब जियो की तरफ एक और मैसज आएगा, जिसमे आपसे पूछा जाएगा कि ये एक Vip नम्बर है Caller Tune को सेट करने के लिए रिप्लाई में Y लिखकर भेजे। कॉलर ट्यून सेट करने के लिए उस मैसज के रिप्लाई में Y लिखकर भेज दे।

Caller Tune को चेक करें
आपकी सिम में dekh bhai ek vip ka number hai jio caller tune सेट हुआ है या नहीं ये देखने के लिए आप किसी दूसरे मोबाइल से अपनी जिओ सिम पर कॉल कर सकते हो।
इस तरह कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ye ek vip number hai jio caller tune अपने jio नंबर पर Set हो कर सकते हो जिसे सुनकर आपके दोस्त चौंक जाएंगे।
यदि आप देख भाई ये एक Vip का नम्बर है Caller Tune download करना चाहते हो तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो।
Ye ek VIP Number Hai Jio Caller Tune Download
यह भी पढ़े :- ● जिओ caller Tune सांग्स लिस्ट ● घर पर ही Jio Phone का Password कैसे तोड़े ● Jio Phone में Songs व Mp3 गाने डाउनलोड कैसे करे? ● जिओ फ़ोन को Format कैसे करे? आसान तरीका ● Jio Phone में Youtube से Video डाउनलोड कैसे करे?
इस कॉलर को आप केवल अपने एंड्राइड और ios (एप्पल) डिवाइस के लिए ही डाउनलोड कर सकते हो और डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए link का उपयोग कर सकते हो।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको पता चल गया होगा कि ye ek vip number hai Jio Caller Tune कैसे Set करते है। यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे Comment के माध्यम से पूछ सकते हों।
आप चाहो तो इस जानकारी को अपने दोस्त व अपनी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि पर भी शेयर कर सकते हो।
अपनी प्रतिक्रिया दें।