इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अपने मोबाइल से WhatsApp Status Download कैसे करे ? आज हर कोई व्यक्ति अपने Whatsapp पर स्टेटस लगाता है और कई बार हमारे दोस्त / परिवार के सदस्य का Status हमे बहुत पसंद आ जाता है और हम उसे Download करना चाहते है।
लेकिन Whatsapp Status Download करने का तरीका पता नही होने के कारण हम उसे Download नही कर पाते है और Whatsapp की और से bही हमे ऐसा कोई Option नहीं मिलता है कि जिससे हम किसी का Whatsapp Status Download करके उसे गैलरी में Save कर सके।

लेकिन अब घबराने की जरूरत है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको Whatsapp Status Download करने का तरीका बताया है जिससे आप किसी का भी Status सीधे अपनी Gallery में Save कर सकते हो।
WhatsApp Status कैसे Download करे
Whatsapp अपने यूज़र्स को खुश रखने के लिए अलग अलग प्रकार का फीचर्स लाता रहता है और कुछ समय पहले Status लगाने का फीचर आया जिसकी मदद से आप 30 सेकेंड तक का Video लगा सकते हो लेकिन इस Status को Download करने का कोई Option Whatsapp ने नही दिया था।
ऐसे में किसी का भी Whatsapp Status Download करने के लिए हमे किसी 3rd पार्टी एप्प की मदद लेनी पड़ती है और सभी एप्प्स में से Status Saver App सबसे अच्छा है इसे आप Google Play Store से आसानी से Download कर सकते हो।
Status Saver App को LaZy GeNiOuZ InC कम्पनी ने बनाया है और Play Store से इस एप्प को अब तक 50 मिलियन से ज्यादा लोगो ने Download कर रखा है और इसे 4.4 की रेटिंग मिली हैं साथ ही ये एप्प मात्र 5Mb का है। Status Saver से Whatsapp Status Download करने का तरीका हमने आपको नीचे बताया है।
- व्हाट्सएप्प स्टेटस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store से Status Saver App को Download करके Open करे। आप चाहे तो इस एप्प को नीचे दिए डाउनलोड बटन से सीधे भी Download कर सकते।
- जब आप पहली बार app को Download करके Open करोगे तो App आपसे कुछ पेरमिशन्स मांगेगा ताकि Status Download किया जा सके, तो उन सभी Permissions को Allow कर देना है.
- जैसे ही आप अप्प की परमिशन को allow करेंगे तो आपके Whatsapp पर जितने भी Status होंगे वो अपने आप आपको इस एप्प में दिखाई देने लग जाएंगे।
- अब उनमें से आप जिस भी Status को Download करना चाहते हो उस Status को कुछ देर तक दबाए रखे। जिससे आपकी Screen पर सबसे ऊपर एक Save का Option आ जायेगा जिस पर क्लिक करके आप उस स्टेटस को सीधे Gallery में Save कर सकते हो।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से Status saver एप्प की मदद से किसी का भी Whatsapp Status बहुत ही आसानी से Download कर सकते हो और उसे गैलरी में Save कर सकते हो। इस एप्प की खास बात ये है कि इससे आप Video और Image दोनो Download कर सकते हो।
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा ये लेख Whatsapp Status कैसे Download करे जरूर से पसन्द आया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हो, हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
आप इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी Share कर सकते हो ताकि और लोगो को भी Whatsapp Status Download करने का तरीका पता चल सके।
यह भी पढ़े - ● FM Whatsapp कैसे download करें. ● Whatsapp में Last Seen को कैसे छुपाएँ ● Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए ● दूसरे का WhatsApp Message अपने फोन मे कैसे पढे? ● Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाए ? मात्र 2 मिनट में
अपनी प्रतिक्रिया दें।