स्वागत है आपका एक नए लेख मे और अगर आप 2021 मे भी व्हात्सप्प पर नया अकाउंट बनाना नहीं जान रहे हैं तो इस पोस्ट मे मैंने Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए के बारे मे स्टेप बाइ स्टेप बताया है।

Whatsapp क्या हैं
whatsapp एक American Social Messeging app हैं जो की फेसबुक के तरफ से आता हैं लेकिन Whatsapp पहले Facebook के अंडर नही था 2014 के लास्ट मे फेसबुक ने Whatsapp को खरीद लिया।
Whatsapp की इतिहास की बात करे तो सन 2009 मे अमेरिका मे दो आदमी जो की Yahoo में काम करते थे जिनका नाम हैं ब्रायन अक्टन और जाम कॉम ने Whatsapp को सबसे पहले बनाया था जो की सबसे पहले आईफोन के लिए उपलब्ध हुआ ।
Whatsapp एक एप्प्स हैं जिसके मदद से आप इंटरनेट के द्वारा एक Whatsapp User से दूसरे Whatsapp User के पास Text messages, Image, Document, Voice record, Sticker, GIF, इत्यादि को बड़े आराम से भेज सकते हैं वो भी केवल Internet के मदद से।
whatsapp पर आज के टाइम मे बहुत सारे फीचर आ गया हैं जैसे Voice calling, Video calling, Location sharing, Status Update और भी ढेरो फीचर जो की आज के टाइम मे आप इन सबका फाइदा उठा सकते हैं।
Whatsapp के बिशेषताएँ
- Available for Android and iphone.
- ये एक फ्री app हैं जो की Internet से चलती हैं ।
- आप इससे किसी को Text Messages भेज सकते हैं।
- Image,Document,File,Video,Music बड़े आराम से भेज सकते हैं।
- आप यहाँ Voice call और Video Call कर सकते हैं।
- Group बना के अपने दोस्तो के साथ Group chat और Group Video कॉल भी कर सकते हैं।
- Whstapp पर आप Sticker,GIF, Emoji भेज सकते हैं।
- Location को Share भी कर सकते हैं।
- आप यहाँ Status लगा सकते हैं Dp लगा सकते हैं।
Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए
Whatsapp के कुछ फीचर के बारे मे जानने के बाद चलिये जानते हैं हमारे टॉपिक के उपर की आप Whatsapp Pe New Account Kaise bana सकते हैं।
Requirement- सबसे पहले Whatsapp पर नया Id बनाने के लिए आपके पास एक Smartphone होना चाहिए।
उसके बाद एक मोबाइल नंबर जो की आपके पास ही होना चाहिए और उसके साथ साथ Internet होना चाहिए।
Step 1. Download Whatsapp App
आपके Step 1 मे करना हैं की आपको Whatsapp app को अपने मोबाइल से इन्स्टाल करना हैं।
मैं नीचे Android और IOS iphone दोनों के Whatsapp के डाउनलोड लिंक दे दिया हैं आप यहाँ से अपने मोबाइल के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2. Open the Whatsapp
स्टेप 1 मे अगर आप Whatsapp को Download कर लिया हैं तो अब Whatsapp को open करना हैं और Agree करके कनतिनिउ कर देना हैं। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर डालना हैं और Next पर क्लिक कर देना हैं।

Step 3. Verify You Number
दोस्तो अपना नंबर डालने के बाद आपको एक 6 digit का OTP आया होगा जो की आपको उसमे डाल देना हैं और Verify पर क्लिक करना है।

Step 4. Fill your detail
इसके बाद आपको अपना नाम डाल देना हैं जो आप Whatsapp पर रखना चाहते हैं और फोटो Dp को लगा लेने हैं ये आपकी मर्जी हैं। ये काम आप Whatsapp के open हो जाने के बाद भी Setting से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें -
> Youtube पर चैनल कैसे बनाए?
> Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
> फोटो बेच कए पैसे कैसे कमाए?
Midle मे Status का हैं जो की आप लगा सकते हैं और आपके Contact के जीतने लोग हैं अगर वे Status लगाते हैं तो आप उनको यही देख सकते है। Whatsapp Status को आप 24 Hour के लिए लगा सकते हैं इसके बाद ये खुद ब खुद हट जाता है।
सबसे right side मे आपकी call की activity दिखाई देगी जैसे की आपने किसको कॉल किया हैं या किसी ने आपको तो कॉल नही किया।

दोस्तो हम लोगो ने इस लेख के माध्यम से WhatsApp पर नया अकाउंट या आईडी कैसे बनाते है उसको सीखा हमे उम्मीद है की आपको पसंद आया होगा।
अपनी प्रतिक्रिया दें।