आज Whatsapp चैटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध प्लेटफार्म है। अभी के समय मे लगभग सभी लोगो के स्मार्टफोन में Whatsapp का उपयोग करना काफी सरल होता है जिसके कारण इसके यूज़र्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
ऐसे में व्हाट्सएप्प के कुछ यूज़र्स अपने whatsapp me Last Seen ko Hide करना चाहते है। आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हो इसका मतलब की आप भी अपने व्हाट्सएप्प में लास्ट seen को Hide करना चाहते हो।
लेकिन ज्यादातर Whatsapp यूज़र्स को नही पता है कि Whatsapp me last seen hide kaise kare इसलिए आज हमने ये आर्टिकल लिखा है ताकि आपको इसके बारे में पता चल सके।

हेलो दोस्तो, आप सभी का Gadget masterji पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Whatsapp में Last Seen क्या है और Whatsapp में Last Seen को कैसे छुपाए इसकी पूरी जानकारी दी है।
Whatsapp में last seen को hide कैसे करे
आज Whatsapp दुनिया का सबसे बड़ा व दुनिया मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Massenger व चैटिंग application है। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 5 बिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
Whatsapp हर दिन अपने एप्प को और बेहतर बनाने के लिए इसने नए नए फीचर्स अपडेट्स के माध्यम के जोड़ता रहता है। ताकि इसके यूज़र्स में और बढ़ोतरी हो सके।
तो चलो अब बिना देरी किये जानते है कि आखिर Whatsapp me last seen ka matlab kya hai और इसे कैसे hide करते है।
Whatsapp में last Seen क्या होता है?
आज से कुछ समय पहले Whatsapp ने एक अपडेट आया था जिसमे में एक नया feature आया था जिसे आज हम सब लोग Last Seen के नाम से जानते है।
Last seen के features की मदद से आप देख सकते हो कि कोई व्यक्ति कितने समय पहले व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन था। किसी भी व्यकि का Last Seen देखने के लिए आपके पास बस उस व्यक्ति का नंबर होना चाहिए।
ऐसे में बहुत बार हम सभी लोगो का नम्बर हमारे किसी दोस्तो, परिवार के सदस्य या हमारे टीचर के पास में होता है जिसके कारण वो भी हमारा Last seen देख सकते है।
जो कि एक प्रकार से हमारी Privacy के खिलाफ ही होता है, इसलिए Whatsapp ने ये फीचर लाया था। ताकि आपकी Privacy को सेव रखा जा सके।
इस फीचर के तहत आप बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सएप्प से अपने Last Seen को Hide कर सकते हो, जिसके बाद लोगो को आपका Last Seen दिखाई नही देगा।
तो चलो अब जानते है कि अपने Whatsapp me last seen ko hide kaise kare.
यह भी पढ़े :- > Facebook se photo download kaise kare (2 best Tarike) > Best Gana Download karne Wala Apps For Android Mobile (2021)
Whatsapp last seen कैसे hide करे
अपने व्हाट्सएप्प नम्बर का Last Seen Hide करने व छिपाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप (1). सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन कर ले, उसके बाद सबसे ऊपर बाई तरह तीन डॉट्स दिखाई देंगे उन पर क्लिक कर देना है। जैसा कि इस इमेज में बताया गया है!

स्टेप (2). अब setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

स्टेप (3). सेटिंग वाला Page ओपन होने के बाद में Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

स्टेप (4). इसके बाद में एक नया पेज खुलेगा जिसमे Privcay वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

स्टेप (5). अब आपके मोबाइल की स्कीन पर एक Last Seen का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद में आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। जो कुछ इस प्रकार से होंगे।

Everyone :- यदि आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपका Last Seen कोई भी देख सकता है।
My Contacts :- यदि आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपका Last Seen आपके मोबाइल में जितने भी नम्बर सेव है वो सब आपका last Seen देख पाएंगे।
Nobody :- यदि आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपका last seen कोई भी नही देख पायेगा।
स्टेप (6). यदि आप चाहते हो कि आपका Last Seen कोई भी न देख पाए तो Noboady वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

जैसे जी आप Nobody वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करोगे तो आपका whatsapp में Last Seen Hide हो जाएगा, जिसके बाद कोई भी आपका Last seen नही देख पायेगा।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल whatsapp में Last Seen को Hide कर सकते हो।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Whatsapp में last seen को Hide कैसे करे ? के बारे में पता चल गया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे इन एप्प्स से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते हो।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ मे अपनी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram आदि पर जरूर से भेज ताकि उनको भी इन अप्प्स के बारे में पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।