इस लेख में हम जानेंगे कि Whatsapp किस देश की कंपनी है और Whatsapp का मालिक है आज के समय मे पूरी दुनिया मे करोड़ो लोग चैटिंग के लिए व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप का इस्तेमाल चैटिंग के साथ साथ कालिंग के लिए भी किया जाता है. Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर चैटिंग व वीडियो कॉलिंग एप है जो हर एक स्मार्टफोन में आसानी से चल जाता है.
लेकिन आज भी ज्यादातर लोगो को यह नही पता है कि Whatsapp कहा कि कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Whatsapp किस देश की कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है साथ ही हमने Whatsapp के इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.

Whatsapp किस देश की कंपनी है
व्हाट्सएप्प एक अमेरिका देश की कंपनी है जिसका अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है. Whatsapp एक Messaging और Voice video कालिंग App है जो Android, iOS और KaiOS ओपरेटिंग सिस्टम में चलता है. साथ आप लोग Mac और Windows में भी Web View से चला सकते हो. आज Whatsapp के पास 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव Users है जो रोजाना व्हाट्सअप का इस्तेमाल करते है.
आज अमेरिका, भारत, यूरोप और अफ्रीका जैसे देशो में व्हाट्सएप इंटरनेट का Primery ऑप्शन बन गया है. व्हाट्सएप में आपको End तू end encrypted की सुविधा मिलती है जिसके कारण आपकी मैसेज कोई और नही पड़ पता है क्योंकि आपका चैट केवल आपके स्मार्टफोन में सेव रहता है वो किसी भी Server पर सेव नही रहता है.
व्हाट्सएप का मालिक कौन है

Whatsapp के फाउंडर Brian Acton और Jan Koum है इन दोनों ने मिलकर जनवरी 2009 को व्हाट्सएप का पहला Version लॉन्च किया था. Whatsapp बहुत पॉपुलर हुआ था इसकी Popularity को देखते हुवे फरवरी 2014 में Facebook ने Whatsapp को 19.3 billion Us डॉलर में खरीद लिया था.
जुलाई 2018 में Whatsapp ने सबसे पहले announce किया था कि अब व्हाट्सअप KaiOS भी सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप ने अपने App कि सिक्युरिटी को बढ़ाने के लिए अक्टूबर 2019 फिंगरप्रिंट लॉन्च का फीचर Add किया.
यह भी पढ़े - 1. Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है 2. Amazon किस देश की कंपनी है और अमेज़न का मालिक कौन है 3. Flipkart किस देश की कंपनी है और फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है 4. Apple किस देश की कंपनी है और Apple का मालिक कौन है 5. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Whatsapp किस देश की कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Whatsapp एक अमेरिकी कंपनी है और Whatsapp के फाउंडर Brian Acton और Jan Koum है इन दोनों ने मिलकर 2009 में Whatsapp की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन मे Whatsapp कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Whatsapp कहा कि कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।