इस लेख में हम जानेंगे कि Whatsapp ग्रुप कैसे डिलीट करे. कभी कभी हम लोग गलती से व्हाट्सएप पर गलत ग्रुप बना देंते है और हम उस ग्रुप को डिलीट करना चाहते है
लेकिन हम Whatsapp Group डिलीट करने का तरीका मालूम नहीं होता है जिसके कारण हम ग्रुप डिलीट नही कर पाते है. यदि आप अपने किसी बंद पड़े ग्रुप या फिर गलती से बने हुए ग्रुप को डिलीट करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े.
Whatsapp पर ग्रुप बनाने का तरीका तो बहुत ही आसान होता है जिसके कारण हर कोई आसानी से Group बना लेता है लेकिन Whatsapp Group को डिलीट करने का Option व्हाट्सएप में सामने नही दिखाई देता है

जिसके कारण काफी लोगो को Whatsapp Group डिलीट करने में परेशानी होती है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है Whatsapp ग्रुप डिलीट कैसे करे.
Whatsapp ग्रुप कैसे डिलीट करे
भले ही व्हाट्सएप में ग्रुप डिलीट करने का विकल्प एकदम सामने नही मिलता है लेकिन इसे डिलीट करना बहुत ही आसान होता है. यदि आपने कोई व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है और आप उसे डिलीट करना चाहते है तो आप नीचे दिए तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसनी से उसे डिलीट कर सकते है.
1. सबसे पहले अपना Whatsapp ओपन करे.
2. अब आप जिस ग्रुप को डिलीट करना चाहते है उस ग्रुप को ओपन करे.
3. इसके बाद तीन डॉट (मेनू आइकॉन) पर क्लिक करके Group Info पर क्लिक करे.
4. यहा आपके ग्रुप में जितने भी मेम्बर है उनका नाम दिखाई देगा उन सभी Members को ग्रुप से निकाल देना है.
5. Member को ग्रुप से हटाने के लिए मेंबर के नाम पर क्लिक करे और फिर Remove बटन पर क्लिक करे दे.
6. सभी Members को हटाने के बाद Exit Group बटन पर क्लिक करे.
7. अब आपके सामने Delete Group का बटन आ जायेगा उस पर क्लिक कर दीजिए.
Delete Group बटन पर क्लिक करते है ही Whatsapp ग्रुप डिलीट हो जाएगा. तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी Whatsapp ग्रुप को डिलीट कर सकते हो.
यह भी पढ़े - 1. एक फोन में 2 Whatsapp कैसे चलाए 2. Whatsapp status कैसे Download करे 3. Whatsapp में Last Seen को कैसे छुपाए 4. Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Whatsapp ग्रुप कैसे डिलीट करे पसन्द आया होगा और आपने अपना व्हाट्सएप ग्रुप आसानी से डिलीट कर लिया गया होगा.
यदि अभी भी आपके मन मे Whatsapp Group डिलीट करने से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि Whatsapp ग्रुप डिलीट कैसे करें.
अपनी प्रतिक्रिया दें।