इस लेख में हम जानेंगे कि Whatsapp ग्रुप कैसे बनाए. व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ ग्रुप बनाकर एक साथ बात करना किसको अच्छा नही लगता है. आप भी जरूर ऐसे किसी ग्रुप में होंगे हम जब भी व्हाट्सएप पर कोई Group देखते है हम में से ज्यादातर लोगों के मन मे यह सवाल जरूर से आता है कि Whatsapp Group कैसे बनता है.
[ink_ad]
आप सभी लोगो के इसी सवाल को दूर करने व Whatsapp Group बनाने का तरीका बताने के लिए हमने यह लेख है जहां पर हमने बताया है कि आखिर Whatsapp पर Group कैसे बनाये. इस लेख को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से मात्र 1 मिनट में अपना Whatsapp Group बना कर तैयार कर लेंगे.
Whatsapp Group कैसे बनाए
[ink_ad]
व्हाट्सएप पर खुद का ग्रुप बनाने का तरीका बहुत ही आसान है लेकिन शुरुआत में नए Whatsapp Users को यह तरीका पता नही होता है. जिसके कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. आप लोग नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपना Whatsapp Group बना सकते हो.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp एप को ओपन करे.
2. अब तीन डॉट्स (यानी मेनू आइकॉन) पर क्लिक करके New Group बटन पर क्लिक करे.
3. आप जिन Contacts को ग्रुप में जोड़ना चाहते है उन सब का चयन करें.
4. Contacts का चयन करने के बाद तीर वाले बटन पर क्लिक करे.
5. अब अपने ग्रुप का नाम व DP डालकर सही के निशान वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए.
Right आइकॉन वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका Whatsapp ग्रुप बनकर तैयार हो जाएगा. यदि आपने गलती से कोई गलत ग्रुप बना लिया है और आप उसे डिलीट करना चाहते है तो हमारे इस ग्रुप को पढ़े - Whatsapp Group डिलीट कैसे करे
यदि आप अपने Whatsapp ग्रुप में और लोगो को ऐड करना चाहते तो सबसे पहले ग्रुप के नाम पर क्लिक करे उसके बाद Add Participates बटन पर क्लिक करे और Members का चयज करे और उसके बाद राइट वाले आइकॉन बटन पर क्लिक करें. इस तरह आप ग्रुप में किसी को भी ऐड कर सकते है.
यह भी पढ़े 1. एक फोन में 2 Whatsapp कैसे चलाए 2. Whatsapp status कैसे Download करे 3. Whatsapp में Last Seen को कैसे छुपाए 4. Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Whatsapp ग्रुप कैसे बनाए पसन्द आया होगा और आपने अपना व्हाट्सएप ग्रुप आसानी से बना लिया गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे Whatsapp Group बनाने से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
[Display_ad]
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि Whatsapp Group कैसे बनाये.
अपनी प्रतिक्रिया दें।