आपको अभी तक vlog के बारे मे नहीं जानते हैं Vlog क्या होता हैं और Vlogging कैसे करें तो इस लेख मे मैं आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप व्लोग्गिंग की शुरुवात करेंगे।
Vlog का मतलब क्या होता है?
Vlog का मतलब होता हैं (Vlog meaning in hindi) Video जी हाँ आपने सही सुना। अक्सर आपने सुना होगा की क्या कर रहे हो Vlog बना रहे हो क्या तो इसी को vlog कहते हैं।
अगर आप किसी चीज के बारे मे, किसी स्थान के बारें मे, फूड के बारे में, यात्रा के बारें मे विडियो के माध्यम से उस चीज का बिस्तरित रूप से बताते है जानकारी देते है तो यही Vlog या Vlogging कहलाता हैं।

Vlog meaning in hindi [आसान भाषा मे समझे]
मान लीजिये मैं मुंबई गया घूमने और मैंने मुंबई को घूमते समय मे मैंने उसे अपने केमरे या फोन मे जहां जहां घूमा उन सभी को रेकॉर्ड कर लिया और लोगो तक Share करने लगा, तो इसी रेकोर्डेद विडियो को हम vlog कहते हैं।
Vlogging एक जगह से नहीं हो सकती आपको वहाँ जाके करना पड़ता हैं जैसे अगर आप एक Traveller Vlogger हो तो आपको नए नए जगह पर जाना पड़ेगा उसको Explore करके दिखाना पड़ेगा।
जो आदमी Vlog बनाता है उसको हम लोग Vlogger कहते है।
ठीक उसी प्रकार अगर आप Food Vlogger हैं तो आपको नए नए फूड को टेस्ट करना पड़ेगा और उसका Exprience को अपने Viewers के साथ Share करना पड़ेगा तभी आपको एक Vlogger कहा जाएगा।
Vlogging किस चीज के बारें मे करें?
दोस्तो सबसे पहले आपको अपने मे ये देखना हैं की आपको सबसे ज्यड़ा किस चीज मे रुचि हैं आपको Travelling पसंद हैं, Food पसंद हैं, Lifestyle को explore करने मे मजा आता हैं, Biking पसंद हैं या कुछ और करने मे मन लगता हैं।
Vlogging करने मे आपको Camera को फ़ेस करना पड़ेगा और लोगो के सामने मे बोलना पड़ेगा शर्म को तो एक दम हटाना ही पड़ेगा।
बहुत सारे कटेगारी हैं जिनमे आप Vlogging को शुरू कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले अपने आप मे ये सोचना हैं की आपको कौन से कटेगारी मे मजा आता हैं और बिना शरम के आप उसको कर सकते हैं।
मैंने नीचे कुछ कटेगारी/टॉपिक को बताया हैं जिसमे आप Vlogging को स्टार्ट कर सकते हैं और अगर आपको इनमे से किसी मे भी रुचि हैं तो आज ही स्टार्ट करें।
कुछ Topic जिसमे आप Vlogging स्टार्ट कर सकते हैं।
- Travelling
- About Food
- Your Local city Tour
- Your Local Market
- Chor Bazar
- Sasta bazaar
- Biking
- Village life
- Farming and daily lifestyle
Vlogging कहाँ शुरू करें।
दोस्तो आपने Vlogging के लिए अपना Topic भी चुन लिया की मैं इस टॉपिक पर विडियो बनाऊँगा और सवाल ये हैं की आप इन सब विडियो को कहाँ डालेंगे और किसे दिखाएंगे।
दोस्तो आप जिन विडियो को बनाएँगे आप उन्हे पर डाल सकते हैं क्यूकी आज पूरी दुनिया मे जीतने भी Vlogger हैं सब Youtube का हि प्रयोग करते हैं और आप इससे बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। Youtube के अलावा और Youtube जैसे कोई दूसरा मंच नहीं हैं जहां आप अपने Vlog को दिखा सकते हैं। आपको अपने Video को डालने के लिए Youtube पर एक जीमेल से बस एक चैनल को बना लिजीए और Video को डालते रहिए।यह भी पढ़ें - > Youtube पर चैनल कैसे बनाए? > Fiverr से पैसे कैसे कमाए? > फोटो बेच कए पैसे कैसे कमाए?
Vlogging के लिए क्या चाहिए?
दोस्तो Vlogging करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक केमरा या मोबाइल फोन होना चाहिए। अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो शुरू शुरू मे मोबाइल फोन बेस्ट तरीका हैं vlog को शूट करने का और एडिट भी करने का।
Vlogging से पैसे कैसे कमाए
Vlogging से पैसे कमाने के लिए आपके विडियो की Quality अच्छा रखना होगा जिससे ज्यड़ा से ज्यड़ा लोग आपसे जुड़ सके और आपके Videos को देख सके।
आप Vlogging के द्वारा YouTube से पैसा कमा सकते हैं जो की मैं आगे बताने वाला हूँ की Youtube से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।
आप youtube से Adsense और Sponshership से बहुत सारे पैसे कमा सकते है इसके लिए पहले अपने चैनल को ग्रो करना होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ना होगा।
Vlogging से पैसा कमाने के कुछ अन्य तरीके
- Affliate Marketing से पैसे कमाए
- Sponsership से पैसे कमाए
- Merchendise से पैसे कमाए
Tips for Vlogger
- Vlogging के लिए सबसे पहला काम आपको केमरा फ़ेस करना होगा और शरमाना नहीं होगा।
- Vlogging कर रहे टाइम आप अपने कटेगारी से संबन्धित हिन विडियो को बनाए और उसे YouTube पर अपलोड करें।
- हमेशा अपने Vlog को अच्छा सा edit करें और attractive music का भी इस्तेमाल करें।
- Vlogging करने के लिए कोशिश कीजिये कम से कम एक Mic buy करने का क्यूकी इससे आपके Audio बहुत सुधर जाएगा।
- Youtube पर व्लोग डालते समय वहीं सब अच्छा Thumbnail, Tag, Descreption का प्रयोग करें।
- जितना हो सके आप व्लोग को हमेशा नियमित डालते रहें जिससे आपका और आपके Subscriber के बीच मे link बना रहें।
- चैनल पर हमेशा Quality Video ही अपलोड करें।
- अपने विडियो को हमेशा social account पर share करें।
- चैनल पर कभी भी copy video नही डालें।
- अपने audiance को channel subscribe करने के लिए उत्साहित करें।
यह भी पढ़े - > Youtube से पैसे कैसे कमये Full Guide > Adsence से पैसे कैसे कमाए Full Guide > ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 तरीके
आपकी मेहनत और काम करने का स्टाइल ही आपको किस भी काम मे सफलता दिलाएगी और vlogging मे भी कुछ ऐसा हैं आपको नियमित रहना होगा और कभी भी अपने Viewers के साथ Fraud या Scam नही करना होगा क्यूकी आपके Viewers ही आपके सब कुछ हैं।
हमने इस लेख के माध्यम से व्लोग क्या होता है और व्लोग्गिंग की शुरुवात कैसे करे को डिटेल्स मे जाना हमे उम्मीद है की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।
यदि अभी भी आपके मन मे Vlog Meaning In Hindi से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो।
thanks for sharing article best for me
Good sir
Hello Owner, I am Kushal Heer. I am a content writer. For the last 3 years I am working as a content writer, so I have a good experience in this. I can write both Hindi and English type of content. If you are looking for a content writer then your search is over. You can take a demo of the content from me.
Whatsapp Number-9772469958
Contact me at vikashkumar23709@gmail.com