इस लेख में हम जानेंगे कि Vivo किस देश की कंपनी है और वीवो का मालिक कौन है. हम जब सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन की बात करते है तो हमारी जुबान पर सबसे पहले ओप्पो और Vivo का ही नाम आता है. आज के समय मे लाखो करोड़ो लोग Vivo के स्मार्टफोन का उपयोग करते है लेकिन उनमे से ज्यादातर लोगों को नही पता है कि Vivo कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है.
इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया कि वीवो किस देश की कंपनी है और वीवो का मालिक कौन है. पिछले कुछ सालों से वीवो के स्मार्टफोन कैमरे के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है और इस कंपनी के स्मार्टफोन सस्ते होते है लेकिन उनमे फ़ीचर्स बहुत तगड़े तगड़े होते है और डिज़ाइन भी बहुत ही बढ़िया होता है.

हम जब भी नया फोन खरीदते है तो हम केवल स्मार्टफोन के फ़ीचर्स और डिज़ाइन को देखते है. हम यह कभी भी नही देखते है कि हम जिस कंपनी का स्मार्टफोन खरीद रहे है वो कहा व किस देश की कंपनी है और उस कंपनी का मालिक कौन है. इसलिए हमने यहां पर वीवो कंपनी के बारे में आपको जानकारी प्रदान की है.
Vivo किस देश की कंपनी है
वीवो चीन की एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है और vivo की पैरेंट कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स है जो कि एक चीन की कंपनी है. इसका मतलब Vivo एक चाइनीज कंपनी है जिसका मुख्यालय डोंगगुआं , गुआंग्डोंग और चीन में है. यह कंपनी चीन में अपने स्मार्टफोन बनाती है और फिर उन्हें पूरी दुनिया में सेल करती है.
Vivo कंपनी का मालिक शेन वेई (sain bai) है, जो की एक चीनी नागरिक है. इन्होंने 2009 में चीन में Vivo कंपनी की स्थापना की थी जो आज अपने बेहतरीन सेल्फी कैमरा के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. 2015 में विवो कंपनी ने दुनिया की सबसे ज्यादा मोबाइल बेचने वाली टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई.
भारत में वीवो कंपनी की शुरुआत
Vivo कंपनी 2012 से भारत में अपने स्मार्टफोन बेच रही है और उस समय वीवो ने Vivo x1 लॉन्च किया था जो कुछ खास नहीं चला. लेकिन 2018 के बाद से ही Vivo के स्मार्टफोन इतने ज्यादा पॉपुलर होगा कि भारत में करोड़ो लोग आज ViVo का स्मार्टफोन यूज़ करते है. आज विवो भारत में स्मार्टफोन सेल करने टॉप 5 कंपनियों में से एक है.
वीवो 2016 से 2022 तक IPL का टाइटल स्पॉन्सर है लेकिन 2020 में चीन व भारत की लड़ाई कारण केवल 2020 के आईपीएल के लिए इसे टाइटल स्पॉन्सर से निकाल दिया गया था. 2018 व 2022 FIFA वर्ल्ड कप के लिए वीवो ऑफिसियल स्मार्टफोन ब्रांड Sponsor है. साथ ही वीवो UEFA Euro 2020 और 2024 के लिए ऑफिसियल पार्टनर भी बना हुआ है ताकि वो Indians Pro Kabaddi का टाइटल Sponsor बन सके.
यह भी पढ़े - 1. Oppo किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है 2. Realme कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है 3. GB Whatsapp Download कैसे करे (No Ban) 4. FM Whatsapp Download कैसे करें (न्यू वर्जन) 5. Pubg का बाप कौनसा गेम है और क्यों है
निष्कर्ष - हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Vivo किस देश व कहा कि कंपनी है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि वीवो कहा की कंपनी है और इसका मालिक कौन है. यदि अभी भी आपके मन मे Vivo कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को पता चले कि वीवो कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।