आज इंटरनेट का जमाना है और विडियो का प्रचलन बहुत ही ज्यादा हो गया है आज हर कोई ऑनलाइन विडियो देख रहे है लेकिन क्या आप जानते है की इन विडियो को बनाने के बाद इसका Video Editing किया जाता है।
आज मैं इसी video editing के उपर लेख लिख रहा हूँ की आप Video Edit कैसे कर सकते है और विडियो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमा सकते है।

इसे भी पढे:- > Mi Mobile ka Full form > Dp का full form और जानकारी > Co का पूरा नाम और Co कैसे बने
विडियो एडिटिंग क्या है?
Video Editng हम प्रयोग करते है किसी भी विडियो के भाग को काटने उसको बीच मे से जोड़ने, मोड़ने, आवाज बदलने, Effects डालने , Animation डालने के लिए करते है।
अर्थात हम कह सकते है किसी भी एक विडियो को जब हम देखते है तो उसमे जो Special Effect दिखाई देता है उसे ही Video editing कहते है।
विडियो एडिटिंग के मदद से हम खराब विडियो को भी editing करके उसे अच्छा से अच्छा बना सकते है।
Video Editing के लिए क्या क्या जरूरी है।
- Computer या Smartphone
- Editing Software
- Editing Skill
1.Computer या SmartPhone
विडियो एडिटिंग करने के लिए आपके पास एक कम्प्युटर या मोबाइल फोन होना चाहिए। अगर आपके पास कम्प्युटर है तो बहुत बढ़िया है क्यूकी कम्प्युटर मे विडियो एडिटिंग करना आसान होता है।
अगर आपके पास कोई सा भी Smartphone है जिसमे 2GB से ज्यादा रैम है तो वो चलेगा। अगर आपको Proffessional विडियो एडिटिंग करना है तो आपके पास बढ़िया महंगा कम्प्युटर होना ही चाहिए।
2.Editing Software
कम्प्युटर या मोबाइल के बाद अब बारी आती है उन सॉफ्टवेर की जिसके मदद से आप विडियो एडिटिंग करेगे।
'मैंने कम्प्युटर और मोबाइल दोनों के लिए विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर के बारे मे बारे बताने जा रहा हूँ आप अपने अनुसार इनमे से कोई सॉफ्टवेर इस्तेमाल कर सकते है।
Best Editing Software for PC
- Adobe Premiere Pro [windows+mac, i5 required]
- Final Cut Pro X [only for mac]
- Filmora [windows+mac, i3 required]
- CyberLink PowerDirector [windows+mac, i3 required]
- Windows Movie Maker [windows+mac, i3 required]
- Blender [windows+mac, i3 required]
- Corel VideoStudio Ultimate [windows+mac, i5 required]
Best Editing Software for Android
- Kinemaster
- Adobe Premiere Clip
- PowerDirector
- InShot
- VivaVideo
3.Editing Skill
दोस्तो आपके पास कम्प्युटर/मोबाइल हो गया और Editing software हो गया अब आपको editing करना स्टार्ट करना चाहिए लेकिन उससे पहले क्या आपको एडिटिंग करने के लिए बेसिक जानकारी होना चाहिए।
इसके लिए आप यूट्यूब पर बहुत सारे विडियो उपलब्ध है जिनसे आप इन software को चलाना सीख सकते है।
विडियो एडिट करके पैसे कैसे कमाए(online)
आज कल बहुत लोगो को उनके काम के लिए विडियो को एडिटिंग करना पड़ता है और आप इन सब का फाइदा उठा सकते है इसके लिए आज बहुत सारे साइट बने हुए है जहां से आप अपना प्रोफ़ाइल बना के क्लाईंट खोज सकते है।
Fiverr पर अकाउंट बनाए
Fiverr आपको बहुत सारे काम मिल जाएंगे वो आपके स्किल पर निर्भर करता हैं की आप किस काम मे Expert हो जैसे फोटोग्राफी, Videography, Editing, Writing….etc काम को ऑनलाइन अपने घर बैठे कर सकते हो या आपको इन कामो की जरूरत हैं तो आप यहाँ से पैसे देकर करवा भी सकते हो।
यहाँ आपको आपको online बहुत सारे काम मिल जाएंगे जैसे किसी कंपनी का video editing करना, किसी Influencer का video edit करना ये सब आपको पहुत सारे पैसा देती हैं एक एक विडियो के।
इसे भी पढे- Fiverr पर अपना account कैसे बनाए और पैसे कमाए
विडियो एडिट करके पैसे कैसे कमाए(offline)
आप किसी Youtuber से संपर्क कर उसके साथ काम कर सकते हैं और उसके लिए उनका विडियो को edit कर सकते हैं। अगर आपको Filmora, Premeire Pro, Final Cut Pro X, इत्यादि सॉफ्टवेर को चलाना सीखना होगा।
इसके अलावा आप अपने किसी शॉप के ads और local मे बहुत सारे काम मिल जाते है जिसको आप कर सकते है यहा आपको बहुत सारे काम मिल जाते है और आपको अच्छा खासा पैसा मिल जाते है।
इसे भी पढे:- > ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के 20 तरीके > Course बेच कर पैसे कमाए > Dropshipping क्या हैं इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Jio Phone me video editing Kaise kare
जियो फोन मे विडियो एडिटिंग करने के लिए आपके पास internet की सुबिधा मौजूद होनी चाहिए इसके बाद आपको एक website पर जाना है जहां से आप Jio Phone Me Video Editing कैसे करे।
Website Link- Www.Ezgif.Com
दोस्तो आपको जियो फोन मे विडियो एडिटिंग करने के लिए आपको इस वैबसाइट पर जाना है और आपको जिस विडियो को Upload करना है वो upload कर लीजिये।
इसके बाद आपको बहुत सारे option मिल जाते है जैसे crop, zoom, spilt, sound इत्यादि के बहुत सारे option मिल जाते है।
इसके बाद आपको save कर देना है और इसके बाद आपको वो विडियो को Download कर लेना है।
download करने के बाद आपको आपका video save हो गया और आप अपने video का मजा लीजिये।
दोस्तो अब हम इस लेख के अंत मे आ गए है मैंने आपको इस पोस्ट मे मोबाइल मे विडियो एडिटिंग कैसे करे या कम्प्युटर मे विडियो एडिटिंग कैसे करे इसको बताया।
इसके अलावा मैंने आपको best video software के बारे मे भी बताया हमे उम्मीद है की आपको ये सारी जानकारी अच्छी लगी होगी।
इसे भी पढे:- > Blogging से पैसे कमाए [Complete Guide 2021] > Youtube से पैसे कैसे कमये Full Guide > Adsence से पैसे कैसे कमाए Full Guide
अपनी प्रतिक्रिया दें।