इस लेख में हम जानेंगे कि Username क्या होता है और इसका मतलब क्या होता है. जब भी हम ऑनलाइन अपना कोई भी Account बनाते है तो वहाँ Username का Option जरूर से होता है. और उसे देख कर हमारे मन में यह सवाल जरूर से आता है कि आखिर यूजरनेम क्या होता है और यह क्यों जरूरी होता है. आपके इन्ही सवालों को दूर करने के लिए हमने यह लेख लिखा है. जिसमे हमने आपको Username के बारे में आपको पूरी जानकारी दी है.
आज आपको हर एक वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Username का लिखा हुआ जरूर से दिखाई देता है. साथ यदि आप ऑनलाइन कहीं पर भी login / Signup करते है तो भी आपसे Username पूछा जाता है. ऐसे में हमे Username के बारे पता होना चाहिए ताकि कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. तो चलो बिना देरी किये यूजरनेम के बारे में जानते है.
Username क्या होता है और इसका मतलब
यूजरनेम को हिंदी में सदस्य का नाम / उपयोगकर्ता का नाम कहते है. जिसका मतलब होता है कि वेबसाइट / अप्प को उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता (user) का नाम. आसान भाषा मे बताए तो जिस तरह आपके घर का नंबर होता है उसी तरह Internet पर आपके खाते का नम्बर यानी Username होता है.
और यूज़रनेम @ से शुरू होता है जैसे मेरा इंस्टाग्राम Username @Jaswantlohmror है. जीमेल और ईमेल आईडी का यूजरनेम हमेशा @ से पूरा होता है जैसे कि Jasuishere@gmail.com इसमे Jasuishere@ यूज़रनेम है. Username में English में अक्षर, अंक और विशेष चिन्ह शामिल कर सकते है और एक Username केवल एक ही व्यक्ति पास होता है. दो लोगों का कभी भी एक जैसा Username नही हो सकता.
Username क्यों जरूरी होता है - जिस तरह से हम सब लोगों की पहचान के लिए id प्रूफ होते है. इसी तरह से Internet पर आपकी पहचान व पते के लिए Username होता है. सभी लोगो का यूज़रनेम अलग अलग होता है. यदि किसी ने आपके नाम का यूज़रनेम पहले से ले लिया है तो फिर आपको अपना दूसरा Username बनाना पड़ेगा.
आज हर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Username का Option जरूर से होता है और यही यूज़रनेम सोशल मीडिया पर आपकी पहचान होती है. Username की मदद से लोग आपको सोशल मीडिया पर आसानी से खोज सकते है और आपसे जुड़ सकते है. ऐसे में हमे अपना Username हमेशा सही से रखना चाहिए ताकि लोग आसानी से हमें खोज पाए.
यह भी पढ़े - ● मेरा Email id क्या है और Email Id कैसे पता करें ● Email और Gmail मे क्या अंतर है? ● जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर क्या है ? ● CO का full form क्या है और CO कैसे बने ? ● Gmail से भेजे गए Email को Track कैसे करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Username क्या होता है और कोई जरूरी होता है पसंद आया होगा. और अब आपको यूज़रनेम का मतलब पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
दोस्तो हमने इस पोस्ट के माध्यम से बताया है और इसके साथ साथ हमारे इस ब्लॉग गैजेट मास्टरजी पे हमने बहुत ऐसे सारे पोस्ट को लिखा हुआ है जिसको आप पढ़ के बहुत अच्छी अच्छी जानकारी ले सकते है|
हमने ये ब्लॉग आप लोगो की सहायता के लिए ही बनया है ताकि आप सभी हिंदी वासी को टेक, शिक्षा, टिप्स इत्यादआई विषयो पे जानकारी दे सके|
अपनी प्रतिक्रिया दें।