इस लेख में हम जानेंगे कि User id क्या है और User Id का Meaning क्या होता है. जब भी हम किसी ऐप या वेबसाइट पर Signup या Login करते है तो वहाँ User id और पासवर्ड डालना पड़ता है. उसे देखकर हमारे मन यह सवाल जरूर से आता है कि User Id क्या मतलब क्या होता है.
तो यदि आप भी User Id का Meaning और User id किसे कहते है यह जानना चाहते हो तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना. क्योंकि इस लेख में हमने User Id meaning in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है.
[link_ad]
User Id क्या है (User id meaning in hindi)
यूजर आईडी हर एक व्यक्ति की स्पेशल Identity होती है. जिसकी मदद से हम किसी Website / ऐप में हम Login कर पाते है और अपना एकाउंट यूज़ कर पाते हो. User Id किसी User का ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या नाम कुछ भी हो सकता है. और यह हमेशा सभी Users की अलग अलग होती है, दो लोगों का कभी भी एक जैसा User id नही हो सकता है.
User Id हर एक व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी चीज होती है क्योंकि किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए User Id और Password दोनों की जरूरत पड़ती है. भले ही User Id में User का नाम होता है लेकिन User Id और UserName दोनों अलग होते है.
एक बार आप जिस भी वेबसाइट पर अपना User Id बना लेते है तो आपको उस Website पर लॉगिन करने के लिए बार बार User id नही बनाना पड़ता है. जब हम किसी वेबसाइट पर अपना User Id बनाते है तो उस एकाउंट का Backup आपके पास रहता है. अपना यूजर आईडी हमेशा ऐसा रखना चाहिए कि वो आपको आसानी से याद रहे.
यह भी पढ़े - 1. Username क्या होता है और किसे कहते है 2. Referral Code क्या होता है 3. Million, Billion और Trillion कितना होता है 4. 1K और 1M का मतलब क्या होता है 5. मेरा Email id क्या है और Email Id कैसे पता करें
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख User id क्या होता है और User Id Meaning In Hindi क्या होता है पसन्द आया होगा. और अब आपको user id किसे कहते है यह पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
[display_ad]
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Account पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोंगो को भी User Id क्या होता है इसके बारे में जानकारी मिल पाए.