इस लेख में हम जानेंगे कि Twitter किस देश की कंपनी है और Twitter का मालिक है. सोशल मीडिया की दुनिया में आप सब लोगो ने ट्विटर के नाम तो सुना ही होगा. यह बहुत ही तगड़ा व बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है
. ट्विटर हम जो भी चीज पोस्ट करते है उसे ट्वीट कहते है और रोजाना ट्विटर हजारो लाखों ट्वीटस होते है. आज के समय मे करोड़ो लोग ट्विटर के इस्तेमाल करते है और भारत व अमेरिका जैसे देशो में राजनीति के क्षेत्र में ट्विटर बहुत काम मे लिए जाता है.
लेकिन आज भी ज्यादातर लोगो को यह नही पता है कि Twitter कहा कि कंपनी है और Twitter का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Twitter किस देश की कंपनी है और Twitter का मालिक कौन है साथ ही हमने Twitter के इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.
Twitter किस देश की कंपनी है
ट्विटर अमेरिका की एक निजी कपंनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका देश के कैलीफोर्निया शहर के सैन फ्रांसिस्को नामक जगह पर स्थित है. साथ पूरी दुनिया मे अलग अलग जगह पर ट्विटर की 25 से अधिक ऑफिस है जहाँ से Twitter App की देखभाल की जाती है.
Twitter पर हम 140 characters ही लिख कर ट्वीट कर सकते है और non-CJK languages में हम 280 characters लिख कर ट्वीट कर सकते है. इसके यदि वीडियो और ऑडियो की बात करे तो आप ट्विटर पर 140 seconds तक का वीडियो व ऑडियो ट्वीट कर सकते हो. आज ट्विटर में 5,000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है जो ट्विटर की देखभाल व उसमे नए नए फीचर्स लाने का काम करते है.
ट्विटर का मालिक कौन है
आपको बात दे कि Twitter App का निर्माण किसी एक व्यक्ति ने नही है इसका निर्माण चार लोगो ने मिलकर किया है. Twitter के मालिक व फाउंडर Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams है इन चारों ने मिलकर 21 March 2006 को Twitter की स्थापना की थी. लेकिन 15 July 2006 को Twitter को लांच किया गया था.
आज ट्विटर के पास 330 मिलियन से भी ज्यादा Monthly Active यूज़र्स है जो ट्विटर का इस्तेमाल करते है. अभी के समय मे हम ट्विटर को iOS, Android, Windows Phone, Microsoft Windows, MacOS और Web ओपरेटिंग सिस्टम में चला सकते है. ट्विटर एप का निर्माण Java, Ruby, Scala और JavaScript कोडिंग Language की मदद से किया गया है.
यह भी पढ़े - 1. Facebook किस देश की कंपनी है और फेसबुक का मालिक कौन है 2. Whatsapp किस देश की कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है 3. Instagram किस देश की कंपनी है और इंस्टाग्राम का मालिक कौन है 4. Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Twitter किस देश की कंपनी है और Twitter का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Twitter एक अमेरिकी कंपनी है और Twitter के मालिक Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams है इन चारों ने मिलकर 21 March 2006 को Twitter की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन मे Twitter कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Twitter कहा कि कंपनी है और Twitter का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।