इस लेख में हम जानेंगे कि सफर करते समय train मे खाना बूक कैसे करें. पहले जो लोग train मे लंबा सफर तय करते थे ,उनको ट्रेन मे खाने पीने की उचित व्यवस्ता नही मिल पाती थी.
ऐसे मे railway बोर्ड ने लोगो की समस्याओ को देखते हुये ट्रेन मे सफर करने वाले लोगो के लिए उच्च गुनवाता का खाना उपलब्ध करवाने की योजना को लागू किया है.
अब आप रेल्वे की official वैबसाइट से (irctc.co.in) पर खाने का ओर्डर कर सकते है. लेकिन अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है तो हमारे इस लेेेख को पूरा जरूर से पढे.
चलती Train में खााना book कैसे करेे
रेल्वे बोर्ड ने (railway food department) यात्रियो के लिए खाना बूक करने के तरीके को बहूत आसान बनाया है, जिससे की ट्रेन मे यात्रा करने वाला हर एक व्यक्ति आसानी से खाना प्राप्त कर सके. आप रेल्वे की official वैबसाइट पर अपनी मनपसंद के खाने का ऑर्डर कर सकते है. इसमे आपको restaurant वाले सभी प्रकार का खाना देखने को मिलेगा, जिसमे non veg खाना बूक करने की भी सुविधा दी गई है. इसमे आपको ऑर्डर करने के दो घंटे के भीतर खाना डिलीवर कर दिया जाता है. ओर ट्रेन लेट होने की स्टीथ मे आपको पेमेंट रिटर्न कर दिया जाता है.
- सबसे पहले irctc की आधिकारिक वेबसाइट ecatering.irctc.co.in पर जाए.
- अब अपना pnr नंबर डाले और फिर next के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप जिस ट्रैन में ट्रेन में सफर कर रहे है उस ट्रैन के सभी Stations की सूचि यहाँ दिखाई देंगे. स्टेशन का चयन करें.
- अब आपको उस Station के सभी Outlet दिखाई देंगे, जहाँ से आप खाना आर्डर कर पाओगे.
- Outlet चुनने के बाद आप अपना खाना चुन सकते हो कि आपको क्या क्या चाहिए.
- खाना चुनने के बाद में Place Order बटन पर क्लिक करे.
- अब Conformation Page खुलेगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर , ईमेल addersh, अपना नाम और सीट कोच नंबर डाल कर Save & Conformation बटन पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आपका आर्डर बुक हो जाएगा और आपको अपने नंबर पर कॉन्फॉर्मेशन मैसेज भी आ जायेगा, जिसमे आपके खाने का बिल भी होगा.
- आप चाहे तो बिल का पेमेंट ऑनलाइन भी कर सकते हो नही तो जब आपको खाना मिलेगा तब भी आप अपना बिल Pay कर सकते हो.
ट्रेन मे खाना बूक करते समय किन किन बातों का ध्यान रखें
- यदि आप ऑनलाइन पेमेंट करते है और आपको खाना नही मिल पाता है तो आपको आपका पैसा 3 से 4 दिन में वापस मिल जाएगा.
- वेट लिस्ट वाले यात्री आपना खाना 18001034139 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके या मैसेज बुक कर सकता है.
- यदि आप अपना आर्डर कैंसिल करते है तो आपको 20 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है.
- आपका आर्डर कम से कम 60 रुपये का होना चाहिए नही तो आपका आर्डर बुक नही होगा.
हम उम्मीद करते है आपको हमारा यह लेख Train में खाना Book कैसे करें पसंद आया होगा. यदि आपके मन मे अभी भी चलती Train में खाना ऑर्डर कैसे करे से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
यह भी पढ़े - ● ट्रेन चेक करने वाला एप्प्स ● Best Gana Download करने वाला Apps ● 3000+ Latest Facebook Stylish Name For Boys & Girls ● कोई भी Movie Download कैसे करें 2 मिनट में
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर से शेयर ताकि आपके दोस्तों को भी चलती Train में खाना बुक करने के तरीके बारे में पता सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।