इस लेख में हम जानेंगे कि Tik Tok वीडियो पर views और Likes कैसे बढ़ाएं. आज कर समय मे भारत में करोड़ो लोग टिक टोक चलाते है और बहुत सारे tik tok पर Videos भी बनाते है. जो लोग नया नया Tik Tok पर Video बनाना चालू करते है उनको एक प्रॉब्लम आती है कि उनके Videos पर Views और Likes बहुत कम आते है. जिसके कारण कुछ लोग वीडियो बनाना ही छोड़ देते है.
लेकिन अब आपको ऐसी कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि आज हम आपको इस लेख में Tik Tok पर Views और Likes बढ़ाने का तरीका बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से कुछ ही क्लिक में अपने टिक टोक वीडियो पर Views बढ़ा पाओगे. यहाँ हम दो तरीके बताएंगे जिनकी मदद व्यूज बढ़ा सकते है.

पहले तरीके में हम वेबसाइट की मदद से टिक टोक वीडियो पर Views और Likes बढ़ाएंगे जिसमे हम सिर्फ अपने वीडियो का लिंक डालना होता है और Views और लाइक अपने आप बढ़ जाएंगे. दूसरे तरीके में हम अपने हार्ड वर्क ओर अपने Videos को सुधार करके और कुछ टिप्स का उपयोग करके अपने वीडियो पर Views और Likes बढ़ाएंगे.
Tik Tok वीडियो पर Views ओर Likes कैसे बढ़ाएं
पहला तरीका, जिसमे आप अपने टिक टोक वीडियो पर Views और Likes बढ़ाने के लिए किसी वेबसाइट की मदद ले सकते हो. जो कुछ ही मिनटों में आपके Video पर बहुत सारे Views और Likes भेज पाओगे. वेबसाइट की मदद से Tik Tok वीडियो पर व्यूज और लाइक्स बढ़ाने के नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Mytoolstown.com/tiktok/ वेबसाइट को ओपन करे.
2. फिर USE FREE TIKTOK VIEWS वाले बटन पर क्लिक करे.

3. अब जिस वीडियो पर Views बढ़ाने है उस वीडियो का लिंक और अपना Email Id डाले.

4. इसके बाद I Am Not a Robot वाला कैप्चा Solve करे.

5. अब Submit बटन पर क्लिक करे.
उस बटन पर क्लिक करते ही आपके वीडियो पर कुछ ही समय में 500 Views और Likes अपने आप ही बढ़ जाएगा. यदि आप और ज्यादा व्यूज और लाइक्स बढ़ाना चाहते है तो इस प्रोसेस को कुछ टाइम बाद फिर से फॉलो कर सकते है. लेकिन बार बार इस तरीके से व्यूज और लाइक्स न बढ़ाए क्योंकि इसका ज्यादा उपयोग करना आपके एकाउंट के लिए सही नही रहता है.
दूसरा तरीका, जिसमें आपको अपने Tik Tok वीडियो पर Views और Likes बढ़ाने के लिए कुछ Tips को फॉलो करना होगा. यदि आप यहाँ पर दी गई Tips को रोजाना फॉलो करते है तो कुछ ही टाइम बाद आपके Videos पर अपने आप ही Views और Likes बढ़ने लग जाएंगे.
1. दूसरे का वीडियो न अपलोड करें
यदि आप अपने Tik Tok वीडियो को वायरल करना चाहते है और Likes बढ़ाना चाहते है तो कभी किसी दूसरे के वीडियो को डाउनलोड करके अपने एकाउंट पर अपलोड न करे. क्योंकि जब आप किसी और का वीडियो अपलोड करते है तो Tik Tok आपके वीडियो की Rich रोक देता है.
जिसके कारण आपका वीडियो बहुत ही कम लोगों के फोन में दिखाई देता है और आपके वीडियो पर Views और Likes दोनों ही कम आते है. इसलिए हमेशा अपना खुद का ही वीडियो बनाकर डालना चाहिए ताकि व्यू और लाइक जल्दी से जल्दी बढ़े.
2. हमेशा वीडियो पर Cover लगाए
जब भी आप Tik Tok पर कोई नया वीडियो अपलोड करते है तो वहां पर आपको एक Cover सेट करने का Option मिलता है. लेकिन ज्यादातर लोग अपने वीडियो पर कवर नही लगाते है जिसके कारण उसके वीडियो पर views कम आते है. क्योंकि कवर के बिना Users को पता नही होता है कि वीडियो के अंदर क्या है.
इसलिए हमेशा अपने वीडियो पर एक अच्छा सा Cover लगाना चाहिए और कवर ऐसा होना चाहिए कि User देखते ही उस पर क्लिक कर दे. जिससे आपके वीडियो पर Views और Likes बहुत ही तेजी से बढ़ेंगे.
3. Video में Hashtag का उपयोग करे
अपने Video में हमेशा कोई न कोई Hashtag जरूर से यूज़ करना चाहिए क्योंकि बहुत सारे लोग हैशटैग पर क्लिक करके भी Videos देखते है. तो यदि आप भी अपने वीडियो में Hashtag यूज़ करोगे तो आपका वीडियो भी उन लोगो को दिखेगा. जिससे आपके वीडियो पर Views और Likes दोनों बढ़ेंगे.
4. पॉपुलर वीडियो पर Duet बनाए
जब भी लोग टिक टोक पर कोई पॉपुलर वीडियो देखते है तो वो हमेशा उस वीडियो पर बने डुएट भी देखना बहुत पसंद करते है. इसलिए आपको जब भी टिक टोक पर जो कोई पॉपुलर वीडियो दिखाई देता है हमेशा उस वीडियो पर डुएट बनाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपका वीडियो और ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा जिससे आपके वीडियो पर views और Likes दोनों बढ़ेंगे.
5. Trending टॉपिक पर वीडियो बनाए
आज के समय में सोशल मीडिया पर हर दिन दिन कोई न कोई चीज Trending चलती रहती है और लोग उस ट्रेंडिंग टॉपिक पर टिक टोक Videos भी सर्च करते है. इसलिए हमेशा Trending टॉपिक पर दिन के 2 से 4 वीडियो बना देना चाहिए और उसे सब जगह शेयर कर देना चाहिए.
जिससे आपका कोई न कोई एक वीडियो वायरल होने का चांस ज्यादा होता है. और यदि आपका एक वीडियो भी वायरल हो जाता है तो आपके Video पर बहुत ही तेजी से अपने आप ही Likes और Views बढ़ने लगे जाएंगे.
यह भी पढ़े - 1. Jio Phone में tik tok download करके वीडियोस कैसे देखे? 2. Tiktok विडियो Download कैसे करे? 3 तरीके। 3. 7+ तरीके टिकटोक से पैसा कमाने का। 4. भारत मे TikTok बंद क्यू हुआ ? 5 कारण सहित। 5. TikTok vs YouTube, कौन सा Plateform Best है।
अब हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Tik Tok वीडियो पर Views और likes कैसे बढ़ाएं जरूर से पसन्द आया होगा. और अब आपको टिक टोक पर व्यूज बढ़ाने का तरीका पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को Tik Tok वीडियो पर Views और Likes बढ़ाने का तरीका पता चल सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।