इस लेख में हम जानेंगे की Tik Tok पर Follower कैसे बढ़ाएं आज भारत मे लाखो करोड़ो लोग टिक टोक चलाते है और उन में से ज्यादा लोग टिक टोक पर Videos भी बनाते है. यदि आपके Tik Tok Videos पर Views और Likes नही आते है तो हमारा यह लेख पढ़ सकते हो जिसमें हमने टिक टोक पर व्यूज और लाइक्स बढ़ाने के दो तरीक़े बताएं है - Tik Tok वीडियो पर व्यू और लाइक कैसे बढ़ाएं
Views और Likes के साथ साथ ज्यादातर लोगों को यह समस्या भी होती है की उनके टिक टोक account पर फॉलोवर नही बढ़ते है. यदि आपके टिक टोक पर भी फॉलोवर नही बढ़ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि आज हम यहाँ आपको बताएंगे कि टिक टोक में फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं

हम यहां पर आपको जिस तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाना बताएंगे उस तरीके की मदद से कुछ ही Clicks में और बहुत ही तेजी से अपने टिक टोक एकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ा पाओगे.
Tik Tok पर Followers कैसे बढ़ाएं
यदि आप लोग अपने टिक टोक अकाउंट पर जल्दी जल्दी फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी ने किसी वेबसाइट की मदद लेनी पड़ेगी. जिसकी मदद से हम अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स भेजेंगे. वेबसाइट से टिक टोक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Mytoolstown.com/tiktok/ वेबसाइट को ओपन करें.
2. इसके बाद Use Free Tiktok Likes And Followers के बटन पर क्लिक करे.

3. अब अपने टिक टोक अकाउंट का Username डाले और फिर Search Profile बटन पर क्लिक करें.

4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Boost Channel बटन पर क्लिक करे.

5. Select Boost Type में Tik Tok Followers वाले विकल्प को चुने.

6. Number Of Followers में आप जितने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है वो संख्या डाले.
7. इसके बाद फॉलोअर्स भेजने के लिए Add Promotion बटन पर क्लिक करे.
इस बटन पर क्लिक करते ही आपके टिक टोक अकाउंट पर अपने आप ही Followers बढ़ने लग जाएंगे. यदि आप और ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ाने चाहते है तो इस प्रॉसेस को फिर से फॉलो कर सकते हो लेकिन एक दिन में बार बार इस तरीके से फॉलोवर ना बढ़ाए नही तो आपका टिक टोक एकाउंट बैन हो सकता है.
यह भी पढ़े - 1. TIk Tok वीडियो पर Views और Likes कैसे बढ़ाए 2. Jio Phone me tik tok download करके वीडियोस कैसे देखे? 3. Tiktok विडियो Download कैसे करे? 3 तरीके। 4. 7+ तरीके टिकटोक से पैसा कमाने का। 5. भारत मे TikTok बंद क्यू हुआ ? 5 कारण सहित।
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Tik Tok पर Followers कैसे बढ़ाएं जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको टिक टोक पर फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीका पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जरूर से शेयर करें ताकि और लोगो को भी Tik Tok पर Follower बढ़ाने का तरीका पता चल सके और वो भी अपने फॉलोवर्स बढ़ा पाएंगे.
अपनी प्रतिक्रिया दें।