इस लेख में हम जानेंगे कि Telenor (Uninor) का नंबर कैसे निकाले. भले ही आज के समय मे जिओ, वोडाफोन और एयरटेल के सिम सबसे ज्यादा Popular है लेकिन आज भी लाखो करोड़ो लोग Telenor व Uninor का सिम इस्तेमाल करते है. आपको बता दे कि Uninor और Telenor दोनों एक ही कंपनी है Uninor का नाम बदलकर Telenor कर दिया है.
हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपनी सिम का Number भूल जाते है और सिम में रिचार्ज भी नही होता है जिसके सिम का नंबर निकलना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन यदि आप Telenor या Uninor का सिम इस्तेमाल करते है तो आप अपनी Telenor सिम का नंबर पता करना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े क्योंकि इस लेख में हमने Telenor सिम का नंबर निकालने का तरीका बताया है.
Telenor व Uninor का नंबर कैसे निकाले
किसी भी सिम का नंबर पता करने के बहुत सारे अलग अलग तरीके होते है लेकिन उन सब मे से USSD Code से नंबर पता करने का तरीका सबसे बढ़िया होता है क्योंकि इस तरीके से आप बिना बैलेंस के भी नंबर पता कर सकते है. नीचे दिए गए USSD Codes की मदद से आप अपनी Telenor व Uninor सिम का नंबर पता कर सकते हो.
- *1#
- *001#
- *222#
- *444#
- *555#
आप लोग अपनी Uninor यानी Telenor सिम का नंबर पता करने के लिए ऊपर दिए गए किसी भी Code को डायल करके देख सकते हो. सिम से नंबर डायल करते ही आपको आपकी Sim का नंबर दिख जाएगा.
यह भी पढ़े - 1. BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले / पता करे ? 2. Idea सिम का Number कैसे निकाले ? 2 मिनट में 3. Idea Customer Care से बात करने का Number क्या है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Telenor (Uninor) का नंबर कैसे निकाले पसन्द आया होगा और अब आपको अपनी Telenor व Uninor सिम का नंबर पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे टेलीनॉर का नंबर कैसे पता करे से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले Telenor व Uninor का नंबर कैसे निकाले. ऐसी ही मजेदार जानकारी पढ़ने के लिए गैजेट मास्टरजी को विजिट करते रहिए.
अपनी प्रतिक्रिया दें।