इस लेख में हम जानेंगे कि Tecno किस देश की कंपनी है और Tecno का मालिक कौन है. आज Tecno अपने सस्ते व अच्छे स्मार्टफोन डिज़ाइन और फ़ीचर्स के कारण पूरी दुनिया मे Famous है और करोड़ो लोग टेक्नो के Smartphone यूज़ करते है. भारत मे भी आज Tecno कंपनी के पास करोड़ो Active Users है जो टेक्नो कंपनी के Smartphone यूज़ करते है.
लेकिन उनमें से ज्यादातर Users को यह नहीं पता है कि आखिर Tecno कहा कि कंपनी है और Tecno कंपनी के मालिक का क्या नाम है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि टेक्नो किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है. तो यदि आप भी Tecno कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी पाना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े.
Tecno किस देश की कंपनी है
टेक्नो चीन देश की एक Consumer Electronics कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के शेनजेन शहर में स्थित है. यह कंपनी चीन के शेनजेन शहर में अपने Smartphone बनाती है और फिर उन्हें पूरी दुनिया मे Sell करती है. Tecno की पैरेंट कंपनी Transsion Holdings है जो कि चीन की एक पॉपुलर कंपनी है. Transsion Holdings टेक्नो के अलावा infinix और itel की पैरेंट कंपनी है.
टेक्नो का मालिक कौन है
Tecno कंपनी का मालिक जॉर्ज झो (George Zhu) है उन्होंने 2006 में टेक्नो कंपनी की स्थापना की थी. Tecno कंपनी के Mobile फ़ोन के साथ साथ Tablets और दूसरी accessories भी बनाती है. टेक्नो कंपनी के Revenue की बात करे तो 2020 में इस कंपनी का टोटल Revenue लगभग 1 billion US डॉलर था.
Techno कंपनी का इतिहास
टेक्नो कंपनी की शुरुआत Tecno Telecom Limited के नाम से हुई थी और कुछ समय बाद चीन की प्रसिद्ध कंपनी Transsion Holdings ने इसका नाम बदल कर Tecno Mobiles कर दिया था और उसे अपना Sub-brand बना लिया. 2007 में Tecno एक नया Sub-brand कंपनी Itel के नाम से शुरू किया जिसे मई 2017 में most student friendly brand के रूप में recognize किया गया.
भारत में Tecno कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन अप्रैल 2016 में लॉन्च किया था जो बहुत कम दाम में अच्छे फ़ीचर्स के साथ आया था. जो बहुत पॉपुलर हुआ था उसके बाद जनवरी 2018 में कंपनी एक दूसरा स्मार्टफोन Tecno Camon CM के नाम से फिर से भारत में लॉन्च किया जो कि भारत मे Tecno कंपनी का पहला 18:9 aspect ratio वाला स्मार्टफोन था.
यह भी पढ़े - 1. Poco किस देश की कंपनी है और Poco का मालिक कौन है 2. Motorola किस देश की कंपनी है और Motorola का मालिक कौन है 3. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है 4. Oneplus किस देश की कंपनी है और वनप्लस का मालिक कौन है 5. Mi किस देश की कंपनी है और Mi का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Tecno किस देश की कंपनी है और Tecno का मालिक कौन है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा की Techno चीन की एक कंपनी है, इसका मालिक जॉर्ज झो (George Zhu) है और उन्होंने 2006 में टेक्नो कंपनी को शुरुआत की थी. यदि अभी भी आपके मन मे Tecno कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चले कि Tecno कहा कि कंपनी है और Poco का मालिक कौन है. यदि आप और किसी Smartphone कंपनी के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो हमें उस कंपनी का नाम कमेंट में बता सकते हो.
Rajendra Singh
Nice information
जसवंत लोहमरोड़
Thanks
saksenacool
Your content is good and give a wonderful knowledge aboout a technology .I am reguraly read your blog and I am impress for your blog.