Study Job Line - यदि आप किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी (Goverment Job) पाना चाहते हो और उस Job की Preparation की तैयारी करने के लिए कोई आसान व फ्री प्रोफेशनल तरीका खोज रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो।
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का गैजेट मास्टरजी में स्वागत है। में जसवंत, आज आपको इस आर्टिकल में किसी भी Goverment Job के Entrance Exam की अच्छे से तैयारी करने का बिल्कुल फ्री व आसान तरीका बताऊंगा।

आज के समय मे भी ज्यादातर लोग किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए अलग अलग तरह की किताबें खरीदते है और कोचिंग सेंटर को भी जॉइन करते है।
लेकिन आज हमने आपको ऐसा तरीका बताएँगे जिसकी मदद से आप किसी भी Goverment Job की तैयारी घर बैठे बिल्कुल फ्री में कर पाओगे। तो चलो बिना देरी किये उस तरीके के बारे में जान लेते है।
Study Job Line क्या है?
Study Job Line एक बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट है जहाँ पर आपको हर तरह की प्राइवेट नौकरी व सरकारी जॉब के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है। जैसे ही किसी Job के लिए कोई वेकैंसी निकलती थी, तो आपको तुरंत उस Job के बारे में संपूर्ण जानकरी इस वेबसाइट पर मिल जाती थी।
यह भी पढ़े - ● BCA Full Form - BCA का कोर्स कैसे करे? (पूरी गाइड) ● DP Full Form - DP की फुल फॉर्म क्या होती है? (पूरी गाइड)
लेकिन पिछले कुछ दिनों किसी कारणवंश Study Job Line की वेबसाइट नही खुल रही है। हो सकता है कि Study Job Line की वेबसाइट Delete कर दिया है या फिर उस पर अभी कोई काम चल रहा है। लेकिन इसके बंद होने की असली वजह किसी को भी नही पता है।
आप लोगो को शायद पता नही होगा लेकिन Study Job Line की केवल वेबसाइट ही नही है, उसका एक Youtube चैनल भी जहा पर आपको हर प्रकार की Goverment Job की तैयारी बिलकुल मुफ्त के Youtube Videos के माध्यम से कराई जाती है।
यदि आप Study Job Line वेबसाइट के पाठक हो तो आप कुछ दिनों के लिए आने वाली Goverment Jobs के बारे में जानकरी पाने ले लिए Study Job Line के यूट्यूब चैनल या फिर Sarkari Result वेबसाइट का उपयोग कर सकते हो।
तो चलो अब Study Job Line के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है और साथ ही जानते है कि इस पर आपको क्या क्या देखने को मिलता है।
Study Job Line का Youtube चैनल
इनके यूट्यूब चैनल पर आपको Goverment Job जैसे - SSC GD , Delhi Police , Rajasthan Police , Railway Group D, Railway NTPC और SSC MTS इत्यादि के बारे में सभी तरह की जानकारी के Videos देखने को मिलते है। साथ आपको General Knowledge के वीडियो भी देखने को मिल जाते है।
स्टडी जॉब लाइन यूट्यूब चैनल को 7 जुलाई 2017 में शुरू किया था और अब तक चैनल पर कुल 1.8k + Videos अपलोड कर दिए है जिन Videos पर कुल Views 5 करोड़ से ज्यादा है। अभी के टाइम में स्टडी जॉब लाइन के यूट्यूब चैनल पर कुल 950k + सदस्य जुड़ गए है।
यह भी पढ़े - ● BAMS Full Form - BAMS का पूरा नाम क्या होता है? (पूरी गाइड) ● MCA Full Form - MCA क्या होता है और MCA कोर्स कैसे करे? (पूरी गाइड)
Study Job Line के यूट्यूब चैनल को लोग इतना ज्यादा पसंद करते है कि इसकी अधिकतर Videos पर 100k + आते है। स्टडी जॉब लाइन यूट्यूब के अलावा Unacademy पर भी अपने Videos को अपलोड करते है, जहाँ पर उनके 4k + फॉलोवर्स भी है।
Study Job Line 2020
यदि आप लोग 2020 में किसी भी प्राइवेट या सरकारी जॉब के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी पाना चाहते हो, तो आप लोगो को Study Job Line के यूट्यूब चैनल पर एक बार ज़रूर से जाना चाहिए। वहाँ आपको आगे आने वाली जॉब्स व नौकरियों की खबर एवं तैयारी करने से संबंधित Videos देखने को मिल जाते है।
यूट्यूब चैनल के अलावा आप study job line को उनके Unacademy एकाउंट को भी फॉलो कर सकते हो वहाँ भी आपको अलग अलग तरह के Videos देखने को मिल जाते है। साथ ही वहाँ पर अलग अलग जॉब्स की लाइव स्ट्रीम की मदद से तैयारी भी कराई जाती है।
Study Job Line की वेबसाइट बिलकुल सरकारी रिजल्ट की वेबसाइट की तरह है, वहाँ पर आपको अलग अलग प्रकार की जॉब्स की ख़बरे व तैयारी करने के लिए अलग अलग तरह की जानकारी मिलती है।
इनकी वेबसाइट को ओपन करने के लिए आप लोग Google पर Study Job Line लिख कर सर्च कर सकते हो आपको सबसे ऊपर इनकी ही आधिकारिक वेबसाइट का लिंक मिलेगा।
तो चलो अब स्टडी जॉब लाइन की कुछ alternative वेबसाइटों के बारे में भी जान लेते है।
Study Job line की Alternative वेबसाइटें
स्टडी जॉब लाइन की वेबसाइट की तरह ही इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Websites मौजूद है जो प्राइवेट व Goverment Job से जुड़ी हुई सभी तरह की न्यूज़ आप लोगो तक पहुँचाने का काम करती है। जब तक Study Job Line website फिर से लाइव नही आती है तब तक आप इन वेबसाइट्स का उपयोग कर सकते हो। जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।
यह भी पढ़े - ● MBBS Full Form - MBBS का पूरा नाम क्या होता है? ● IAS Full Form - IAS का पूरा नाम क्या होता है और आईएएस कैसे बने? ● CGL Full Form - CGL क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे?
- SarkariResult.com
- SarkariResult.info
- IndGovtJobs.in
- FreeJobAlert.com
- GovtJobGuru.in
- FreshersWorld.com
- RojGarLive.com
ऊपर दी गई सभी वेबसाइट्स की लिस्ट में से आप किसी भी वेबसाइट का उपयोग करके बिलकुल फ्री में प्राइवेट व सरकारी जॉब के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हो और अपनी तैयारी को और मजबूत बना सकते हो।
आपने क्या सीखा (निष्कर्ष)
हम उम्मीद करते है, की अब आपको Study Job Line बारे में पूरी जानकरी मिल गई होगी। आज हमने इस आर्टिकल में हमने स्टडी जॉब लाइन के निम्नलिखित बिंदुओं के बारे में जानकरी प्राप्त की है।
- Study Job line क्या है?
- Study Job Line का Youtube Channel
- Study Job Line 2020
- Study Job line की Alternative वेबसाइटें
यदि अभी भी आपके मन मे Study Job line की वेबसाइट व यूट्यूब चैनल संबंधित कोई भी सवाल या प्रश्न है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो और साथ ही आपको हमारा ये आर्टिकल कैसे लगा कमेंट में ज़रूर से बताए।
अब यहाँ तक आ ही गए हो इसे शेयर भी कर देना?
इस आर्टिकल को अपने परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे - Whatsapp, फेसबुक या इंस्टाग्राम आदि पर ज़रूर से शेयर करे, ताकि उन्हें भी Study Job line के बारे में पता चल सके। जिसके बाद वो अपनी तैयारी को और ज्यादा मजबूत कर पाए।
यह भी पढ़े - ◆ प्रोटोकॉल क्या है और कितने प्रकार का होता है। ◆ Sar वैल्यू क्या होती है और कैसे पता करे? ◆ पुराना Mobile या Smartphone कैसे खरीदे? ◆ Co कौन होता है और कैसे बने?
जय हिंद || जय भारत || वन्देमातरम