इस लेख में हम जानेंगे कि स्नैपचैट ऐप किस देश का है और इसका मालिक कौन है. अपने अलग अलग तरह के नए नए फिल्टर्स के कारण आज Snapchat पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है|
स्नैपचैट में हर दूसरे दिन कोई न कोई नया फ़िल्टर आता रहता है जिसके कारण यह एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है. आज के समय मे करोड़ो लोग स्नैपचैट का इस्तेमाल करते है और नए नए फिल्टर्स का आनंद लेकर अपने वीडियोस डालते है.
जब आपने पहली बार Snapchat का नाम सुना होगा तो आपके मन मे यह सवाल जरूर से आया होगा कि आखिर SnapChat किस देश का App है और इसका मालिक कौन है. स्नैपचैट से जुड़े इस सवाल का जवाब आज हमने यहा पर दिया है जहां हमने बताया है कि स्नेपचैट कहा का एप है.

SnapChat एप किस देश का है
स्नैपचैट एप को अमेरिका की एक कंपनी Snap Inc. ने बनाया है और इसके फाउंडर Evan Spiegel, Bobby Murphy और Reggie Brown भी अमेरिकी नागरिक है इसका मतलब Snapchat एप अमेरिका है. वर्तमान समय मे Evan Spiegel स्नैपचैट कंपनी के CEO है ओर अमेरिका का कैलिफोर्निया शहर में Snapchat का मुख्यालय स्थित है.
Snapchat के बारे में और जानकारी
शुरुआत के समय मे Evan Spiegel, Bobby Murphy और Reggie Brown ने मिलकर एक एप बनाया जिसे Picaboo नाम दिया था और इसे सबसे पहले iOS यानी iphone में लॉन्च किया गया था. लेकिन कुछ समय बाद तीनों नव मिलकर Picaboo का नाम बदलकर Snapchat कर दिया था जिसे आज करोड़ो लोग इस्तेमाल करते है.
आधिकारिक (Offical) तोर पर Snapchat एप को 16 सितम्बर 2011 को लॉन्च किया गया था औए उस समय मे दुनिया मे स्नैपचैट के जैसा कोई भी एप मौजूद नही था जिसके कारण स्नैपचैट को काफी जल्दी सफलता मिल गई थी. आज रोजाना करोड़ो लोग स्नैपचैट एप का इस्तेमाल करते है और 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड कर लिया है.
यह भी पढ़े - 1. Share Chat एप किस देश का है और इसका मालिक कौन है 2. Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है 3. Facebook किस देश की कंपनी है और फेसबुक का मालिक कौन है 4. Whatsapp किस देश की कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख स्नैपचैट एप किस देश का है और इसका मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Snapchat कहा का ऐप है. यदि अभी भी आपके मन मे स्नैपचैट से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि आखिर SnapChat ऐप किस देश का है और स्नैपचैट का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।