इस लेख में हम जानेंगे कि शेयर चैट ऐप किस देश का है और इसका मालिक कौन है. Whatsapp Status, फनी Images, Jokes और Quotes के लिए प्रसिद्ध एप शेयर चैट के बारे में तो आप लोगो ने सुना ही होगा|
आज के समय मे करोड़ो लोग Share Chat का इस्तेमाल करते है और इस पर अपने वीडियो डालने के साथ साथ इससे Videos डाउनलोड करके अपने Status पर भी लगाते है.
हम जब भी किसी एप या फिर कंपनी का नाम सुनते है तो हमारे मन यह सवाल जरूर से आता है कि आखिर यह App किस देश का है. Share Chat का नाम सुनते ही आपके मन मे कभी ने कभी यह सवाल जरूर से आया होगा कि Share Chat किस देश का App है. आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने यह लेख लिखा है जिसने हमने बताया है कि शेयर चैट कहा का एप है.
Share Chat एप किस देश का है
आपको बता दे कि शेयर चैट भारत का एप है. Share Chat एप के साथ एक भारतीय social media प्लेटफार्म और networking service है जिसका मुख्यालय भारत के कर्नाटक राज्य के बंगलोर (Bangalore) शहर में स्थित है. शेयर चैट ऐप को आप लोग Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हो.
शेयर चैट एप्प को बंगलोर में स्थित एक भारतीय कंपनी Mohalla Tech ने बनाया है और यही कंपनी शेयर चैट की मालिक है. शेयर चैट एप के Co Founder अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान है और इन तीनो ने मिलकर अक्टूबर 2015 को Share Chat ऐप लॉन्च किया था जिसे आज भारत मे करोड़ो लोग इस्तेमाल करते है.
शेयर चैट के बारे में और जानकारी
Share Chat एक भारतीय कंपनी है जिसकी पैरेंट कंपनी Mohalla Tech है. आज के समय मे शेयर चैट एप Android और iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है. साथ ही शेयर चैट एप 15 अलग अलग भाषाएं सपोर्ट करता है जिसके कारण आप इनमें से किसी भी भाषा मे इस एप का उपयोग कर सकते हो.
आज से कुछ समय पहले जब भारत मे Tik Tok बैन हुआ था तब Moz नाम का एक एप्प भारत मे बहुत पॉपुलर हुआ था जिसे Share Chat ने ही बनाया था. Moz का इस्तेमाल आज करोड़ो भारतीय लोग करते है और लाखो लोग उस Videos अपलोड करते है
सितम्बर 2020 में ShareChat को Hero MotoCorp, DCM Shriram, Twitter, SAIF Partners, Lightspeed Ventures और India Quotient की तरफ से $40 million का इन्वेस्टमेंट मिला और 2021 में यह इन्वेस्टमेंट $500 million तक पुहंच गया. अभी के समय मे शेयर चैट की कुल वेल्यू लगभग $2 billion अमेरिकी डॉलर है.
यह भी पढ़े - 1. Whatsapp किस देश की कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है 2. Facebook किस देश की कंपनी है और फेसबुक का मालिक कौन है 3. Instagram किस देश की कंपनी है और इंस्टाग्राम का मालिक कौन है 4. Twitter किस देश की कंपनी है और Twitter का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख शेयर चैट एप किस देश का है और इसका मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Sharechat कहा का ऐप है. यदि अभी भी आपके मन मे शेयर चैट से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि आखिर Share Chat ऐप किस देश का है और शेयर चैट का मालिक कौन है.
Praveen manat
सर share chate ka performance अच्छा है,, पर आज के market ko dekhte hue ham,, share chate me MLM Bhi lana chiye
लोग अगर share chate चलाते हुऐ पैसा कमायये तो इससे company ko Bhi फायदा होगा
Sir replay jayur Dena muje,,
PRAVEEN MANAT,, RAJASTHAN
DUNGRPUR,, SIMLWRA
Praveen manat
Sir share chate ko thoda MLM ki trh
देखेगे तो company accha profit kamyegi
जसवंत लोहमरोड़
हा, आपने बिल्कुल सही कहा ऐसा करने से शेयर चैट कंपनी का और यूज़र्स दोनों का फायदा होगा.
Saurabh Yadav
Share chat ke malik ka number do