इस लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल Sar Value क्या है और मोबाइल की Sar Value कैसे पता करें आज के समय मे रोटी, कपड़ा और मकान कि तरह स्मार्टफोन भी हमारी मूलभूत जरूरत बन गई है जिसके रह पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है. छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और ज्यादातर लोगों को इसकी ऐसी लत गई हुई है कि वो लोग स्मार्टफोन के बिना एक दिन भी चैन से नही रहे पाते है. स्मार्टफोन के फायदे तो बहुत ज्यादा है लेकिन इसके नुकसान भी बहुत है जैसे स्मार्टफोन से निकलने वाला रेडिएसन
आज के समय मे भी ज्यादातर लोगों को यह नही पता है कि आखिर यह Sar Value क्या है और Sar Value कैसे चेक करते है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने Sar Value क्या होती है और कैसे पता करते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है. साथ ही हमने मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन से होने वाले खतरों व इससे बचने के उपायों के बारे में भी बताया है.

Sar Value क्या है
Sar Value का फुल फॉर्म Specific Absorption Rate होता है जिसे हिंदी में बिशिस्त अवशोषण दर कहा जाता है. यह तो आप सब को पता ही होगा कि हर एक स्मार्टफोन किसी ने Network अंटीना से जुड़ा हुआ होता है तभी हमारी सिम में नेटवर्क आता है. हर एक स्मार्टफोन में दो तरह के अंटीना का प्रयोग किया जाता है पहला अंटीना मोबाइल को टावर से जोड़ता है और दूसरा अंटीना टावर से निकलने वाले नेटवर्क को मोबाइल से जोड़ता है.
ऐसे में जब भी नेटवर्क से कनेक्ट मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो Electromagnetic waves बनता है जिसे आप आसान भाषा मे रेडिएशन भी बोल सकते है. जब किसी मोबाइल से यह Electromagnetic waves जरूरत से ज्यादा या निर्धारित सीमा से ज्यादा निकलता है तो यह हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है. मोबाइल से निकलने वाली Electromagnetic waves को मापने के तरीके को Sar Value कहते है.
यह भी पढ़े - 1. भारत मे लॉंच हुआ POCO M2 Pro जाने कीमत और खूबियाँ 2. आरोग्य सेतु App को कैसे Use करे 3. रेडमी नोट 7 प्रो के 10 फीचर और कमियाँ
इस Sar Value की मदद से हमे यह पता चलता है कि हमारे स्मार्टफोन से कितना रेडिएशन निकलता है और यह हमारे लिए कितना हानिकारक होता है. SAR वैल्यू का माप Watts Per Kilograme [W/KG] मे किया जाता है और यह हमारे सर व बॉडी पर सीधा प्रभाव डालता है. ऐसे में इसकी मात्रा ज्यादा होना हमारे सर व बॉडी के लिए हानिकारक हो सकता है
मोबाइल की Sar Value कैसे पता करे
आप लोग किसी भी स्मार्टफोन की Sar Value को दो आसान तरीको की मदद से चेक कर सकते हो और उन दोनों तरीको के बारे में हमने पूरी जानकारी यहा पर दी है.
पहला तरीका, किसी भी स्मार्टफोन की Sar Value पता करने के लिए उस स्मार्टफोन में *#7# यह USSD कॉड डायल करे. नंबर डायल करने के बाद एक POP-UP खुलेगा जिसमे उस स्मार्टफोन की SAR Value की पूरी जानकारी दी हुई होगी.

दूसरा तरीका जब हम कही से कोई नया स्मार्टफोन खरीदते है तो वो स्मार्टफोन जिस बॉक्स में आता है उस BOX के ऊपर उस स्मार्टफोन की SAR Value की पूरी जानकारी लिखी हुई होती है. जिससे आप पता लगा सकते हो कि आपके स्मार्टफोन की Sar Value कितनी है.

मोबाइल का SAR Value कितना होना चाहिए
हम जब अपने मोबाइल का उपयोग करते है तो मोबाइल से जो रेडिएसन निकलता है वो हमारे सर व बॉडी के लिए तो हानिकारक होता है साथ ही पशु पक्षियों के लिए भी हानिकारक होता है. ऐसे में हमे एक अच्छे व सही Sar Value वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कम रेडिएशन निकलता हो. हर देश की सरकार अपने देश मे लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के लिए एक निर्धारित Sar Value तक करती है. जिस भी स्मार्टफोन की SAR वैल्यू निर्धारित वैल्यू से ज्यादा होती है उस स्मार्टफोन को नही खरीदना चाहिए.
भारत सरकार ने भी भारत मे लॉन्च वाले स्मार्टफोन के लिए एक सीमित व निर्धारित Sar Value तक कि हुई है. भारत व अमेरिका का Sar Value लिमिट एक जितना ही है. भारत सरकार के अनुसार एक स्मार्टफोन का Sar वैल्यू 1KG tissue के लिए 1.6 Watts Per Kilograme [W/KG] या इससे कम होना चाहिए. आसान भाषा मे बोला जाए तो भारत मे लॉन्च वाले स्मार्टफोन का Sar वैल्यू 1.6 W/kg से कम होना चाहिए.
यदि आपके स्मार्टफोन का Sar Value बॉडी के मुकाबले Head का ज्यादा है तो ऐसे में उस स्मार्टफोन का उपयोग नही करना चाहिए क्योंकि हमारा फोन ज्यादातर समय हमारे कान के पास ही रहता है. ज्यादा रेडिएशन होने के कारण हमारा कान खराब हो सकता है.
सबसे कम Sar Value किस मोबाइल की है
यहा पर हमने कुछ इस स्मार्टफोन की लिस्ट दी है जिनकी Sar Value अभी के समय मे सबसे कम है और इनसे बहुत ही कम मात्रा में रेडिएशन निकलता है.
Model Name | SAR Value [W/KG] |
ZTE Nubia 5 | 0.19 |
Samsung Galaxy Note 2 | 0.23 |
Samsung Galaxy Mega | 0.28 |
HTC One V | 0.43 |
Nokia Lumia 1320 | 0.46 |
HTC One Max | 0.50 |
LG G2 | 0.51 |
सबसे ज्यादा Sar Value किस मोबाइल की है
यहा पर हमने कुछ ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट दी है जिनकी Sar Value अभी के समय मे सबसे ज्यादा है और जिनसे बहुत ही ज्यादा मात्रा में रेडिएशन निकलता है.
Model Name | SAR Value [W/KG] |
Motorola Moto E | 1.54 |
Nokia Asha 503 | 1.43 |
Blackberry Z30 | 1.43 |
Nokia Lumia 925 | 1.40 |
Nokia Lumia 928 | 1.40 |
Samsung Galaxy S7 | 1.55 |
Samsung Galaxy S7 | 1.59 |
रेडिएशन कितना खतरनाक है और इससे होने वाली हानियाँ
आज के समय मे पूरा विश्व केमिकल युक्त बन गया है सब जगह हर काम को करने के लिए हम किसी ने किसी केमिकल का इस्तेमाल करते है जिससे काफी खतरनाक रेडिएशन निकलता है. स्मार्टफोन भी आज इस लिस्ट में शामिल हो गया है क्योंकि स्मार्टफोन से भी काफी मात्रा में रेडिएशन निकलता है जिससे हमारे शरीर में अलग अलग रोग उतपन्न हो सकते है. यहा पर हमने स्मार्टफोन से निकलने वाले रेडिएशन से होने वाली कुछ हानियों के बारे में बताया है जो कुछ इस तरह से है.
- हमारे शरीर 70 से 90% भाग पानी से बना होता है पानी Radiation को Absorb कर लेता है जिसके कारण रेडिएशन हमारे शरीर मे चला जाता है.
- Radiation हमारे शरीर मे मौजूद कोशिकाओं को नष्ट कर देता है जिससे हमारा शरीर कमजोर पड़ने लगता है और नई कोशिकाए बनने में समय लगता है.
- रेडिएशन के कारण हमें कैंसर, ब्रेन टूईमर जैसी बीमारी हो सकती है.
- स्मार्टफोन के रेडिएशन से थकान, सर दर्द, शरीर दर्द, नींद न आना, चक्कर आना, dipression और यादस्त भी कमजोर होती है.
- इस रेडिएशन से बॉडी के मुकाबले सर में ज्यादा रोग होते है क्योंकि मोबाइल ज्यादातर समय सर के पास में रहता है.
रेडिएशन से बचने के कुछ उपाय
मोबाइल के रेडिएशन से बचने के कुछ कारगर उपायों के बारे में हमने यहा पर बताया है जिनकी मदद से आप रेडिएशन से होने वाले खतरों से काफी हद तक बचाव कर सकते हो.
- मोबाइल का उपयोग कम करे और उपयोग करते समय मोबाइल को सर से लगभग 20CM दूर रखें.
- लम्बे समय तक मोबाइल नही चलाना चाहते है तो उस Flight Mode पर डाल दे ताकि रेडिएशन उत्पन्न ना हो.
- कॉल पर बात करते समय स्पीकर मोड़ या इयरफोन का इस्तेमाल करे ताकि मोबाइल सर के पास ना रखना पड़े क्योंकि कॉल के समय रेडिएशन काफी बढ़ जाता है.
- लिफ्ट, कार, ट्रैन, फ्लाइट और पेट्रोल पंप पर मोबाइल का इस्तेमाल ना करे क्योंकि उस समय मोबाइल का रेडिएशन काफी ज्यादा रहता है.
- हमेशा निर्धारित सीमा से कम Sar Value वाले स्मार्टफोन ही खरीदे ताकि उनसे कम रेडिएशन निकले.
- चार्ज करते समय मोबाइल का इस्तेमाल कभी भी नही करना चाहिए क्योंकि उस समय रेडिएशन 10 गुना बढ़ जाता है.
यह भी पढ़े - 1. MIUI की 5 ऐसी hidden tricks जो आपको नही पता 2. MIUI 12 इंडिया में कब आएगा और कौन से फोन मे 3. Email और Gmail मे क्या अंतर है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Sar Value क्या है और मोबाइल की SAR Value कैसे चेक करें जरूर से पसन्द आया होगा और आपने अपने स्मार्टफोन की Sar Value पता कर ली होगी. साथ ही आपको रेडिएशन से होने वाले खतरों के बारे में भी पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे Sar Value से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है.
हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे. साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर करना ना भूले ताकि और लोग को पता चले कि आखिर Sar Value क्या होती है और Sar value कैसे पता करते है.
यह जानकारी बहुत ही उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक हैं
Thank You
Muje mere phone ki rediation ko kam karna hai