इस लेख में हम जानेंगे कि Samsung किस देश की कंपनी है और सैमसंग का मालिक कौन है. आप लोगों ने अपने जीवन मे कभी ने कभी इस कंपनी के बारे में जरूर से सुना या फिर आप इस कंपनी का मोबाइल यूज़ किया होगा. सैमसंग काफी सालो से इस इंडस्ट्री में काम कर रही है और आज पूरी दुनिया में इस कंपनी के मोबाइल सेल होते है. भारत मे लाखों करोड़ों लोग सैमसंग के मोबाइल यूज़ करते है और वो सब लोग इसके प्रोडक्ट्स से बहुत खुश है.
आज के समय मे Samsung एक जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है यह Iphone के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन टेक कंपनी है. सैमसंग आए दिन स्मार्टफोन की दुनिया में नई नई टेक्नोलॉजी लाता रहता है. आज से कुछ साल पहले samsung बहुत सारे अच्छे कीपैड स्मार्टफोन बनाता था लेकिन अभी स्मार्टफोन का जमाना है इसलिए सैमसंग के सभी नए मोबाइल स्मार्टफोन ही होते है.

सैमसंग के स्मार्टफोन सस्ते व महंगे दोनों बजट रेंज में देखने को मिलते है. इस कंपनी के स्मार्टफोन करोड़ो लोग यूज़ करते है लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों को यह नही पता है कि Samsung कहा कि कंपनी है और Samusung का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने सैमसंग के बारे में पूरी जानकारी दी है.
Samsung किस देश की कंपनी है
आपको बता दे कि सैमसंग साउथ कोरिया की एक कंपनी है जहा पर सैमसंग का सबसे बड़ा ग्रुप है. सैमसंग का मुख्यालय सियोल व साउथ कोरिया में स्थित है जहां से इस कंपनी की देखभाल की जाती है. सैमसंग दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट बेचती है और इस कंपनी 3 लाख से ज्यादा लोग काम करते है.
Samsung का मालिक व फाउंडर Lee Byung Chul है जिनका जन्म 17 फरवरी 1910 को साउथ कोरिया में हुआ था. ली ने सैमसंग की शुरुआत 1938 में फल बेचने की थी और 1960 में सबसे पहले Samsung ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाना शुरू किया था. 1980 में सैमसंग ने पहली बार मोबाइल व मेमोरी कार्ड बनाने का काम शुरू किया था.
जो आज के समय मे इनका सबसे बड़ा एर्निंग सोर्स है. लेकिन कुछ समय बाद 19 नवंबर 1987 को Lee Byung Chul की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने इस कंपनी को संभाला और इस मुकाम तक पहुंचाया.
भारत मे Samsung कंपनी की शुरुआत
सैमसंग ने सबसे पहले 1995 में भारत मे अपने बिज़नेस की शुरुआत की और पुरबुन्देर में अपना पहला प्लांट बनाया था. 2007 से सैमसंग भारत में अपने मोबाइल व स्मार्टफोन बेच रहा है और आज भारत में सैमसंग के 1.5 लाख से भी ज्यादा रिटेल आउटलेट्स और 3000 से अधिक कस्टमर सर्विस सेंटर है. अपने कस्टमर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए 2016 में सैमसंग ने 535 से भी ज्यादा सर्विस वैन भी लॉन्च किए.
2018 में सैमसंग ने भारत मे दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली फैक्टरी का निर्माण किया था जो उत्तर प्रदेश के नॉएडा सेक्टर 81 में लगभग 35 एकड़ में फैला हुआ है. इस फैक्ट्री का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने किया था. Samsung के S व Note सीरीज के सभी फोन भारत में ही बनाए जाते है और पूरी दुनिया मे बेचे जाते है.
यह भी पढ़े - 1. Oppo किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है 2. Realme कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है 3. vivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 4. Pubg का बाप कौनसा गेम है और क्यों है 5. अंधभगत किसे कहते है और अंधभगत का मतलब क्या होता है
निष्कर्ष - हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Samsung कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि सैमसंग साउथ कोरिया देश की कंपनी है और जिसका मालिक Lee Byung Chul है. यदि अभी भी आपके मन मे Samsung कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चल सके कि Samsung किस देश की कंपनी है और सैमसंग का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।