इस लेख हम जानेंगे कि Realme कहाँ व किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है. आज भारत मे लाखो लोग रियल मी के प्रोडक्ट्स का उपयोग करते है यदि आप भी Realme स्मार्टफोन यूजर है तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि Realme कहा की कंपनी है लेकिन ज्यादातर लोगों इसके बारे में पता नहीं है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Realme किस देश की कंपनी है और Realme का मालिक कौन है.
हम जब भी किसी दुकान या ऑनलाइन वेबसाइट पर नया स्मार्टफोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने जाते है तो हम सिर्फ उस प्रोडक्ट्स के फ़ीचर्स देखने है. हम कभी कभी यह पता करने का प्रयास करते है हम जिस कंपनी का प्रोडक्ट खरीद रहे है वो कहा कि कंपनी है और उसका मालिक कौन है. कही आप जिस कंपनी का प्रोडक्ट खरीद रहे है वो एक चाइनीज कंपनी है?

Realme कहा की कंपनी है
आपको बता दे कि रियल मी चीन की कंपनी है जिसका मुख्यालय Shenzhen, Guangdong और China में स्थित है. यह एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो चीन में अपने स्मार्टफोन बनाती है पूरी दुनिया में सेल करती है. Realme की पैरेंट कंपनी BBK Electronic है जो कि Oppo और Vivo की भी पैरेंट कंपनी है.
Realme कंपनी का मालिक Sky Li है जो कि ग्लोबल Ceo है और इंडियन सीईओ महादेव सेठ है और Realme पिछले 3 साल से स्मार्टफोन बनाने का काम कर रही है. इसके द्वारा बनाए हुवे स्मार्टफोन बहुत ही अच्छे, सस्ते व वैल्यू फ़ॉर मनी होते है और आज के समय मे रियल मी के करोड़ो यूज़र्स है.
रियल मी का इतिहास
आधिकारिक रूप से एक ब्रांड के रूप में Realme कंपनी की स्थापना 6 मई 2018 को हुई थी लेकिन 2010 में Realme ने ओप्पो कंपनी के Sub Brand था उस समय रियल मी ने Oppo Realme के नाम से अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इसके कुछ समय बाद 6 मई 2018 को Realme ओप्पो से अलग हो गई और एक नई कंपनी बनाई.
30 जुलाई 2018 को Sky Li ने Oppo कंपनी को छोड़ कर Realme के CEO के पद को जॉइन करके एक नए ब्रांड का निर्माण किया. इसके बाद 15 नवम्बर 2018 को realme में अपना आधिकारिक Logo लॉन्च कर दिया और उस Logo के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने शुरू कर दिए.
भारत में Realme की शुरुआत
Realme कंपनी ने भारत मे अपना पहला स्मार्टफोन मई 2018 में Realme 1 के नाम से लॉन्च किया था जिसे ग्लोबली Oppo F7 के नाम से लॉन्च किया गया था. Realme 1 की कीमत बहुत ही कम थी फ़ीचर्स और डिज़ाइन बहुत ही बेहतरीन थी जिसके कारण लॉन्च होने के 30 दिन में अमेज़न से 400,000 से ज्यादा लोगो ने इस स्मार्टफोन को खरीदा.
इसके बाद realme भारत मे बहुत ही पॉपुलर ब्रांड बन गया था और धीरे धीरे रियलमी ने भारत मे और भी बहुत सारे अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किए. आज करोड़ो भारतीय लोग Realme के समार्टफोन यूज़ करते है. भारत मे रियल मी कंपनी के Ceo महादेव सेठ है.
यह भी पढ़े - 1. Oppo किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है 2. Free Fire का बाप कौनसा गेम है 3. Pubg का बाप कौनसा गेम है और क्यों है 4. किसी भी सिम का Number कैसे निकाले / पता करे 5. Phone का पैटर्न / पिन / पासवर्ड Lock कैसे तोड़े
निष्कर्ष - हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Realme कहाँ व किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Realme कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है. यदि अभी भी आपके मन मे Realme ब्रांड से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चल सके कि वो लोग जिस Realme कंपनी का स्मार्टफोन Use कर रहे है वो realme कंपनी कहा की है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।