इस लेख में हम जानेंगे कि पुराना Facebook अकाउंट वापस कैसे ओपन करे. यदि फेसबुक पर आपका कोई पुराना खाता था और आप उसका यूज़रनेम और पासवर्ड आपको याद नही है. लेकिन आप अपना पुराना फेसबुक अकाउंट वापस खोलना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है. क्योंकि आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि पुराना facebook account वापस कैसे खोले.
Facebook पर हम जब भी अपना खाता बनाते है तो फेसबुक हमारे खाते का यूज़रनेम और पासवर्ड अपने पास सेव करके रख लेता है. ऐसे में यदि हम जब कभी अपना खाता भूल जाते है तो हम बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल / ईमेल पते से अपने पुराने फेसबुक खाते को वापस खोल सकते है. अपना पुराना फेसबुक खाता वापस कैसे लाएं इसकी पूरी जानकारी हमने यहां पर दी है.

पुराना Facebook एकाउंट कैसे ओपन करे
अपना पुराना फेसबुक खाता वापस खोलने के लिये आपके पास वो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होनी चाहिए जो आपने पुराना खाता बनाते समय काम मे ली थी. उसके बाद में नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें ताकि आप अपना पुराना फेसबुक खाता पता कर पाए.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook ऐप या Facebook वेबसाइट को ओपन कर लीजिए.
2. इसके लॉगिन वाले पेज में Forgotten Password का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.

3. अब यहां पर अपने पुराने Facebook Account का मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस डाले

4. इसके बाद आपको फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल दिखाई देगी जिसमे प्रोफाइल का नाम और Dp रहेगा.
5. यदि दिखाई गई प्रोफाइल आपकी है तो फिर उस प्रोफाइल के नाम पर क्लिक करें.
7. अब आपके मोबाइल नंबर या फिर Email Id पर एक OTP आएगा उसे कंफर्म करने के बाद आपके सामने पासवर्ड रिसेट करने का ऑप्शन आएगा.

8. वहा पर अपना नया पासवर्ड डाल दीजिए और फिर next बटन पर क्लिक कर दे.

Next बटन पर क्लिक करते ही आपका पुराण फेसबुक अकाउंट खुल जाएगा. तो देखा आपने किस तरह आप बहुत ही आसानी से बिना यूज़रनेम और पासवर्ड के भी अपना पूराना फेसबुक एकाउंट वापस खोल सकते हो.
Old Facebook Account बंद क्यो होता है
यदि ऊपर बताए गए तरीके से आपका पुराना फेसबुक खाता नही खुलता है तो इसका मतलब आपने कोई गलत मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी गलत डाला है या फिर आपका पुराना फेसबुक खाता बंद हो गया है जिसके तीन कारण हो सकते है.
1. आपने अपने पुराने फेसबुक खाते से फेसबुक के शर्तों, नियमों एवं नीतियों का उल्लंघन किया होगा, जिसके कारण फेसबुक ने आपके खाते को ब्लॉक कर दिया है. फेसबुक के द्वारा ब्लॉक किये गए खाते को वापस ओपन करना बहुत मुश्किल होता है.
2. ज्यादातर लोग एक ही नंबर पर एक से अधिक फेसबुक खाते बना लेते है ऐसे में वो लोग पुराने फेसबुक खाते का यूज़रनेम और पासवर्ड भूल जाते है और फिर जब लॉगिन नही कर पाते है तो फेसबुक उस पुराने Account को बद कर देता है.
3. कभी कभी अपने कुछ पर्सनल कारणों या गुस्से में आकर अपने फेसबुक खाते को डिलीट कर देते है. लेकिन जब भी हम अपने खाते को हमेशा के लिए डिलीट करते है तो Facebook हमे 30 दिन का समय देता है. 30 दिन के अंदर आप चाहे तो अपने खाते को वापस सक्रिय यानी चालू कर सकते है.
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा लेख पुराना Facebook Account वापस कैसे ओपन करे जरूर से पसंद आया होगा और आपने सफलतापूर्वक अपना पुराना फेसबुक अकाउंट वापस खोल लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
यह भी पढ़े - 1. 3000+ Latest Facebook Stylish Name For Boys & Girls 2. Facebook से photo download कैसे करे 3. Million, Billion और Trillion कितना होता है 4. 1K और 1M का मतलब क्या होता है
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Account जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को Old Facebook Account खोलने का तरीका पता चल सके.
Mera Facebook ID band ho gaya hai chalu kijiye please
Mujhse galti ho gaya hai main mafi chahta hun