Protocol Kya Hai:- क्या आपको Protocol के बारे मे जानना चाहते हैं क्या आपको protocol meaning in hindi के बारे मे जानना हैं तो आप सही जगह पर आए हैं क्यूकी मैं इस पोस्ट मे आज what is protocol in hindi के बारे मे बताने वाला हूँ।
प्रोटोकॉल क्या होता हैं प्रोटोकॉल के क्या क्या फायदे हैं और प्रोटोकॉल के क्या क्या हानी हैं इसके साथ साथ Protocol के types के बारे मे जानेंगे तो चलिये इस पोस्ट को शुरू किया जाए और आपको प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी दिया जाए।
Protocol Kya Hai
what is Protocol in hindi- दोस्तो सबसे पहले Protocol Kya Hai हैं इसको जानना बेहद जरूरी हैं क्यूकी ये हमारा मुख्य topic हैं। प्रोटोकॉल का संबंध इंटरनेट से हैं इंटरनेट पर हमारी सूचनाओ का आदान प्रदान के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं।
दुनिया मे इंटरनेट फैला हुआ हैं उसके साथ साथ कम्प्युटर भी दुनिया के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों मे फैला हुआ हैं इन computer के बीच मे सूचना, डाटा, फाइल्स का आदान प्रदान करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं इसी नियम को प्रोटोकॉल कहा जाता हैं।
[link_ad]
अगर प्रोटोकॉल नही रहेगा तब दुनिया मे कोई भी सूचनाओ का आदान प्रदान करना इतना कठिन होगा की हम समझ भी नहीं सकते हैं।
जैसे आपने बहुत प्रोटोकॉल का नाम सुना होगा जैसे DNS, FTH, HTTPS, RTS, RTSP, NFS, PAP इत्यादि जैसे प्रोटोकॉल हैं। दोस्तो ये था Protocol Kya Hai, उम्मीद हैं आपको समझ आ गया होगा।
Protocol meaning in hindi
दोस्तो आपने तो प्रोटोकॉल क्या हैं ये जाना लेकिन Protocol meaning के बारे मे नहीं जान मैं आपको बताता हूँ की protocol meaning in hindi क्या होता हैं।
Meanings of protocol in Hindi:- Protocol एक english शब्द हैं जिसका हिन्दी मे अर्थ होता हैं मसविदा बनाना।
प्रोटोकॉल के प्रकार
प्रोटोकॉल के प्रकार क्या क्या होते हैं वैसे तो प्रोटोकॉल बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन मैं अपने इस पोस्ट मे आपको 10 types of protocols के बारे मे बताऊंगा।
1.Transmission Control Protocol (TCP)
इसका काम इंटरनेट पर डाटा को एक जगह से दूसरे जगह send करना और recieve करना होता है।
2.इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP)
1970 मे बिकसित किया गाय इस प्रोटोकॉल का काम ये होता है की ये IP adress को रूट करके उसको send करता है।
3.User Datagram Protocol (UDP)
UDP प्रोटोकॉल का काम होता है की ये अलग अलग प्रकार के डिवाइस के साथ कनैक्ट करके उनके साथ एक समन्वय बैठाता है।
● 1k Meaning in Hindi ● SAR वैल्यू क्या होता है SAR वैल्यू कितना होना चाहिए
4.पोस्ट ऑफिस प्रोटोकॉल (POP)
इस प्रोटोकॉल को ईमेल कार्यों के लिए बनाया गया हैं।
5.Simple mail transport Protocol (SMTP)
इसको अलग अलग सबनधित ईमेल को भेजने मे बनाया गया है।
6.फाइल्स ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (FTP)
फाइल्स ट्रान्सफर प्रोटोकॉल (FTP) की मदद से हम एक मशीन से दूसरे मशीन मे data को भेज सकते हैं।
7.Hyper Text Transfer Protocol (HTTP)
Hyper Text Transfer Protocol (HTTP) प्रोटोकॉल को वेब browser के url के साथ http रहता हैं इसका संबंध URl से हैं। अगर http किसी url मे लगा हुआ हैंतब वो url safe नहीं हैं।
8.HyperText Transfer Protocol Secure (HTTPS)
HyperText Transfer Protocol Secure (HTTPS) प्रोटोकॉल का संबंध भी URL से हैं आप URL मे देखते होंगे की https हैं इसका मतलब url safe हैं।
[display_ad]
9.Telnet
रिमोट लोगिंग के हेल्प से एक कम्प्युटर को दूसरे कम्प्युटर को जोड़ा जाता हैं।
यह भी पढ़े ● BCA पूरा नाम और जानकारी ● MCA पूरा नाम और जानकारी
10.Gopher
इस प्रोटोकॉल की मदद से हमे server से डाटा ग्रहण करते हैं।
प्रोटोकॉल के कुछ अन्य प्रकार
ARP- Address Resolution Protocol
DHCP- Dynamic Host Configuration Protocol
IMAP4- Internet Message Access Protocol
SIP- Session Initiation Protocol
RTP- Real-Time Transport Protocol
RLP- Resource Location Protocol
RAP- Route Access Protocol
L2TP- Layer Two Tunnelling Protocol
PPTP- Point To Point Tunnelling Protocol
SNMP- Simple Network Management Protocol
TFTP- Trivial File Transfer Protocol
यह भी पढ़े ● Best गाना download करने वाला apps ● Top 5 Useful apps for एंड्राइड ● Best Photo Banane Wala App
प्रोटोकॉल के फायदे
- इनसे सबसे बड़ा लाभ हुआ हुआ की दुनिया भर मे एक Connecting information को समझा गया और उसी एक प्रोटोकॉल को पूरी दुनिया follow करती है।
- प्रोटोकॉल से हमारी data transfer और share बहुत आसान हो गया हैं।
- इनकी वजह से आज पूरी दुनिया के computer एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।
- प्रोटोकॉल के वजह से आज पूरी दुनिया मे communication करना आसान हो गया हैं।
प्रोटोकॉल के नुकसान
वैसे इनसे उतने अधिक नुकसान नहीं हैं जीतने की इसके लाभ हैं लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ हानियाँ बताता हूँ।
- आज प्रोटोकॉल के वजह से पूरी दुनिया मे computer और communication की एक standard नियम हैं इसको सभी को follow करना पड़ता हैं।
- कभी कभी इन प्रोटोकॉल को को h@cker h@ck करके डाटा लीक कर देते हैं जिससे user और public को बहुत नुकसान होता हैं।
हमने क्या सीखा
इस पोस्ट मे हमने Protocol Kya Hai और protocol meaning in hindi के बारे मे जाना। अगर आपको ये मेरा पोस्ट अच्छा लगे तो share करना और कुछ भी स्वला होतो नीचे comment मे जरूर पूछे।
दोस्तो अगर आपको इंटरनेट से पैसा कमाना या टेक की दुनिया की हर छोटी बड़ी न्यूज़ के बारे मे जानना है तो हमारे इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है यहा हम रोजाना पैसा कमाना और tech संबन्धित जानकारी share करते है।
Edmund Hyles
i love this complete article
केशव विकाश
Thanks