इस लेख में हम जानेंगे कि Poco किस देश की कंपनी है और Poco का मालिक कौन है. आज से कुछ साल पहले Smartphone की दुनिया में बहुत सारी नई कंपनियों ने कदम रखा था जिनमे से कुछ कंपनियां आज बहुत Popular बन गई इनमें से POCO भी एक कंपनी थी. Poco कुछ ही समय मे अपने Smartphone के कारण एक Popular Brand बन गया है. आज भारत मे करोड़ो लोग Poco कंपनी के Smartphone यूज़ करते है और सभी यूज़र्स इनके स्मार्टफोन के साथ बहुत खुश है.
भले ही Poco के भारत में इतने सारे Users है लेकिन उनमें से ज्यादा Users को यह नहीं पता है कि Poco कहा कि कंपनी है और Poco का मालिक कौन है. इसलिए हमने आज यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार से बताया है कि Poco किस देश की कंपनी है, इसका मालिक कौन है और Poco का पहला Smartphone कौनसा था. यदि आप Poco कंपनी के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े.

Poco किस देश की कंपनी है
पोको चीन की एक कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के बीजिंग शहर में स्थित है. पोको कंपनी की शुरुआत 2018 में xiaomi के Sub Brand में हुआ था लेकिन आगे चलकर यह रेडमी से अलग होकर एक स्वतंत्र Brand बन गया था. आज Poco एक Popular Brand है जो Worldwide अपने Smartphone बेचती है.
Poco कंपनी का मालिक ली जून (जो कि Mi कंपनी के भी Founder है) है इनका जन्म 16 दिसम्बर 1969 को चीन के जियांतो शहर में हुआ था. Poco कंपनी की शुरुआत 2018 में Redmi के Sub Brand के रूप में हुई थी जो आगे चलकर पोको एक स्वतंत्र Brand बन गया था.
पोको का इतिहास व भारत मे शुरुआत
Poco कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन अगस्त 2018 में Poco F1 के नाम से लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को xiaomi कंपनी ने लॉन्च किया था जो कि Poco की Parent कंपनी है और इसी स्मार्टफोन के साथ Poco कंपनी की शुरुआत हुई थी. Poco F1 एक mid-range स्मार्टफोन था जो भारत मे बहुत ज्यादा Popular हुआ था.
इसके कुछ समय बाद 17 जनवरी 2020 को Poco भारत मे एक स्वतंत्र Brand बन गया और 24 नवम्बर 2020 को दुनिया का स्वतंत्र Brand बन गया था. जब Poco एक स्वतंत्र Brand बना था उसके बाद मनु कुमार जैन Poco के Global वाईस प्रेसीडेंट बन गए थे जो कि आज Xiamo के भी वाईस प्रेसीडेंट व मैनेजिंग डायरेक्टर है.
यह भी पढ़े - 1. Oppo किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है 2. Vivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 3. Realme कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है 4. Oneplus किस देश की कंपनी है और वनप्लस का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Poco किस देश की कंपनी है और Poco का मालिक कौन है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा की Poco भी एक चाइनीज कंपनी है और इसका मालिक …. है. यदि अभी भी आपके मन मे पोको से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चले कि Poco कहा कि कंपनी है और Poco का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।