क्या आप जानते हैं की फोटो को बेच (Photo sell) करके पैसे कमा सकते हैं जी हाँ आपने सही सुना आप फोटो बेच कर पैसे कमा सकते है।
आज इस पोस्ट मे Photography से पैसे कैसे कमाए? और Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए इसके बारे मे डिटेल्स जानकारी दिया हूँ तो अंत तक जरूर पढ़िएगा।

Photography क्या है ?
फोटोग्राफी एक प्रकार का कला हैं जिससे आप अपनी आर्ट्स और स्किल को प्रयोग करके किसी कैमरा या मोबाइल से किसी वस्तु, ब्यक्ति, प्रकिती का फोटो किसी खास तरीके से खींचते हैं, इसे ही फोटोग्राफी कहलाता हैं।
फोटोग्राफी को आप कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको भी इसमे रुचि होना चाहिए और आपको फोटोग्राफी करने के लिए हमेशा तत्पर तरीके से काम करते रहना चाहिए।
Photography के लिए क्या चाहिए ?
फोटो ग्राफी करने के लिए आपके पास कोई महंगा केमरा नही होना चाहिए और न हि कोई भारी लाइटइंग की सुबिधा होनी चाहिए।
अगर आपके पास एक मोबाइल फोन या साधारण DSLR हैं तो आप उससे स्टार्ट कर सकते हैं आपके पास बस इसका लगन और करने का जज्बा होना चाहिए।
अगर आपको पास कोई Camera या DSLR हैं तो आपको उसमे कुछ basic जानकारी होना चाहिए जैसे, Aperture Exposure, ISO, Shutterspeed, Potrait, इत्यादि की जानकारी होनी ही चाहिए।
फोटोग्राफी से पैसे कमाना आज कल बहुत आसान है, बहुत से लोग आज कल फोटो बेच कर पैसे कमा रहे हैं। Photography या मोबाइल से Online Paise kamane के लिए आपको सीखना होगा की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या Ghar Baithe Paise Kaise kamaye। बहुत से लोग आज कल मोबाइल से अच्छा खासा पैसे कमा रहे है।
फोटोग्राफी की शुरुवात कैसे करें ?
आपको किस चीज का फोटो खींचने मे मजा आता है आपको क्या Natural इमेज खींचना पसंद हैं या Human का फोटो खींचना पसंद हैं या Wedding फोटोग्राफी पसंद हैं ये आपके उपर निर्भर करता हैं की आपको किस फील्ड मे सबसे बढ़िया जानकारी हैं।
आप शुरू शुरू मे कोई सा भी फील्ड मे फोटोग्राफी ले सकते है आओ शुरू शुरू मे Youtube के मदद ले सकते हैं जहां से आपको बेसिक फोटोग्राफी के बारे मे जानकारी मिल जाएगी।
इसे भी पढे:- > ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने के 20 तरीके > Course बेच कर पैसे कमाए > Dropshipping क्या हैं इससे घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Photography से पैसे कैसे कमाए?
अब मैं आपको बताता हूँ की आप कैसे फोटोग्राफी से पैसे भी कमा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले फोटोग्राफी को सीखना होगा आपको हर एक angle, focus, lens, Editing, इत्यादि को जानना होगा।
मैं आपको फोटोग्राफी से पैसे कमाने के 5 तरीके के बारे बताने जा रहा हूँ जिसको पढ़के आपको आइडिया आ जाएगा की फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए जाते है।
- Image को sell करके पैसे कमाए ?
- खुद का studio को open करके पैसे कमाए ?
- Modeling Photography से पैसे कमाए ?
- Wedding फोटोग्राफी से पैसे कमाए ?
- अपने फोटोग्राफी ब्लॉग बना के पैसे कमाए ?
Image Sell करके पैसे कमाए ?
दोस्तो फोटोग्राफी से पैसे कमाने के लिस्ट मे सबसे पहले आपको फोटो बेच कर कमाने का तरीका के बारे मे बताने जा रहा हूँ और आज के समय मे ये सबसे ज्यड़ा तरीका है फोटो ग्राफी से पैसे कमाने के लिए।
दरअसल आप जब अपने फोटोग्राफी कार्य मे जो काम करेंगे यानि की आगर आपने किसी का इमेज को क्लिक किया तो आप उस इमेज को online sell कर सकते हैं और इसी sell से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
ऑनलाइन इमेज sell कैसे करे? मैं आपको कुछ website के नाम बताने वाला हूँ जहां पर आप खुद से खींचे हुए image को सेल कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
आपको इन website पर जाना हैं और अपना account बना लेना हैं फिर आप अपने खींचे हुए image को upload करना हैं और उसका Price सेट करना हैं जैसे 2$, 5$, 10$ या इससे अधिक भी सेट कर सकते हैं।
इसके बाद अगर कोई आदमी उस वैबसाइट पर आता हैं और आपके उस इमेज को पसंद करता हैं तो वो उस image के लिए pay करके उस image को download कर सकते है।
Best Website To Sell Your Image
Image sell करते वक्त ये ध्यान रखे-
- हमेशा इमेज की Quality High होनी चाहिए नही ओ आपके image को कोई नहीं खरीदेंगा।
- हमेशा DSLR से फोटो खिच कर ही image सेल करें जिससे Quality बढ़िया आए।
- आपको image को Edit भी करनी होगी इसके लिए आपको अछि Image Editing भी आनी चाहिए।
- हमेशा कोशिश करें की Nature, Birds, Flower, River, Mountain इत्यादि का फोटो लें जिससे की आपका image जल्दी बिक जाए।
- ये सबसे बड़ी बात की आप अपने से खिचे हुए फोटो को sell करें न की दूसरे की image को डाले।

खुद का studio open करके पैसे कमाए ?
दोस्तो अब ये कोई नयी बात नहीं हैं आप खुद का studio को open कर सकते हैं और वहाँ पर आप लोगो के फोटो खींच करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपके पास केमरा और laptop/PC होना बहुत ही जरूरी हैं और अगर आपका studio कोई Tourist location पर हैं तो आपके studio मे हमेशा भीड़ ही रहेगा।
आप एक photo के लिए कम से कम 100 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं और पासपोर्ट साइज़ फोटो के लिए 10RS/फोटो चार्ज कर सकते हैं।
Modeling Photography से पैसे कमाए ?
Modeling Photography अब ये एक advance level का फोटोग्राफी कार्य हो गया इसको करने के लिए आपके पास Knowledge के साथ साथ अनुभव का भी होना जरूरी हैं।
Modeling Photography मे आपको किसी actor, actress, model, celebrity, मशहूर आदमी के photo खींचने पड़ते हैं इसलिए ये एक बड़ा काम होता हैं इसको करने के लिए आपको अनुभव की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आप Assistant के रूप मे आप किसी senior photographer के साथ समय बिता सकते हैं।
Modeling photography के लिए आपको एक एक फोतो शूट करने के लिए लाखो रुपए मिलते हैं इसलिए ये सबसे ज्यड़ा कमाई करने वाला photography काम है।
Wedding फोटोग्राफी से पैसे कमाए ?
दोस्तो भारत मे तो लगभग 3 से 4 महिना शादी का मौसम रहता हैं और अगर आप शादी मे जाके फोटो शूट करना चाहते है तो wedding photoshoot एक बहुत ही अच्छा बिचार हो सकता है और आज के समय मे इसकी सबसे ज्यादा मांग है।
इसे भी पढे:- > Fiverr से पैसे कैसे कमाए? > ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए? > यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
अपना फोटोग्राफी ब्लॉग बना के पैसे कमाए ?
आप अपने खुद का website/Blog बना सकते है और यहा से भी Quality images को sell कर सकते हैं।
हमने इस लेख के माध्यम से Photography से पैसे कैसे कमाए? की विधि के बारें जाना और इसी के साथ साथ फोटोग्राफी क्या होता है? फोटोग्राफी की शुरुवात कैसे करे? फोटो ग्राफी किस फील्ड मे करें इन सब के बारे मे आपको जवाब मिल गया होगा।
फोटोग्राफी का शौक , कमाई का जरिया- https://www.20hitech.in/2020/05/photography-with-earrings.html