इस लेख में हम जानेंगे कि Phone Pe किस देश की कंपनी है और Phone Pe का मालिक है. आज इंटरनेट पर ऑनलाइन पेमेंट करने के बहुत सारे तरीके मौजूद है जिनमे से Paytm, Phone pe और Google Pay सबसे ज्यादा पॉपुलर पेमेंट Method है. भारत मे लोग सबसे ज्यादा इन्ही पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करते है. फोन पे अपनी सर्विस व ऑफर्स के कारण कुछ ही समय मे काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया था.
आज के समय भारत मे करोड़ो लोग Phone pe का इस्तेमाल करते है ओर ऑनलाइन पैमेंट करते है लेकिन आज भी ज्यादातर लोगों को नही पता है कि Phone Pe कहा कि कंपनी है और Phone Pe का मालिक कौन
है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Phone Pe किस देश की कंपनी है और Phone Pe का मालिक कौन है साथ ही हमने इसके इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.

Phone pe किस देश की कंपनी है
आपको बता दे कि Phone Pe भारत देश की digital payments और financial services कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के कर्नाटक राज्य के बैंगलोर (Bangalore) शहर में स्थित है. यही से कंपनी की पूरी देखभाल की जाती है और एप्प के ऑनलाइन Payments पर नजर रखी जाती है. Phone Pe की पैरेंट कंपनी Flipkart है जो कि एक इंडियन शॉपिंग वेबसाइट है. आज फ़ोन पे के पास लग्भग 300 मिलियन यूज़र्स है जो Phone Pe का इस्तेमाल करते है.
हर महीने Phone pe से लग्भग 1 बिलियन से ज्यादा transactions किये जाते है. फोन पे ने दिसम्बर 2019 में 5 billion का transactions मार्क क्रॉस कर लिया था. 2019 से 2020 के बीच के Revenue की बात करे तो फ़ोन पे का कुल Revenue लग्भग 427 करोड़ रुपये था.
फ़ोन पे का मालिक कौन है
Phone Pe कंपनी के मालिक व फाउंडर Sameer Nigam, Burzin Engineer और Rahul Chari है इन तीनो ने मिलकर दिसम्बर 2015 में Phone pe की स्थापना की थी. लेकिन कुछ समय बाद जैसे ही Phone Pe पॉपुलर होने लगा उसे अप्रैल 2016 को फ्लिपकार्ट ने खरीद लिया और इसे अपना Sub-Brand बना लिया.
एक तरह आप यह भी बोल सकते है कि Phone pe का मालिक Flipkart है. वर्तमान समय मे समीर निगम कंपनी के CEO है और Rahul Chari कंपनी के Co-Founder है.
Phone pe एप की मदद से हम मनी ट्रांसफर, मोबाइल, DTH, Cable TV का रिचार्ज, Electricity Bill, Loan Repayment एवं landline Bill भरना आदि काम कर सकते है.
साथ हम इसके Switch Feature ऑप्शन का उपयोग करके Bus, Cab, Flight और Hotel भी बुक कर सकते है और Food, सिनेमा टिकिट, यात्रा, किराना समान एवं दवाईयों जैसे जरूर सम्मान भी खरीद सकते है.
यह भी पढ़े - 1. Youtube किस देश की कंपनी है और Youtube का मालिक कौन है 2. Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है 3. Whatsapp किस देश की कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है 4. Facebook किस देश की कंपनी है और फेसबुक का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Phone Pe किस देश की कंपनी है और Phone Pe का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Phone Pe भारत की एक कंपनी है और Phone Pe के मालिक व फाउंडर Sameer Nigam, Burzin Engineer और Rahul Chari है
इन्होंने दिसम्बर 2015 को Phone Pe की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन मे Phone Pe कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Phone Pe कहा कि कंपनी है और Phone Pe का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।