आज इस लेख में हम जानेंगे कि किसी भी Phone का का Lock कैसे तोड़े क्योंकि बहुत बार हमारे साथ साथ ऐसा होता है कि अपने फ़ोन का पैटर्न लॉक भूल जाते है. और ऐसे में हमे अपने फोन का इस्तेमाल करने के लिए फोन का Lock तोड़ना पड़ता है. यदि आप किसी दुकान पर जाकर अपने फोन का लॉक तुड़वाते है तो वो आप से 250 से 500 रुपये तक लेता है.
यदि आप बिना एक भी पैसा दिए घर बैठे अपने फोन का पैटर्न / पासवर्ड / पिन लॉक तोड़ना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना. क्योंकि यहाँ हमने आपको किसी भी फोन का लॉक तोड़ने का आसान तरीका बताया है.

आजकल यूट्यूब पर आपको बहुत सारे Videos देखने को मिल जाते है, जिसमे फोन का लॉक तोड़ना बताया जाता है. लेकिन उनमें से ज्यादातर Videos Fake होते है. ऐसे में उन Videos को देखने से आपका समय ही खराब होता है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है आप oppo, vivo, samsung और itel आदि किसी भी कंपनी के फोन का पैटर्न / पासवर्ड / पिन लॉक कैसे तोड़े.
किसी भी Phone का Lock कैसे तोड़े
वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद है जिनसे आप अपने फ़ोन का लॉक तोड़ सकते हो. लेकिन आज हम आपको ऐसे 2 आसान तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बहुत ही आसान से कुछ ही मिनटों में अपने Phone का Lock तोड़ पाओगें.
एंड्राइड डिवाइस मैनेजर से फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े
किसी भी Android Phone का Lock तोड़ने के लिए Android Device Manager सबसे आसान, अच्छा और कारगर तरीका है. इस तरीके फोन का लॉक तोड़ने के लिए आपके पास एक फोन होना चाहिए और आपको आपकी Gmail आईडी भी याद होनी चाहिए.
1. सबसे पहले किसी भी मोबाइल में myaccount.google.com/find-your-phone-guide को ओपन करे.
2. अब यहाँ उस ईमेल आईडी से लॉगिन करे, जो आपके लॉक हुवे फोन में डाली हुई है.
3. Login करते है आपके लॉक हुए फोन का नाम आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

4. उस फोन पर क्लिक करने के बाद आपको एक Erase Device का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.

5. अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें फिर Erase Data बटन पर क्लिक करें.

Erase Data बटन पर क्लिक करते ही आपके फोन से सभी डाटा डिलीट हो जाएगा और लॉक भी टूट जाएगा. इस तरीके से अपने फोन का लॉक तोड़ने के लिए आपका फोन नेट से कनेक्ट होना चाहिए.
फैक्ट्री रिसेट से फोन का लॉक कैसे तोड़े
यदि आप Android Device Manager से अपने फोन का लॉक नही तोड़ पाते है तो फैक्ट्री रिसेट वाला तरीका Try कर सकते हो. यह भी फोन का लॉक तोड़ने का एक आसान तरीका है, जिससे आप बिना जीमेल और इंटरनेट के फोन का लॉक तोड़ सकते हो.
फैक्ट्री रिसेट से फोन का लॉक तोड़ने से आपके फोन से आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है. ऐसे में इस तरीके से फोन का लॉक तोड़ने से अपने फोन से अपनी सिम और SD Card को बाहर निकाल ले. ताकि उनसे कोई डाटा डिलीट ना हो.
1. सबसे पहले आप जिस फोन का लॉक तोड़ना चाहते है उसको स्विच ऑफ (Power Off) कर दे.
2. फिर फोन का Power बटन + home बटन और Volume down बटन तीनो को एक साथ कुछ समय के लिए दबाकर रखना है.
यदि Home बटन नही है तो केवल Power बटन और Volume Down बटन को एक साथ दबाए रखें.
3. ऐसा करने से कुछ समय बाद आपका फ़ोन on होगा और रिकवरी मोड में चला जायेगा.
4. अब Wipe data / factory Reset के ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद Volume बटन से Factory reset वाले ऑप्शन पर जाएं और फिर Power बटन दबाएं.
6. अब Yes Delete All User Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. उस ऑप्शन को सेलेक्ट करने का कुछ समय बाद Reboot System Now का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
इस Option पर क्लिक करते ही आपका फोन ऑफ हो जाएगा और फिर कुछ समय बाद अपने आप से वापस ऑन हो जाएगा. जब फोन ऑन होगा तो आपके फोन का लॉक अपने आप ही टूट जाएगा.
हम उम्मीद करते है आपको हमारा यह लेख किसी भी Phone का Lock कैसे तोड़े पसंद आया होगा. और अब आप अपने फोन का लॉक आसानी से तोड़ पाओगे. यदि अभी भी आपके मन मे फोन का पैटर्न / पिन / पासवर्ड लॉक कैसे तोड़े से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
यह भी पढ़े - ● Jio Phone का Password कैसे तोड़े ? ● Jio Phone में Password Lock कैसे लगाए ● JIo Phone को Format कैसे करे ? ● Mi Phone को Reset / Hard Reset कैसे करे ?
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर से शेयर ताकि आपके दोस्तों को भी android phone का lock कैसे तोड़े के बारे में पता चल सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।