Phd full form in hindi :- आप लोगो ने कभी ने कभी किसी व्यक्ति को बोलते हुए जरूर से सुना होगा और आपके मन मे ये सवाल आया होगा कि आखिर वे phd kya hai और Phd ka Full form क्या होता है ? तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आये हो।
इस आर्टिकल में आपको Phd ki full Form, Phd क्या होती है, Phd की तैयारी कैसे करे, Phd के Subjects, Phd करने के फायदे और Phd कितने साल की होती आदि सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से दी है।
जैसा कि हम सब लोगों को पता है कि आज के समय मे education (शिक्षा) का कितना ज्यादा महत्व है, ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वी तक कि पढ़ाई करने के बाद अपने पसंदीदा सब्जेक्ट से Graduation (स्नातक) तक पढ़ाई करता है। फिर वो कही पर थोड़ी बहुत सैलरी में भी नौकरी करने लग जाता है।
ऐसे में ज्यादातर विद्यार्थियों को पता ही नही है की वो अपने पसंदीदा सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन के बाद में master degree और phd Degree (Phd full form) भी प्राप्त कर सकता है और एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी खोज सकता है।

Phd (Phd full form) भारत की सबसे बड़ी व प्रसिद्ध डिग्रियों में से एक है, जिसे किसी भी विषय से कर सकते हो। इस डीग्री को प्राप्त करने के बाद आपको बहुत ही आसानी से एक अच्छी सैलरी वाली जॉब बड़े आराम से मिल जाती है।
तो चलो अब बिना देरी किये जनाते है कि आखिर Phd क्या है, phd full form क्या है (What is the full form of phd ), पीएचडी कैसे करे और Pdh करने के फायदे क्या है आदि।
Phd Full Form In Hindi
Ph.D ka Full Form डॉक्टर अॉफ़ फिलॉसफी होता है जिसे इंग्लिश में Doctor of Philosophy कहा जाता है। भारत मे ज्यादातर लोग ऐसे डॉक्टर की डिग्री के नाम से भी जानते है। Doctor of Philosophy को आसान भाषा मे Phd व ph.d कहा जाता है।
अब आपको Phd Full Form के बारे में पता चल गया तो चलो जानते है कि phd क्या है, पीएचडी का कोर्स कैसे करे, पीएचडी की फीस कितनी है, पीएचडी करने का फायदा क्या है आदि सभी की पूरी जानकारी हिंदी में।
Phd Kya Hai (Phd क्या है ?)
पीएचडी एक हाई एजुकेशन डिग्री होती है। Phd का कोर्स 3 साल में पूरा होता है जिसके बाद में आपके नाम के आगे डॉक्टर, डॉ या Dr. आदि लग जाता है जिसके कारण phd की डिग्री को डॉक्टर की डिग्री भी कहा जाता है। आप Phd के कोर्स को किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते हो।
यदि आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर या लेक्चरर बनना चाहते हो तो ऐसे में आपके पास में Phd की डिग्री होनी चाहिए। या फिर यदि आपका एक रिसर्चर या एनालिलसिस बनने का सपना है तो भी आपके पास ये डिग्री होनी चाहिए।
यह भी पढ़े - DP Full Form In Hindi
आप जिस भी सब्जेक्ट से Phd की डिग्री करते हो उस सब्जेक्ट से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको विस्तार से phd कोर्स से मिल जाती है जिसे प्राप्त करके आप एक एक्सपर्ट बन सकते हो। phd का कोर्स करने से पहले आपको एक मास्टर का कोर्स भी करना पड़ता है।
PHD करने के फायदें क्या है?
यदि आप एक पीएचडी का कोर्स पूरा कर लेते हो और आपको डिग्री मिल जाती है तो आपको इससे निम्नलिखित फायदे मिलते है।
- आप अपने नाम के आगे डॉ. या Dr. डॉक्टर आदि सब नाम लगा सकते हो।
- आप किसी भी नौकरी में किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हो।
- किसी कॉलेज में प्रोपेसर व लेक्चरर भी बन सकते हो।
- आपने जिस सब्जेक्ट से phd की है उस सब्जेक्ट से सम्बंधित आप किसी भी प्रकार रिसर्च या एनालिसिस कर सकतें हो।
- आपने जिस विषय से phd की है उसमें आप एक्सपर्ट बन जाते हो
- आपके पास में एक उच्च, Highest डिग्री मिल जाती है।
- आप क्रिएटर ऑफ़ इनफार्मेशन भी बन जाते हो।
- आपको आपकी फील्ड से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाती है।
इन सब के अलावा भी आपको पीएचडी करने से बहुत सारे फायदे मिलते है जिनका पता आपको पीएचडी कोर्स करने से ही पता चलता है।
पीएचडी कितने साल की होती है? (Phd degree Duration
पीएचडी का कोर्स 3 से 5 साल का होता है। लेकिन कभी कभी इससे भी ज्यादा समय लग सकता है, क्योंकि इस कोर्स में आपको रिसर्च भी करनी पड़ती है। जब तक रिसर्च चलती है, तब तक आपको कोर्स करते रहना पड़ता है।
भारत मे Phd का कोर्स लगभग 5 साल में पूरा हो जाता है लेकिन जापान, फ्रांस और यूके आदि कुछ ऐसे यूरोपीय देश है जहाँ Phd का कोर्स 3 साल में ही पूरा हो जाता है। जिसके कारण ज्यादातर लोग इसका कोर्स इन्ही देशों से करते है।
पीएचडी की फीस कितनी होती है। (phd degree fees)
अब आप लोगो के मन मे यह सवाल आ रहा होगा कि पीएचडी एक बड़ी डिग्री है तो इसकी फीस कितनी होगी। phd की कोई भी फिक्स व निश्चित फीस नही होती है, ये पूरी तरह आपके कॉलेज पर निर्भर करती है क्योंकि हर कॉलेज की अलग अलग फीस होती है।
यह भी पढ़े - ● MCA Full Form - MCA क्या होता है और MCA कोर्स कैसे करे? (पूरी गाइड) ● BCA Full Form - BCA का कोर्स कैसे करे? (पूरी गाइड)
यदि आप किसी Goverment Collage (सरकारी कॉलेज) से Phd का कोर्स करते हो तो बहुत ही कम फीस लागती है लेकिन सरकारी कॉलेज में एड्मिसन लेने के लिए आपको बहुत महेनत करनी पड़ेगी और पीएचडी का इंटरेंस Exam भी पास करना पड़ेगा।
Phd के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए (Phd degree Education Qualification)
पीएचडी का कोर्स करने के लिए आपके पास निम्नलिखित सभी शैक्षणिक योग्यताए होनी चाहिए।
- आपके पास में Graduation (स्नातक) की डिग्री होनी चाहिए।
- जिस विषय से phd करना चाहते हो उस विषय की आपके पास Master डिग्री होनी चाहिए।
- UCG व NET का टेस्ट पास किया हुआ होना चाहिए।
- पीएचडी के इंटरेंस एग्जाम (Interance exam) में कम से कम 55% से 65% के बीच मे नम्बर आये हुए होने चाहिए, तभी आपको अच्छी कॉलेज में एड्मिसन मिलेगा।
Phd के लिए विषय (Phd degree Subjects)
आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट से मास्टर की डिग्री प्राप्त करके बहुत ही आसानी से उसी सब्जेक्ट से पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकते हो। आप नीचे दिए गए सभी सब्जेक्ट्स से बहुत ही आसानी से पीएचडी कर सकते हो।
हिंदी | अंग्रेजी | एग्रीकल्चर |
इतिहास | होम साइंस | सर्जरी |
भूगोल | जूलोजी | एकाउंटिंग |
जीव विज्ञान | केमेस्ट्री | फार्मेसी |
इन सब के अलावा भी आप अपने पसंदीदा सब्जेक्ट से पीएचडी कर सकते हो। यदि आपका किसी भी सब्जेक्ट में इंटरेस्ट नही है तो आपको पीएचडी नही करनी चाहिए।
तो चलो अब जानते है कि पीएचडी का कोर्स कैसे करते है और कोर्स शुरु करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है।

पीएचडी (PhD) कैसे करे | Phd Kaise Kare
पीएचडी का कोर्स करने व phd की डिग्री पाने के लिए आपको सबसे पहले निम्नलिखित पांच कार्य करने पड़ते है, तभी आपको किसी कॉलेज में एड्मिसन मिल पाता है।
12th पास करे
आप जिस सब्जेक्ट से पीएचडी करना चाहते हो या आपको जिस विषय मे सबसे ज्यादा रुचि है, उस विषय को ही 11th में चुने और फिर उसी विषय से आपको 12th पास करनी है। यदि आपके 12th में 60% से अधिक अंक है तो ही आप पीएचडी कर सकते हो।
Graduation (स्नातक) की डिग्री प्राप्त करे
जैसे ही आपके 12th में 60% या इससे अधिक अंक बन जाते है आपको उसी विषय से किसी अच्छे से कॉलेज में Graducation के लिए एड्मिसन्स ले लेना है। फिर आपको अच्छे नम्बरो से Graduation को पास करके इसकी डिग्री प्राप्त कर लेनी है।
Master की डिग्री प्राप्त करे
अब अपने जिस विषय से Graduation की डिग्री प्राप्त की है उसी विषय से आपको मास्टर की डिग्री प्राप्त करनी है। Master डिग्री का कोर्स करने के लिए आपको Graduation में कम से कम 60% अंक मिले हुए होने चाहिए। यदि आपको graduation में कम अंक मील है तो आगे चलकर समस्या पैदा कर सकता है।
UGC NET टेस्ट पास करे
Graduation व मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद में आपको UGC NET टेस्ट का एग्जाम देना होगा, जो Phd करने के लिए बहुत ही जरूरी होता है। आपको UGC NET का एग्जाम पास करना होगा।
क्योंकि इसके बिना आप पीएचडी का इंटरेस एग्जाम नही दे पाओगे। कुछ समय पहले UGC NET का एग्जाम नही होता था,परन्तु अब इस पास करना अनिवार्य हो गया है।
Phd इंटरेस एग्जाम पास करे
जैसे ही आप UGC NET टेस्ट पास कर लेते हो तो फिर आप Phd का इंटरेस एग्जाम दे सकते हो। ग्रेजुएशन व मास्टर डिग्री और NET एग्जाम पास करने के बाद में आपको किसी भी कॉलेज से पीएचडी की तैयारी करनी है।
किसी भी कॉलेज में पीएचडी के लिए एड्मिसन लेने के लिए आपको सबसे पहले Phd इंटरेस एग्जाम देना पड़ता है। जिसमे पास होने के बाद ही आपको उस कॉलेज में एड्मिसन्स मिलता है।
Phd के लिए Admission कैसे ले ?
किसी भी कॉलेज में पीएचडी के लिए एड्मिसन लेने से पहले आपको ग्रेजुएशन व मास्टर की डिग्री प्राप्त करनी है फिर आपको UGC NET का टेस्ट पास करना होगा। जिसके बाद ही आप किसी भी कॉलेज में एड्मिसन्स के लिए अप्लाई कर सकते हो।
किसी भी सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में पीएचडी कोर्स के लिए एड्मिसन लेने के लिए आपको सबसे पहले Phd Intres एग्जाम पास करना पड़ता है जिसके बाद ही आपको कॉलेज में Admission मिलता है।
यह भी पढ़े - ● Lol Full Form - LoL का मतलब क्या होता है? ● Co Full Form - Co कौन होता है और Co कैसे बने?
लेकिन कुछ ऐसे कॉलेजे भी जिनमे पीएचडी कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिये किसी भी प्रकार का एग्जाम नही देना पड़ता है। उन कॉलेजो में आपको अपने documents और fees जमा करनी होती है जिसके बाद आपको सीधे PHD कोर्स के लिए admission मिल जाता है।
पीएचडी के Admission के लिए जरूरी Documents
किसी भी कॉलेज में पीएचडी कोर्स के लिए Admission लेने के लिए निम्नलिखित सभी Documents होने चाहिए।
यदि आपके पास में ये सभी जरूरी डॉक्यूमेंट है तो आप किसी भी कॉलेज में बहुत ही आसानी से पीएचडी कोर्स के लिए Admission ले सकते हो और Phd की Degree प्राप्त कर सकते हो।
Phd Full Form व पीएचडी क्या है, पीएचडी कैसे करे, पीएचडी के लिए एडमिशन कैसे ले आदि सभी की और भी विस्तार से जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे।
वीडियो क्रेडिट :- Alak Classes
आपने क्या सीखा Phd full form के बारे में
हम उम्मीद करते है कि Phd full Form, Phd क्या होती है, Phd की तैयारी कैसे करे, Phd के Subjects, Phd करने के फायदे और Phd कितने साल की होती है आदि सभी की पूरी जानकारी मिल गई होगी। आपको याद दिलाने के लिए हम एक बार फिर बता रहे है कि phd Full Form “डॉक्टर अॉफ़ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy)” होती है।
यदि अभी आपके मन मे pdh full form से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो और साथ ही आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट में बताइए।
यह भी पढ़े - ● MBBS Full Form - MBBS का पूरा नाम क्या होता है? ● IAS Full Form - IAS का पूरा नाम क्या होता है और आईएएस कैसे बने? ● CGL Full Form - CGL क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे? ● BAMS Full Form - BAMS का पूरा नाम क्या होता है? (पूरी गाइड)
पीएचडी कोर्स व phd full Form की इस जानकारी को अपने दोस्तो व अपनी सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।
thanks for sharing this information
Thank You
thanks bro
Thank You