इस लेख में हम जानेंगे कि Paytm किस देश की कंपनी है और Paytm का मालिक है. यदि आप एक भारतीय नागरिक है तो आप लोगों ने अपने आस पास किसी दुकान, मॉल, मोबाइल व टीवी पर Paytm का नाम तो जरूर से सुना ही होगा.
पेटीएम भारत मे इतना ज्यादा Popular है कि इसका बैनर आपको लगभग हर एक दुकान व मॉल में देखने को मिलता है. आज जब भी कोई ऑनलाइन पेमेंट करना होता है तो यह कोई यही कहता है कि Paytm कर दे इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि यह कितना Popular कंपनी है.
आज भारत मे 450 Million से ज्यादा लोग Paytm का इस्तेमाल करते है लेकिन आज भी ज्यादातर लोगो को यह नही पता है कि Paytm कहा कि कंपनी है और Paytm का मालिक कौन है.
इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Paytm किस देश की कंपनी है और Paytm का मालिक कौन है साथ ही हमने गूगल के इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.

Paytm किस देश की कंपनी है
पेटीएम एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के उत्तरप्रदेश राज्य के नोएडा शहर में स्थित है. Paytm एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग व ऑनलाइन वॉलेट एप्पलीकेशन व वेबसाइट है जिसे केवल भारत मे इस्तेमाल किया जाता है.
Paytm की पैरेंट कंपनी One97 communications है जो कि स्वयं एक भारतीय कंपनी है.
विजय शंकर शर्मा ने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में Paytm की शुरुआत की थी जिसे आसान भाषा मे पे थ्रू मोबाइल कहा जाता है. लेकिन आज Paytm एक ऑनलाइन वॉलेट व बैंक है जिससे आप मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, लोन पेमेंट, बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर जैसे काम आसानी से कर सकते हो.
पेटीएम का मालिक कौन है
Paytm कंपनी के मालिक व फाउंडर Vijay Shekhar Sharma (विजय शंकर शर्मा) है इन्होंने अगस्त 2010 में Paytm की स्थापना की थी.
2016 की नोटबन्दी से पहले भारत मे ऑनलाइन पेमेंट और ऑनलाइन वॉलेट इतना ज्यादा Popular नही था लेकिन नोटबन्दी के बाद Paytm ने Cashback का Feature लाया जिसे लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था और देखते देखते कंपनी बहुत Popular हो गई थी.
आपको बता दे कि Paytm का पूरा नाम Pay Through Mobile होता है आसान भाषा मे बोला जाए तो मोबाइल से पेमेंट करना. Paytm ने 2014 में Paytm Wallet शुरू किया था जो 40 लाख से अधिक के भुगतान के साथ भारत का सबसे बड़ा मोबाइल भुगतान Service प्लेटफॉर्म बन गया.
यह भी पढ़े - 1. Apple किस देश की कंपनी है और Apple का मालिक कौन है 2. Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है 3. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 4. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है 5. Micromax किस देश की कंपनी है और माइक्रोमैक्स का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Paytm किस देश की कंपनी है और Paytm का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Paytm भारत की एक कंपनी है
और Paytm के मालिक व फाउंडर Vijay Shekhar Sharma है इन्होंने अगस्त 2010 को Paytm की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन मे Paytm कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Paytm कहा कि कंपनी है और Paytm का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।