इस लेख में हम जानेंगे कि अपने Mobile / Computer से अपना Paytm Account Permanent कैसे Delete करे? आज भारत के अंदर कैशलेश लेनदेन का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसके कारण देश में डिजिटल लेनदेन के लिए Paytm, Phone pe और Google Pay जैसे एप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है।
हम सभी अपने मोबाइल पर Paytm एप्प की मदद से अपने मोबाइल के रीचार्ज से लेकर बिल भरने तक का काम करते है।
लेकिन काफी बार आप लोगो ने देखा होगा की इन एप्प में किसी Bug यां किसी अन्य कारण से हमारे account से पैसे कट जाते है, ऐसी स्थिति में हम जल्द से जल्द अपने Account को Delete करने की सोचते है।
लेकिन उस एप्प और टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी न होने की वजह से हम उस एप्प से अपने Account को Delete नही कर पाते है।
Paytm Account Permanent कैसे Delete करे?
यदि आपको कभी Paytm में भी ऐसी किसी परेशानी का सम्मान करना पड़े और आप अपना Paytm Account डिलीट करना चाहते हो तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना ताकि आप अपने Paytm खाते को Delete कर पाओ।
यहाँ हम आपको जो तरीका बताएंगे उसकी मदद से आप अपने Paytm Account को Permanent Delete कर सकते हो जिससे आपका Paytm Account पूरी तरह Delete हो जाएगा।
यह भी पढ़े - ● Whatsapp पर New Id कैसे बनाए ? ● Paytm Credit Card क्या है और कैसे मिलेगा ?
यदि आप अपने Paytm Account को Delete करना चाहते हो तो हमने इस लेख में Mobile व Computer दोनो से अपना Paytm Account डिलीट करने का तरीका बताया है।
Mobile से Paytm Account कैसे Delete करें ?
मोबाइल से Paytm Account को Delete करने के लिए आपके मोबाइल में Paytm App होना चाहिए और फिर Account को Permanent delete करने के लिए नीचे दिए Steps को Follow करिए।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करे।
- अब आपको सबसे ऊपर Menu का बटन (3 लाइन) दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- Menu बटन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे 24X7 Help & Support का Option मिलेगा उस पर क्लिक कर दे।
- अब आपको Choose a category you need help with के बाद View All Categories का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- इसको बाद आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमे Profile Settings का Option दिखाई देगा उसे Open कर लेना है।
- Profile Setings में आपको I want to Close/Delete My Account दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको एक नीले रंग का Message Us नाम का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक Form भरना होगा जिसमें आपको अपना Paytm नम्बर, अपने KYC Document की फ़ोटो आदि जानकारी डालनी होगी।
- फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप जिस Paytm Account को Delete करना चाहते हो वो नम्बर अभी चालू है या नही।
- अब यदि आपके Paytm Account में कुछ पैसे है तो आपसे पूछा जाएगा कि आप उन पैसों को किस बैंक खाते में भेजना चाहते हो।
- जिस बैंक एकाउंट में पैसे भेजना चाहते हो उस बैंक का नाम, एकाउंट नम्बर, IFSC Code और एकाउंट होल्डर का नाम डाले।
- अब अपने बैंक Account के कैंन्सेल चेक की फ़ोटो अपलोड करनी है।
- अब आपको 3 Check Box दिखाई देंगे उनको Check कर देना है और आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना Paytm Account क्यो Delete करना चाहते हो।
- कोई भी कारण बताने के बाद Submite Details के बटन पर क्लिक कर दे।
कुछ समय बाद आपके Paytm नम्बर पर Paytm की और से एक Message मिलेगा जिसमे आपको एक लिंक मिलेगी उस Link को Open करके आप अपने Paytm Account को Permanent Delete कर सकते हो
Computer / Laptop से Paytm Account को Delete कैसे करे ?
यदि आप अपने Computer / Laptop की मदद से अपने Paytm Account को Permanent Delete करना चाहते हो तो इस तरीके को follow कर सकते हो।
- सबसे पहले अपने लैपटॉप / कंप्यूटर में Paytm.com को Open करे और फिर अपने Account को Login करे।
- अब राइट साइड आपको आपके Paytm Account का User Name दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको एक 24/7 helps का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब My Account वाले Option पर Click करे।
- इसके बाद में आपको अपने Issue की Category चुनने को बोला जाएगा जिसमे I want to close/delete my account वाले Option को Select कर लेना है।
- फिर I don't use this Paytm account वाले Option पर क्लिक करके Message Us वाले Button पर क्लिक कर दे।
- अब आपको एक Form भरने के लिए बोला जाएगा, जिसमे Specify your problem में यह लिखना है कि में अपना Paytm Account Delete करना चाहता हु।
- उसके बाद अपनी Email id और Paytm नंबर डाल कर Submite Your Query बटन पर क्लिक कर दे।
Form को Submit करने के कुछ समय बाद ही आपको Paytm की तरफ से कोई Email या Call आयेगा, जिससे आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना Paytm Account क्यो Delete करना चाहते हो।
आप उन्हें कुछ भी कारण बता सकते हो फिर आपके Email व Mobile नम्बर पर मैसेज में एक Link आएगा, जिसे Open करके आप अपने Paytm Account को Parmenent Delete कर सकते हो।
Paytm Account को Delete करते समय किन बातों का ध्यान रखें
यदि आप कभी भी किसी कारणवंश अपने Paytm Account को Delete करना चाहते हो तो उससे पहले आपको इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- अपना Paytm Wallet जरूर check करे और उसमें जितने भी पैसे हो उन्हें अपने बैंक खाते में भेज दे।
- यदि आपका Paytm Bank Account तो उसे भी जरूर Check करे और अपने पैसों को किसी दूसरे बैंक खाते में भेज दे।
- आपने जिस Document से Paytm Kyc की है उसकी एक Photo आपके Device में होनी चाहिए।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Paytm Account Delete कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
यह भी पढ़े - ● Referral Code का मतलब क्या होता है ? ● Jio फ़ोन में movie download कैसे करे ? ● कोई भी New movie Download कैसे करे ? ● Mi के फोन को Hard Reset कैसे करे ?
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी Paytm Account को Permanent Delete करने का तरीका पता चल सके।
लेखक के बारे में - नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम पवन सिंह शेखावत है और में Hubby Digital वेबसाइट का Founder हु। यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों बारे में जानना चाहते हो तो हमारे ब्लॉग को Visit कर सकते हो, जहाँ हम आपको Online पैसे कमाने की Tips दी जाती है।
अपनी प्रतिक्रिया दें।