इस लेख में हम जानेंगे कि पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है 2021 में तो यदि आप भी जानना चाहते हो इस लेख को पूरा ज़रूर से पढ़ना. 1947 से पहले पाकिस्तान भारत का हिस्सा था लेकिन अगस्त 1947 को भारत से एक हिस्से को अलग करके एक नए देश का निर्माण किया गया, जिसे पाकिस्तान नाम दिया गया. भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद आज भी दोनो देशों के बीच कश्मीर विवाद चल रहा है. खैर आज हम यहाँ पाकिस्तान की कुल आबादी कितनी है इसके बारे में जानेंगे.

पाकिस्तान एक मुस्लिम देश है, इस देश मे मुंख्यतः इस्लाम, हिन्दू और ईसाई धर्म के लोग रहते है. यहाँ की लगभग 96% आबादी मुस्लिम है 1.85% हिन्दू और 1.6% आबादी ईसाई है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है और कराची देश का सबसे बड़ा नगर है. यहाँ की स्थानीय भाषा पंजाबी है जबकि देश की राष्ट्रीय भाषा उर्दू है. पाकिस्तान की मुद्रा पाकिस्तानी रुपया (PRK) है और पाकिस्तान का क्षेत्रफल 796,095 वर्ग किलोमीटर है.
पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है
वर्तमान समय में पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 22,34,79,174 (लगभग 22.3 करोड़) है. पाकिस्तान जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का छठा सबसे बड़ा देश है. यहाँ विश्व की लगभग 2.6% आबादी रहती है. पाकिस्तान में अंतिम बार जनगणना अगस्त 2017 में हुई थी उस समय पाकिस्तान की कुल आबादी 20,77,74,520 (लगभग 20.7 करोड़) थी. पाकिस्तान की जनसंख्या वृद्धि दर अधिक है, जिसके कारण भविष्य में यहाँ जनसंख्या तेजी से बढ़ेगी.
सन 1947 में जब पाकिस्तान भारत से अलग हुआ था तब इसकी कुल आबादी लगभग 4 करोड़ो थी, जो सन 1980 में बढ़कर 7 करोड़ हो गई थी. इसके बाद यहाँ की जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ने लगी कि साल 2000 में यहाँ की कुल जनसंख्या लगभग 13 करोड़ हो गई थी. जिस तरह से पाकिस्तान की जनसंख्या वृद्धि दर बढ़ रही है उस हिसाब से भविष्य में पाकिस्तान पांचवा स्थान पर आ जायेगा.
एक अनुमान के अनुसार पाकिस्तान की जनसंख्या साल 2030 तक लगभग 24 करोड़ पहुंच जाएगी. साल 2040 तक लगभग 27 करोड़ और साल 2050 तक यहाँ की कुल आबादी 30 करोड़ से पर चली जायेगी.
यह भी पढ़े - ● पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना है ● भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है और कहा है ● भारत के पड़ोसी देशों के नाम, उनकी राजधानी व मुद्रा ● भारत मे कुल कितने राज्य है उनके नाम
हम उम्मीद करते है कि अब आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान की कुल जनसंख्या कितनी है 2021 में. यदि अभी भी आपके मन मे इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो. आपको हमारा ये लेख कैसा लगा वो भी कमेंट करके ज़रूर बताए.
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ज़रूर से शेयर करे ताकि और लोगो को पाकिस्तान की कुल आबादी के बारे में पता चल सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।