आज इस लेख में हम जानेंगे कि पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना है यदि आप भी जानना चाहते हो कि पाकिस्तान का एरिया कितना है, तो इस लेख को पूरा ज़रूर से पढ़ना. पाकिस्तान पहले भारत का हिस्सा था लेकिन 1947 में भारत से एक हिस्से का विभाजन करके पाकिस्तान का निर्माण किया गया. आज भी भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के लिए विवाद चल रहा जिसके कारण आये दिनों सैनिकों व कश्मीर वासियो की मौत की खबर आती रहती है.
[link_ad]
वर्तमान समय मे पाकिस्तान की कुल आबादी लगभग 22 करोड़ है और यह एक मुस्लिम देश है. यहाँ की 96% आबादी मुस्लिम है और पंजाबी यहाँ की प्रसिद्ध स्थानीय भाषा है और उर्दू यहाँ की राष्ट्रीय भाषा है. जनसंख्या की दृष्टि से पाकिस्तान दुनिया का छठा सबसे बड़ा देश है यहाँ दुनिया की लगभग 2.6% आबादी निवास करती है. पाकिस्तानी रुपया यहाँ की मुद्रा है.
पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना है
वर्तमान समय मे पाकिस्तान का कुल एरिया लगभग 796,095 वर्ग किलोमीटर है. जो की ब्रिटेन और फ्रांस के सम्मान ही है. क्षेत्रफल की दृष्टि के विश्व मे 36 वें स्थान पर आता है. पाकिस्तान की अरब सागर के साथ लगभग 1046 किलोमीटर लंबी समुद्री सीमा रेखा लगती है. और 6,744 किलोमीटर लंबी ज़मीनी सीमा रेखा लगती है.
पाकिस्तान कि उत्तर-पश्चिम में 2430 कि. मी. लंबी सीमा रेखा अफ़ग़ानिस्तान के साथ लगती है. दक्षिण पूर्व में 909 कि. मी. ईरान के साथ, उत्तर-पूर्व में 512 कि. मी. चीन के साथ और पूर्व में 2912 कि. मी. भारत के साथ लगती है. पाकिस्तान का उतरी इलाक़ा पहाड़ी है जहाँ हिमालय पर्वतों के कई उच्च शिखर मौजूद है. इसके बीच से एक सकरा रास्ता गुजरता है जो खैबर पास के नाम से प्रसिद्ध है.
यह भी पढ़े - ● पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी है ● भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है और कहा है ● भारत के पड़ोसी देशों के नाम, उनकी राजधानी व मुद्रा ● भारत मे कुल कितने राज्य है उनके नाम
हम उम्मीद करते है कि अब आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान का क्षेत्रफल कितना है. यदि अभी भी आपके मन मे इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो. आपको हमारा ये लेख कैसा लगा वो भी कमेंट करके ज़रूर बताए.
[display_ad]
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर ज़रूर से शेयर करे ताकि और लोगो को पाकिस्तान का कुल एरिया कितना है इसके बारे में पता चल सके.