अगर आपको ऑनलाइन पढ़ाई करना हो या ऑनलाइन पढ़ाना इस पोस्ट मे मैं आपको ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे और अगर आप ऑनलाइन पढ़ा के पैसा कमाना चाहते है तो आप इसको पढ़ के ऑनलाइन टीचिंग करके कैसे पढ़ाई करे?
आज इंटरनेट का जमाना आ गया है और हर स्टूडेंट से लेकर टीचर तक इंटेनेट का मदद ले रहे है स्टूडेंट घर बैठे Online Class कर ले रहा है।

Online Teaching क्या है?
हम पढ़ने के लिए स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन, कोचिंग इत्यादि मे जाके टीचर से पढ़ते हैं या किसी एक्सपेर्ट से पढ़ाई करते है लेकिन online teaching मे ऐसा नहीं है आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे मोबाइल , कम्प्युटर के मदद से किसी भी टीचर से पढ़ सकते है।
online teaching के लिए अगर आपके पास Black board या Smart borad है तो आप और बढ़िया तरीके से स्टूडेंट को पढ़ा सकते है।
वही बात करे स्टूडेंट को तो उनको कम से कम Internet connection के साथ साथ एक mobile/pc होना जरूरी है जिसमे वो अपने टीचर को लाइव देख सकते है और उनसे पढ़ सके।
Online Teaching जॉब शुरू करे ?
online teaching करने के लिए सबसे पहले आपको खुद तैयार होना होगा जैसे आपको खुद मे सोचना पड़ेगा आप किस Subject मे तेज हो।
online teaching करने के लिए आपको भारत मे ढेर सारे site मिल जाएंगे जहां से आप online student को पढ़ा सकते है लेकिन मैं आपको Top 10 Online Teaching Website के बारे मे बताऊंगा जहां से आप घर बैठेपढ़ा सकते है या पढ़ सकते है।
10 बेस्ट साइट फॉर टीचिंग अँड स्टडि
- Youtube
- Khan Academy
- Coursera
- W3 Schools
- Ask IITians
- Apna Course
- Money Week
- Vedantu
- Byjus
- Tutor
1.Youtube
दोस्तो आप Youtube को केवल एक Video/Music के रूप मे use करते होंगे लेकिन आपको मैं बता दूँ की अगर आपको Online Teaching करना हैं तो आप Youtube को चुन सकते है। अब मैं ऐसा क्यू बोल रहा हूँ चलिये जानते है।
Youtube पर आप खुद से manage कर सकते है की आपको क्या पढ़ाना है और आप अपने हिसाब से टाइम टेबल सेट कर सकते है लेकिन वैबसाइट पर आपको पढ़ाने मे थोड़ा दिक्कत हो सकता है।
आपको एक Youtube चैनल बनाना है और उसके बाद अपने Subject को लेकर विडियो को बनाइये और बाद मे Live जाके भी पढ़ा सकते है।
2.Khan Academy
अब आपमे से बहुत सारे लोग Khan academy के बारे मे जानते भी होंगे की Khan Academy का काम क्या है। यह 2006 मे बना था और आज यहाँ पर लगभग 5 हजार प्रकार के topic है जिसको आप यहा पर पढ़ा सकते है।
Khan Academy पर आपको टीचिंग करने के लिए इनके साइट पर जाके इनके Programm को रजिस्टर करना पड़ता है और इसके बाद आप कुछ डिटेल्स की जानकारी देके यहा पर आपको online teaching कर सकते है।
Khan Academy पर teahing करने के लिए आपको 2 hour के लिए 5 हजार तक मिलते है एक दिन के लिए ये आपके subject पर निर्भर करता है।
इसे भी पढे- > BCA पूरा नाम और जानकारी > MCA पूरा नाम और जानकारी > Youtube से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
आप यहा पर ये सब Subject पढ़ा/पढ़ सकते है।
- Mathematics
- Science
- Computer Programming
- History
- Arts
- Economics
- Finance
- Physics
- Astronomy
3.Coursera
Coursera का काम भी khan academy जैसा ही है Coursera को 2012 मे बनाया गया था इसका भी उद्देस्य था की घर बैठे student पढ़ाई कर सके। आपको भी यहा पर बहुत सारे Subject मिल जाते है पढ़ाने और पढ़ने को।
- Arts and Humanities
- Business
- Social Sciences
- Language Learning
- Computer Science
- Data Science
- Life Sciences
- Math and Logic
- Physical Science and Engineering
4.W3 School
W3 School जो online teahing वैबसाइट है ये बहुत पुराण वैबसाइट हैं जहां से आप Programming Languages को सीख सकते है और सीखा भी सकते है। इसे 1998 मे बनाया गया था और इसका भी उद्देस था online घर बैठे Coding सीखना।
- PHP
- HTML
- CSS
- SQL
- JavaScript
- Bootstrap
- ASP
5.Ask IITIAN
Ask IITIAN एक special वैबसाइट हैं जहां से आप IIT, NEET के लिए special पढ़ाई कर सकते है। अगर आप इस फील्ड मे knowledge है तो आप इसमे पढ़ा सकते है। इसे 2007 मे काम के लिए बनाया गया था।
- IIT JEE
- Medical
- Engineering
Online घर बैठे पैसा कमाने के 20 तरीके।
6.Apna Course
Apna Course एक ऑनलाइन teaching वैबसाइट है जहां से आप best Teacher के द्वारा घर बैठे पढ़ाई कर सकते है। आप भी यहा पढ़ा सकते हैं अगर आपको इन subject मे बहुत अच्छा जानकारी हैं तो आप कोशिश कीजिये।
- banking
- finance
- Project management
- IT and Security
- Law
- Sales and Marketing
- Languages [ french, english, spainish..etc]
- Personal Devlopment
7.Money Week
MoneyWeek एक online education site है जहां से आप online banking, tax, finance के बारे मे पढ़ सकते है और अगर आप teaching करना चाहते है और आपका ये सब जानकारी मजबूत है तो आप यहा पर पढ़ा भी सकते है।
- Financial crime
- Bonds
- Trading & investments
- Personal finance
- Central Ban
- Derivatives
- Financial crime
- Tax
8.Vedantu
Vedantu एक Indian ऑनलाइन learning वैबसाइट जिसको 4 दोस्त जो की खुद IIT से पास हुए है उन लोगो ने इसे 2011 स्टार्ट किया था।
Vamsi Krishna Founder & CEO of Vedantu, Saurabh Saxena Co-Founder and Academic Head, Pulkit Jain Co-Founder & Manager, Anand Prakash Co-Founder.
- Physics, Chemistry, Biology
- Hindi, English, Mathematics, Sanskrit, German, French
- Environmental Science
- Computer Science
- Social Science
- Test preparation courses for IIT
9.Byju's
Byju's छठी से बारहवीं क्लास के बच्चों के लिए प्रोग्राम चलाती है जिसमे की यहा पर student को शुरू से ही तैयार कर रही है Byjus का advertise करते हुए आपने tv पर शाहरुख खान को देखा होगा जिसमे वे Byju's के apps के बारे मे बताते है।
- IIT
- NIIT
- NEET
- CAT
- IAS
10.Tutor
Tutor को 1998 मे बनाया गया था और ये हमारे top 10 online teaching website के लिस्ट मे सबसे नीचे आता हैं लेकिन ये आपके लिए best हो सकता है। यहा पर आप पढ़ा सकते है।
- AP Support
- Social Studies
- Science
- Math
- English
हम उम्मीद करते है कि अब आपको हमारा ये लेख Online Teaching से पैसे कैसे कमाए जरूर से पसन्द आया होगा। यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमाने बारे में पता चल सके।
sir apane very nice blog likha sir very nice blog very useful