पिछले कुछ सालों से online business में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी घर बैठेकर online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको online पैसे कमाने के तरीको के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है, जिसकी मदद से आप बिना कोई investment किये ही महीने के 10 हज़ार से लेकर लाखो रुपये कमा सकते हो।
भारत मे धीरे धीरे बेरोजगारी बढ़ रही है ओर आने वाले समय मे यह ओर भी ज़्यादा देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर आप भी बेरोजगार हो, तो आपको सरकारी जॉब और प्राइवेट जॉब के भरोसे नही रहना चाहिए, क्योंकि internet पर ऐसे हज़ारो तरीके है ,जिनकी मदद से आप बहूत कम समय मे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

दुनिया मे अच्छी ज़िन्दगी जीने के लिए हमे पैसो की जरूरत पड़ती है। अगर इंसान के पास पैसा है, तो वह मुसीबत के समय मे भी अच्छी ज़िन्दगी गुज़ार सकता है। इसलिए अगर आप भी अपने भविष्य को secure करना चाहते है, तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से पैसे कमा सकते है क्योंकि इसमें आपको online paisa kamane ke tarika के बारे में अच्छे से समझाया गया है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीको के बारे जानकारी - online paisa kamane ke tarike
इंटरनेट पर आपको पैसे कमाने के लिए बहूत सारे तरीको के बारे में जानकारी मिल जाएगी, लेकिन उनमें से ज़्यादातर तरीके काम नही करते है। कभी कभी तो हम महीने भर मेहनत करते है और उसके बाद कंपनियां पैसा लेकर भाग जाती है। इसलिए आज हम उन सभी तरीको के बारे में बताएंगे जिससे आपको online काम करने के बदले अच्छे खासे पैसे मिल।
1. ब्लॉगर बनकर पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी - blogger bankar paise kamane ke tarike
ऑनलाइन दुनिया मे पैसे कमाने के लिए सबसे ऊपर blogging का नाम आता है। क्योंकि इस बिज़नेस को आप एक हज़ार रुपये से शुरू करके महीने के लाखों रुपये कमा सकते है।
इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है, की अमित अग्रवाल ने blogging के लिए google company की जॉब छोड़ दी थी ओर आज भारत के सबसे बड़े blogger के नाम से जाने जाते है।
एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास उस विषय के बारे में पूरी जानकारी होंना जरूरी है, जिस विषय मे आप ब्लॉगिंग करना चाहते है। उदहारण के लिए मान लेते है कि आपने tally account ओर rscit का कोर्स किया है, और आप इस विषय मे होशियार हो। तो आप अपनी एक वेबसाइट बनाकर उसमे टैली ओर rscit के बारे में लोगो को जानकारी मुहैया करवा सकते है। इसके बाद आप अपनी साइट पर गूगल एडसेंस का एकाउंट अप्रूवल करवाकर पैसा कमा सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉगर क्या है। तो में आपको बताना चाहता हु, की जो व्यक्ति व्यक्ति वेबसाइट बनाकर उसपर जानकारी शेयर करता है, उसको ब्लॉगर कहते है।
यहां में आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड सभी इनफार्मेशन के लिंक शेयर कर रहा हु, जिसको पढ़कर आप भी ब्लॉगिंग सिख सकते है ओर online paisa kamane ke tarike के बारे में जान सकते है।
*Blogging क्या है ओर इससे पैसे कैसे कमाए
2. Fiverr.com से पैसे कमाना के तरीकों के बारे में जानकारी - fiverr se paise kamane ka tarika
अगर आप एक बेरोजगार व्यक्ति या स्टूडेंट है ,तो इस वेबसाइट से रोजाना 400 से 500 रुपये आसानी से कमा सकते है। इस पर आपकी रेटिंग जितनी ज्यादा होती है, उतना ही आपको काम मिलने का चांस होता है। हालांकि सुरुआत में आपको डील प्राप्त करने में समस्याओ का सामना करना पड़ेगा। लेकिन जब आपकी रेटिंग अच्छी हो जाएगी तो आपको रोजाना काम मिलना सुरु हो जाएगा और आप रोजाना 500 रुपये आसानी से कमा सकते है ।
Fiverr पर काम प्राप्त करने के लिए आपके पास स्किल का होना जरूरी है। इस पर आपको डिजिटल मार्केटिंग, content writing, फ़ोटो एडिटर, वेबसाइट dovelopment, वीडियो एडिटर आदि का काम बहूत आसानी से मिल जाएगा। इसलिए आपको fivrr से पैसे कमाने के लिए कम से कम एक विषय के बारे में अच्छे से ज्ञान होना जरूरी है।
इसके लिए आपको fiverr पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और अपनी रेटिंग को बढ़ानी होगी। आपकी रेटिंग जितनी अच्छी होगी उतना ही लोगो का आप पर ट्रस्ट बढेगा ओर आपको अधिक मुनाफा प्राप्त होगा।
*fiverr क्या है। fiverr से पैसे कैसे कमाए।
3. लेखक बनकर पैसे कैसे कमाए - content writing se paise kamane ke tarike
जैसे जैसे भारत डिजिटल हो रहा है, तो ऐसे में न्यूज़ वेबसाइट से लेकर फाइनेंस कंपनियों और ब्लॉगिंग के सभी छेत्रो में कंटेंट की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपकी कंटेंट लिखने में रुचि है, तो आप एक राइटर बन सकते है और ghar baithe online paise kama sakte hai ।
इसमे आपको दूसरे लोगो की वेबसाइट ओर ब्लॉग्स के लिए पोस्ट्स लिखने होते है। लेकिन किसी भी विषय पर पोस्ट लिखने से पहले आपको उस विषय के बारे में गूगल फेसबुक यूट्यूब आदि से ज्ञान प्राप्त करना होता है क्योंकि एक अच्छा लेख लिखने के लिए हमे लेख के विषय मे पूरा ज्ञान होना जरूरी है। इसलिए मार्किट में अपनी वैल्यू बनाये रखने के लिए आपको उच्च क्वालिटी के artical लिखने होते है।
आप रोजाना घर बैठ 2 से 3 घंटे काम करके 500 से 700 रुपये आसानी से कमा सकते है। content writing का काम प्राप्त करने के लिए आप फेसबुक पर ग्रुप जॉइन कर सकते है ओर आसानी से काम प्राप्त कर सकते है।
*content राइटर कैसे बने और इससे पैसे कमाने के आसान तरीके
4. Affiliate मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
अगर आप अमेज़ॉन फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट सेल करवा सकते है, तो आपको इसके बदले में अच्छा खासा commission मिल सकता है।
affiliate marketing करने के लिए आप किसी भी company को join कर सकते है। इंडिया में अमूमन सभी कंपनियां affiliate प्रोग्राम को रन करती है। इसमे आप अपनी मनपसंद से किसी भी कंपनी का affiliate प्रोग्राम को जॉइन कर सकते है ओर पैसा कमा सकते है जिससे आपको online paise kamane ke tarike को सर्च नही करना पड़ेगा।
Affiliate marketing में आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन दिया जाता है । अगर आपने कोई 10 हज़ार रुपये का मोबाइल फ़ोन सेल करवाया है , तो आपको 2500 रुपये से लेकर 3000 हज़ार रुपये तक का कमीशन मिल सकता है।
ज़्यादातर प्रोडक्ट में 10 % से 20% तक कमीशन मिलता है, लेकिन मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर की सेल्लिंग करवाने पर आपको अधिकतम 40% तक कमीशन मिल सकता है।
वर्तमान समय मे affiliate मार्केटिंग को गूगल एडसेंस से ज़्यादा महत्व दिया जा रहा है, क्योंकि इसमें कम समय मे ही आप अधिकतम मुनाफा कमा सकते है। affilite मार्केटिंग के बारे ज़्यादा जानकारी के लिए हमारी साइट की अन्य पोस्ट्स पढ़े।
*affiliate से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी
5. Online पढ़ाकर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी - online teaching se paise kamane ke tarike
वर्तमान समय मे ऑनलाइन टीचिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। कंप्यूटर कोर्स से लेकर सरकारी नोकरी की तैयारी भी ऑनलाइन करवाई जाने लगी है। अगर आपको किसी विषय मे ज्ञान है, तो आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन टीचिंग करवा सकते है ओर घर बैठे पैसे भी कमा सकते है।
ऑनलाइन पढ़ाने का सबसे बड़ा फायदा यह है, की आपको इसमे किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नही करना पड़ता है। क्योंकि अगर आप offline टीचिंग करवाएंगे तो आपको महीने के 30 से 50 हज़ार का खर्चा करना पड़ता है। लेकिन ऑनलाइन टीचिंग को मात्र एक वेबसाइट ओर यूट्यूब चैनल की सहायता से सुरु किया जा सकता है।
आप अपनी वेबसाइट बनाकर अपना कोर्स भी सेल कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन market में अच्छी पकड़ बनानी होगी जिससे कि आपका कोर्स ज़्यादा से ज़्यादा सेल हो सके ।
*online टीचिंग से पैसे कैसे कमाए
6. Youtube से online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी
शायद इसके बारे में आपको ज़्यादा बताने की जरूरत नही है, क्योंकि आप हर रोज video देखने के लिए youtube चलाते है। अगर आपको भी वीडियो बनाना अच्छा लगता है, तो आप भी अपना youtube चैनल ओपन कर सकते है।
आपको रोजाना अपने चैनल पर video अपलोड करना होता है, जिससे कि आपको जल्दी से जल्दी इनकम प्राप्त हो सके।
Youtube चैनल मोनेटाइज करवाने के लिए आपको एक हज़ार सब्सक्राइबर ओर चार हज़ार घंटे का watch time की जरूरत होती है। इसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज कर दिया जाता है और आपकी इनकम सुरु हो जाती है।
*youtube से paise कमाने के आसान तरीके
नोट - ब्लॉगिंग ओर यूट्यूब ( वेबसाइट )से पैसे कमाने के लिए गूगल एडसेंस का सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है, की एडसेंस गूगल कंपनी का product है, ओर गूगल दुनिया की नंबर 1 trusted कंपनी है। वही अन्य ads नेटवर्को के मुकाबले एडसेंस से हमे ज़्यादा इनकम प्राप्त होती है।
निष्कर्ष - इस पोस्ट में हमने आपको online paisa kamane ke tarike के बारे में बताया है। जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है। लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको संयम रखना बहूत जरूरी है, क्योंकि आपको गूगल एडसेंस से पहला पेमेंट लेने में 5 से 6 महीनों का समय लग सकता है।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी internet se paise kamane ke tarike के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।